chessbase india logo

टाटा स्टील : हरिकृष्णा और अधिबन के मैच का सीधा प्रसारण

by चेसबेस इंडिया - 14/01/2017

टाटा स्टील 2017 इस बार भारत के लिहाज से बेहद खास है क्यूंकी भारत के दो बेहद प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा और भास्करन अधिबन इसके मास्टर्स वर्ग में ज़ोर आजमाते नजर आएंगे । यह पहला मौका है जब विश्व के किसी नामी टूर्नामेंट में आनंद की अनुपस्थिति में दो अन्य खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है । इस पेज में आप टाटा स्टील के विज्क आन ज़ी में चल रहे इस टूर्नामेंट के खेल का सीधा प्रसारण देख पाएंगे जरूरत पड़ने पर आप गेम लिस्ट से कार्लसन या अन्य दिग्गज खिलाड़ियों का मैच भी चुन कर देख सकते है । 

हरिकृष्णा और अधिबन के टाटा स्टील से मैच का सीधा प्रसारण 

आप  "Game list"  मे से अपनी पसंद का मैच चुन सकते है 


Contact Us