CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

आनंद सर की पाठशाला : दूसरा दिन :ओपनिंग की डगर

by निकलेश जैन - 19/03/2017

कहते है किसी भी कार्य की शुरुआत अगर अच्छी हो तो आप आधी सफलता तो पा ही लेते है , ठीक इसी तरह शतरंज में भी अगर आप अच्छी ओपेनिंग करने में कामयाब रहते है तो आप एक अच्छे खिलाड़ी बनने की तरफ आगे बढ़ जाते है खैर जब पाँच बार के विश्व चैम्पियन आपको ओपेंनिंग की तैयारी कैसे करना है यह सिखाये तो समझ लीजिये उनका कहा हर एक शब्द आपके दिमाग में जाकर जैसे हमेशा के लिए अमिट हो जाता है । चेन्नई में चल रही सर आनंद की क्लास में आज ओपेनिंग का दिन था , आनंद नें ना सिर्फ यह बताया की कैसे आप कैसे ओपेनिंग की तैयारी करे बल्कि बच्चो के सवालो के भी जबाब दिये ,उन्होने कंप्यूटर के इस्तेमाल को आज की जरूरत बताया तो यह भी बताया की विरोधी के गलती करने पर आपको क्या करना चाहिए । देखे आनंद सर की क्लास में क्या रहा दूसरे दिन का नजारा !



17 से 19 मार्च तक आनंद प्रतिदिन बच्चो को 4 घंटे प्रशिक्षण दें रहे है यह पहली बार है की आनंद बच्चो को प्रशिक्षण दे रहे है 

होटल पार्क हयात ,चेन्नई 

यह कार्यक्रम वेल्लामल स्कूल चेन्नई और गोल्डन गूस अकादमी के सयुंक्त तत्वाधान में हो रहा है चेसबेस इंडिया इस आयोजन का टेक्नॉलॉजी पार्टनर है .

पहले दिन एंड गेम के गुर सीखने के बाद दूसरा दिन बच्चो के लिए भी बेहद उत्साह भरा था सुबह 9.30 बजे ही इंटरनेशनल मास्टर सर्वानन नें  बच्चो के सामने  दूसरे दिन के कार्यक्रम की योजना सामने रखी जो थी ओपेनिंग की तैयारी और  ओपेनिंग ट्रेप 

इंटरनेशनल मास्टर सर्वानन बच्चो को दिन की शुभकामनाए और जानकारी बताते हुए 

जैसा की आपको पहले भी बताया की बच्चो को दो ग्रुप में बांटा गया है पहले वर्ग अडवांस गुप में 1500 रेटिंग से लेकर  इंटरनेशनल मास्टर तक और  दूसरे वर्ग इंटर मिडिएट में  1500 के नीचे के खिलाड़ियों को रखा गया है । आज शुरुआती आधे घंटे तक अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर वी सर्वानान नें इंटर मिडिएट वर्ग को संबोधित किया । 

शुरुआत बिलकुल ओपेनिंग की नीव से हुई मसलन सेंटर पर नियंत्रण , मोहरो का समय से तेजी से बाहर निकलना ,किसी मोहरे को दोबारा ना चलना ,ज्यादा प्यादो को ना चलना ,एक ही मोहरे को बार बार ना चलना आदि । 

सर्वनान का ओपेनिंग का ज्ञान बच्चो के लिए काफी ज्ञानवर्धक रहा 

 

उसके बाद उन्होने बताया की बच्चो को  1.e4 के विरुद्ध 1..e5, c5, e6 or c6 खेलकर शुरुआत करनी चाहिए और बाकी अन्य ओपेनिंग से थोड़ा बचना चाहिए जब तक की उनकी खेल की समझ और बेहतर नहीं हो जाती और कुछ इसी तरह की बात उन्होने 1.d4 के लिए भी कही 

जब की कुछ सवाल पूछे जाते तो जबाब देने कुछ यूं हाथ उठते और किसी एक को चुनना हमेशा की तरह आसान नहीं होता 

