chessbase india logo

ताल मेमोरियल - आनंद , रैपिड तो कर्याकिन ब्लिट्ज़ चैम्पियन

by Niklesh Jain - 07/03/2018

उनका प्रदर्शन लगातार दुनिया भर के शतरंज प्रशंसको को चौंका रहा है ,ठीक तभी जब विशेषज्ञ संभावना व्यक्त करने लगते है की अब शायद उनमें वह बात नहीं रही तो वह कभी दुनिया भर के युवाओं यहाँ तक के विश्व चैम्पियन की मौजूदगी में विश्व रैपिड चैम्पियन बनकर तो कभी ताल मेमोरियल जैसे कठिन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में 1 अंक के अंतर से खिताब हासिल कर यह साबित कर देते है की उम्र महज उनके लिए एक नंबर है और उनमें अभी भी काफी शतरंज बाकी है ।आप समझ ही गए होंगे की मैं बात कर रहा हूँ पाँच बार के क्लासिकल विश्व चैम्पियन विश्वानाथन आनंद की जिन्होने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का नाम एक बार फिर विश्व शतरंज के शीर्ष में कायम रखा है । मॉस्को में हुए पूर्व विश्व चैम्पियन मिखाइल ताल की याद में आयोजित स्पर्धा में आनंद नें रैपिड तो कर्याकिन नें ब्लिट्ज़ के खिताब अपने नाम किए ।  

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) भारतीय ग्रांड मास्टर और वर्तमान विश्व रैपिड शतरंज विजेता विश्वनाथन आनंद नें पूर्व विश्व चैम्पियन नें 11वे ताल मेमोरियल रैपिड शतरंज स्पर्धा  का खिताब बेहद ही शानदार अंदाज में अपने नाम कर लिया । 48 वर्षीय आनंद के युवाओं के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन सभी को हैरान कर रहा है और खुद आनंद नें भी माना की उन्हे विश्व रैपिड खिताब के साथ साथ इस खिताब की भी कोई उम्मीद नहीं थी वह तो बस अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे है । 

 

प्रतियोगिता में विश्व के चुनिन्दा 10 खिलाड़ियों नें आपस में राउंड रॉबिन पद्धिती से आपस में मुक़ाबले खेले । उन्होने कुल 9 राउंड में से 6 अंक बनाए और दूसरे स्थान पर रहे अजरबैजान के ममेद्यारोव से वह 1 अंक आगे रहे ।

आनंद की इस जीत में कुल 4 ड्रॉ और 4 जीत नें योगदान दिया जबकि एक मैच वह दूसरे स्थान पर रहे ममेद्यारोव से पराजित हुए । उन्होने  अमेरिकन दिग्गज नाकामुरा , रूस के इयान नेपोमनियची और एलेक्जेंडर ग्रीशचुक और डेनियल डुबोव को पराजित  किया । 

अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक के खिलाफ उनकी जीत बेहद शानदार रही 

 

 


अंतिम परिणाम कुछ इस प्रकार रहे  6 अंक के साथ आनंद पहले , 5 अंक के साथ ममेद्यारोव ( अजरबैजान )  ,सेरगी कर्याकिन ( रूस ), हिकारु नाकामुरा  (अमेरिका ) टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे तीसरे और चौंथे स्थान पर रहे , 4.5 अंक के साथ बोरिस गेल्फेंड ( इज़राइल ) और अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक ( रूस ) पांचवे और छठे स्थान पर , 4 अंको के साथ रूस के डेनियल डुबोव और व्लादिमीर क्रामनिक सातवे और आठवे स्थान पर ,और 3.5 अंको के साथ रूस के पीटर स्वीडलर और इयान नेपोमनियची नौवें और दसवे स्थान पर रहे । 

मद्रास टाइगर के नाम से प्रसिद्ध ,विश्वानाथन आनंद से चेसबेस इंडिया नें बातचीत की 

ब्लिट्ज शतरंज 

ब्लिट्ज़ में रूस के कर्याकिन सबसे बेहतर खिलाड़ी रहे और 10.5/13 अंक बनाते हुए खिताब अपने नाम किया । अमेरिका के हिकारु नाकामुरा 8.5 अंक के साथ दूसरे और रूस के ही इयान नेपोमनियची 7.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे जबकि आनंद 6 अंक के साथ नौवे स्थान पर रहे । 

Final standings

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
13
14
TBPerf.
1
GM
2868
10.0
13
62.75
2969
2
GM
2842
8.5
13
52.25
2870
3
GM
2768
7.5
13
42.25
2823
4
GM
2697
7.0
13
44.00
2800
5
GM
2784
7.0
13
43.75
2794
6
GM
2846
7.0
13
41.00
2789
7
GM
2767
6.5
13
41.25
2766
8
GM
2712
6.5
13
38.75
2770
9
GM
2801
6.0
13
38.00
2734
10
GM
2793
6.0
13
34.50
2735
11
GM
2724
5.0
13
33.75
2682
12
GM
2714
5.0
13
32.50
2683
13
GM
2665
5.0
13
32.00
2687
14
GM
2745
4.0
13
23.25
2627