chessbase india logo

ग्रांड चैस टूर - आनंद नें खेला नाकामुरा से ड्रॉ

by निकलेश जैन - 03/08/2017

सेंट लुईस , अमेरिका । भारत के ग्रांड मास्टर और पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें ग्रांड चेस टूर के एक हिस्से सिंकफील्ड कप के पहले मैच में अमेरिका के नाकामुरा से ड्रॉ खेलकर अपने अभियान की शुरुआत की है । विश्व कप के पहले हो रहा यह क्लासिकल शतरंज का यह आयोजन आनंद के लिए तैयारी का एक अच्छा मौका है और उम्मीद है वह इसे जरूर इस्तेमाल करेंगे । खैर पहले राउंड मे ही टूर्नामेंट परिणामो से भरपूर रहा वेसली सो को पहले ही राउंड मे एमएलवी नें हार का स्वाद चखाया तो अर्नोनियन नें शानदार जीत के साथ अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा । कर्जाकिन ने भी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की । कार्लसन हमेशा की तरह पहले राउंड में ड्रॉ खेलते नजर आए । पढे यह लेख 

आनंद के लिए यह विश्व कप की तैयारी के लिए एक अच्छा अवसर होगा ! और यह बात वह बेहतर जानते है !
किंग पान ओपनिंग के राय लोपेज वेरिएसन में हुए इस मुक़ाबले में दोनों ही खिलाड़ी संतुलित खेले और आनंद के मोहरो की अच्छी स्थिति नें ...
.....अमेरिकन स्टार नाकामुरा को कोई हमला करने का मौका नहीं दिया और बाजी में कोई भी प्रगति ना देख दोनों खिलाड़ी 30 चालो के बाद ड्रॉ पर सहमत हो गए । 
[Event "5th Sinquefield Cup 2017 GCT"]
[Site "Saint Louis"]
[Date "2017.08.02"]
[Round "1"]
[White "Anand, Viswanathan"]
[Black "Nakamura, Hikaru"]
[Result "1/2-1/2"]
[ECO "C65"]
[WhiteElo "2783"]
[BlackElo "2792"]
[Annotator "ChessBase"]
[PlyCount "60"]
[EventDate "2017.??.??"]

1. e4 {0} e5 {30} 2. Nf3 {30} Nc6 {30} 3. Bb5 {30} Nf6 {30} 4. d3 {30} Bc5 {30}
5. c3 {30} O-O {30} 6. Bg5 {30} h6 {47} 7. Bh4 {52} Re8 {30} 8. Nbd2 {425} Be7
{31} 9. Bg3 {95} d6 {30} 10. h3 {225} a6 {366} 11. Ba4 {30} b5 {30} 12. Bc2 {39
} Bb7 {151} 13. O-O {68} Bf8 {216} 14. Nh2 {786} d5 {1115} 15. exd5 {451} Qxd5
{185} 16. Nhf3 {323} Qd7 {700} 17. Re1 {163} Bd6 {30} 18. Re2 {181} Rad8 {650}
19. Qf1 {379} Nh5 {434} 20. Bh2 {280} Re7 {30} 21. Rae1 {317} Rde8 {30} 22. g4
{371} Nf6 {479} 23. Ne4 {206} Nxe4 {167} 24. dxe4 {30} Qe6 {77} 25. Bb3 {351}
Qf6 {30} 26. Qg2 {80} Na5 {50} 27. Bc2 {30} Nc4 {40} 28. Bb3 {36} Na5 {30} 29.
Bc2 {30} Nc4 {30} 30. Bb3 {30} Na5 {30} 1/2-1/2

पहले राउंड में वैसे तीन परिणाम आए और उस पर सबसे पहले एमएल लाग्रेव की अमेरिकन नंबर एक वेसली सो पर जीत खास रही । 
    विश्व नंबर तीन वेसली को इस हार से रैंकिंग में पीछे जाने का खतरा भी बढ़ गया है क्यूंकी विश्व नंबर 4 .....
......अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें रूस के इयान नेपोनियाची को पराजित करते हुए अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की है और विश्व रैंकिंग में उनके और सो के बीच बस अब 1.4 अंको का फासला रह गया है । एक और जीत में रूस के सेरजी कर्जाकिन नें हमवतन  पीटर स्वीडर को पराजित किया । 
     विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और अमेरिका के फेबियानों कारूआना  के बीच मुक़ाबला बराबरी पर छूटा । 

 

अमेरिका के फेबियानों कारूआना

कार्लसन पर भी उनकी रेटिंग को बढ़ाने का दबाव होगा ! देखते है वह कैसे खेलते है !

 

 


Contact Us