chessbase india logo

छोटा बच्चा जान के ना कोई आँख दिखाना रे !!समझे ना !!

by निकलेश जैन - 10/10/2016

जब मैं 11 साल का था एक सामान्य बच्चे की तरह उछल कूद करना ,किसी ओर के घर जाके टीवी देखना मेरा मुख्य शौक था तभी मैंने एक फिल्म देखी थी नाम था मासूम !! उसमें देखा एक गीत मुझे बहुत पसंद था कल रात 11 वर्ष के दुनिया के सबसे युवा इंटरनेशनल मास्टर और सबसे खास- एक भारतीय प्रग्गानंधा का खेल देखकर और फिर आईएम सागर शाह का लेख पढ़कर मुझे वही गाना अनायास ही बार बार याद आ रहा है..छोटा बच्चा जान के ना कोई आँख दिखाना रे ,अक्ल का कच्चा जान के हमको ना समझाना रे.. भारत में हमेशा से प्रतिभाए मौजूद रही है और जरूरत रहती है पारखी नजरों की जो उन्हे सामने ला सके । आरबी रमेश भारतीय शतरंज के लिए एक वरदान की तरह है जो एक के बाद एक शानदार खिलाड़ी इस देश को दे रहे है । वाकई प्रग्गानंधा आपके भोलेपन , आपकी निडरता और ज्ञान देखकर एक बात बिलकुल साफ है आने वाला समय एक बार फिर भारत में बने इस खेल में भारतीयो के स्थान को और मजबूत करेगा ! आईएम सागर शाह के लेख से ही हिन्दी में इसे लिख रहा हूँ ..पढे इसे  !!

जरा सोचिए आपकी उम्र महज 11 साल है और आपका मुक़ाबला आपसे  200 रेटिंग ज्यादा खिलाड़ी से है जो एक ग्रांड मास्टर है और उसकी रेटिंग  2645 है और वो साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े खिलाड़ी है !! अरे डरिए मत हम आपको टाइम मशीन से पीछे ले जाकर मैच नहीं खिला रहे ,हम तो बस अंदाजा लगाने कह रहे है नन्हें (पर बेहद परिपक्व खिलाड़ी ) प्रग्गानंधा के कल के मैच की स्थिति का जिसपे उन्होने यादगार जीत दर्ज की !!

आइल ऑफ मेन टूर्नामेंट में कल वो खेल रहे थे ग्रांड मास्टर अलेक्स बचमान  से 

जब आप किसी को कमजोर समझते है उसी पल आप सामने वाले से खुद को कमजोर बना देते है । अनुभवी अलेक्स ने वही किया जो कई बड़े खिलाड़ी छोटे खिलाड़ियों से खेलते वक्त करते है उन्हे थ्योरी से बाहर खिलाना चाहते है ताकि उनकी कम जानकारी का फाइदा उठा कर जीत दर्ज की जा सके 

 Nc3, Qd2, Bf4 के तरह के सेटअप में अगर काले मोहरो से सही तरीके से जबाब ना दे तो ही कोई परेशानी होती है ,पर अगर सही ढंग से जबाब दिया गया तो ?
प्रग्गानंधा जो कि खेल के पहले इस ओपेनिंग को नहीं देख पाये थे  शुरुआत से ही निडरता के साथ विपरीत तरफ किलेबंदी करते हुए हमलावर रुख में  आ गए थे । 

c5-c4 बहुत ही खेले जाने वाली चाल है और अगर सफ़ेद इसका जबाब ना दे तो यह खतरनाक हो सकती है पर अलेक्स नो तुरंत  ही सेंटर से  e4! चलते हुए सही जबाब दिया 

प्रग्गानंधा के मन में कोई संशय नहीं था और हमला करने की ठान चुके थे तो ऐसे में ..b5! तो आना ही था 

आप गलतियाँ यूं ही नहीं कर देते आपके उपर बना दबाव ये काम कर देता है प्रग्गानंधा का लगातार दबाव कम आया और अलेक्स 14.Na3 गलती कर बैठे  14...c3! चलने में कितना मजा आया होगा पूछिये मत 

ओहह अकेला सफ़ेद राजा और इतने सारे हमलवार काले मोहेरे ये तो नाइंसाफी है ,पर क्या गलती भी तो की थी !!

प्रग्गानंधा और अलेक्स के खेल का पूर्ण विश्लेषण आईएम सागर शाह के द्वारा (अँग्रेजी में )