करीब 10 बजे आनंद आ गए और फिर इसके बाद ग्रुप को दो भागो में बाँट दिया गया 

जानते है आनंद नें कौन सी ओपेनिंग से शुरुआत की .... गुर्न्फील्ड ओपेंनिंग 

इसके बाद क्वीन गेंबिट डिकलाइन ,निमजो ,बोगो,केटलन पर उन्होने बात की फिर कुछ बाते 1.d4, c4 और  Nf3 पर भी हुई . उन्होने ये भी बताया की वो कैसे कार्लसन ,नकामुरा और अन्य बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी तैयारी करते है साथ ही कैसे वो इन ओपेनिंग के नोट्स तैयार करते है

बाद में उन्होने ये भी बताया की किस तरह ओपेनिंग के साइड लाइन को खिलाड़ी चुनते है और उनका इस्तेमाल करते है , कभी कभी कुछ वेरिएसन से कैसे बचते है और अपनी पसंद की स्थिति हासिल करने के लिए क्या करते है , साथ ही साथ कैसे चालों को आगे पीछे करके भी कैसे ओपेनिंग खेलने की कोशिश की जाती है , कभी कैस मोहरो की अद्ल बदली भी सहायक होती है कुल मिलाकर उन्होने बताया की ओपेनिंग की तैयारी और चालाकी ही आपके विरोधी को चौंकाती है और मैच में बढ़त दिलाती है 

पाँच बार के विश्व चैम्पियन से सीखना  अनुभव जैसे हर शब्द दिमाग में पत्थर की  लकीर बन के अंकित हो रहा हो !

आनंद नें बच्चो को सुझाव दिया की वो खास ओपेनिंग के लिए कुछ खिलाड़ियों के खेल को देखे जैसे एमएलवी नजडोर्फ के लिए ,आनंद ने ये भी बताया की कैसे शार्प ओपेनिंग को शीर्ष स्तर पर ज्यादा नहीं खेला जाता है क्यूंकी कुछ समय देखने के बाद वे लगभग बराबर नजर आती है और उन्होने कहा की ओपेनिंग को लगातार बदलना भी जरूरी है जैसे नकामुरा ,इवांचुक जैस खिलाड़ी करते है । उन्होने कहा की आपको हर तरह पोजिसन खेलना आना चाहिए । हालांकि आनंद नें माना की अब उनके लिए किंग्स इंडियन सीखना संभव नहीं है अंत में आनंद नें कहा की आज के समय ओपेनिंग पूरी तरह कंप्यूटर के इस्तेमाल से बेहद लचीली हो चुकी है । 

शायद भविष्य का विश्व चैम्पियन सीखने में व्यस्त है 
आयोजको नें शानदार इंतजाम किए है जो किसी भी ऐसे आयोजन में बेहद जरूरी है 

 

 आनंद से एक बच्चे नें सवाल पूछा की जब आपका विरोधी ओपनिंग में कोई गलती कर दे तो क्या करना चाहिए तो आनंद नें जबाब दिया की 

"इसी समय आपको और ज्यादा ध्यान से खेल के स्थिति का फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए ना की आप उम्मीद करे की आप अपने आप ही जीत जाएंगे "

 

 

खैर खेल के अलावा आनंद से मिलने उनके साथ सेल्फी लेने उनके ऑटोग्राफ लेने की होड भी बच्चो में लगी हुई थी खैर आयोजको ने सभी को भरोषा दिलाया की इसके लिए वो अलग से इंतजाम करेंगे 

खैर चेसबेस इंडिया के रिपोर्टर नितिन पायी अपने आपको नहीं रोक सके !
आदित्य चेसबेस इंडिया के लिए आयोजन को कवर कर रहे है वे मद्रास में आईआईटी के छात्र है । 
पंजाब केशरी में प्रकाशित मेरा आज का लेख !!
आपका दोस्त 
निकलेश जैन 

 




Contact Us