[Event "chess.com IoM Masters"]
[Site "Douglas ENG"]
[Date "2016.10.09"]
[Round "9.21"]
[White "Bachmann, Axel"]
[Black "Praggnanandhaa, R."]
[Result "0-1"]
[ECO "A45"]
[WhiteElo "2645"]
[BlackElo "2442"]
[PlyCount "36"]
[EventDate "2016.10.01"]
{The last round has begun. 11-year-old Praggnanandhaa is up against a 2645
opponent.} 1. d4 Nf6 2. Bf4 g6 3. Nc3 {Axel realizes that playing non
theoretical chess can be good way to confuse the little boy. But the boy likes
to play non-theoretical chess. He doesn't like to remember reams of theory
like children his own age!} d5 4. Qd2 Bg7 5. Bh6 O-O 6. Bxg7 Kxg7 7. O-O-O {
Both sides have castled on opposite wings. It can be said that it is easier
for White to attack as he already has the hook on g6 ad can begin with h4-h5.
But let's learn from Praggnanandhaa on the art of how to attack.} c5 $1 {
No pretensions! There is no time to waste!} 8. e3 (8. dxc5 Qa5 9. Kb1 Nc6 10.
Nxd5 $2 Qxd2 11. Rxd2 Ne4 $19) 8... Nc6 9. f3 c4 $5 {In the French Defence,
White does well to take dxc5 before going for 0-0-0. Here too it seemed
logical that White should have taken on c5. Once c4 is played b5-b4 becomes a
natural threat. Bachmann knows that, but how to stop it?} 10. e4 $1 {
Understanding the dangers and quickly doing something about it.} b5 $1 {
Fearless as always! You don't need to teach Praggu the art of attack!} 11. exd5
Nb4 12. Nxb5 $6 {This is going a bit too far.} (12. g4 Nfxd5 13. Nge2 {And the
position remains complex.}) 12... Nxa2+ $1 13. Kb1 {Is the knight trapped on
a2?} Qxd5 {The knight on b5 is attacked.} 14. Na3 (14. Nc3 {was the lesser
evil, but Black is just better after} Nxc3+ 15. Qxc3 Ba6 $17 {The rooks soon
double on the b-file and a strong attack is coming up.}) (14. Nc7 Qb7 $1 15.
Bxc4 (15. Nxa8 c3 16. Qc1 Nxc1 $19) (15. Kxa2 Qxc7 $19) 15... Rb8 16. Nb5 Be6
$1 17. Bxa2 Bxa2+ 18. Kxa2 Qxb5 $19 {with a winning attack.}) 14... c3 {
It's surprising that Bachmann missed this move. Otherwise why would he allow
it?} 15. bxc3 Rb8+ 16. Ka1 Qa5 {And just like that the 11-year-old has
completely decimated the white king!} 17. Kxa2 Nd5 $1 18. Ne2 (18. c4 Nc3+ $19)
18... Be6 {What a resounding victory for Praggu, who simply outclassed his
2645 opponent!} (18... Be6 19. c4 Nb4+ 20. Kb2 Nd3+ 21. Ka2 Bxc4+ 22. Ka1 Qxa3#
) 0-1

 

प्रशिद्ध शतरंज लेखक लियोनार्ड बार्डेन नें कल इंग्लिश चैस फोरम में लिखा की "भारत के 11 साल के दुनिया के अभी तक के सबसे युवा इंटरनेशनल मास्टर जिनका नाम का उच्चारण कर पाना संभव नहीं है ने इस दोपहर मात्र 18 चाल में 2645 रेटेड ग्रांड मास्टर को हरा दिया ,यह खेल पूरी दुनिया में फैलेगा और फिशर के सदी के महान मैच से इसकी तुलना की जाएगी "  

वाकई गर्व है प्रग्गानंधा हमें की आप एक भारतीय है और फिशर का खेल 13 साल की उम्र में खेला गया था और शायद गुणवत्ता में ज्यादा बेहतर था पर और आपने ये कारनामा 11 साल में किया है इशलिए ये कुछ वैसा ही है !!

 

 

प्रग्गानंधा का इंटरव्यू चेस डॉट कॉम  की फियोना नें लिया और शब्दो से ज्यादा उनके पास चाले थी !

फियोना : क्या आप अपने प्रदर्शन से खुश है ?

प्रग्गानंधा: मैं दुखी हूँ की प्रतियोगिता खत्म हो गयी !

 भारतीय शतरंज जगत के असली द्रोणाचार्य आरबी रमेश ही इस बेहद प्रतिभावान बच्चे को निखार रहे है ! 

 

शायद आनंद सही कहते है आप जितना बचपन में खेल का मजा लेते है वही आपको बेहतर बनाता है ! कैसा होता अगर आप हम और फिर से बच्चा बन पाते । पर कम से कम ऐसे प्यारे बच्चो का खेल देखकर महसूस तो कर ही सकते है प्रग्गानंधा जल्द ही विश्व यूथ चैंपियनशिप जो की बातुमि में है उसमे यू -12 में भाग लेंगे !! शुभकामनाए !! 

अगर आप अपने खेल में कुछ ऐसा ही अटैक करना चाहते है तो पावर प्ले सीरीज आपके पास जरूर होना चाहिए जिसे ग्रांड मास्टर डेनियल किंग नें तैयार किया है 

कैसे करे शानदार हमला ग्रांड मास्टर डेनियल से सीखे 

 

Powerplay 2 is available in the ChessBase India shop for just Rs.999/-

         

जाते जाते ये शानदार गीत का मजा लेना ना भूले !!छोटा बच्चा जान के ना कोई आँख दिखाना रे !!

 

 

आपके सुझाव मुझे ईमेल करे - nikmpchess@gmail.com  

आपका दोस्त 

निकलेश जैन

अगर आप शतरंज किसी को सिखाना चाहते है तो आप मेरी किताब  शतरंज बिना कोई पैसे दिये हमारी शॉप से ले सकते है :
अपने खेल को बेहतर करने के लिए बेहतरीन सॉफ्टवेयर यंहा से खरीदें 
  अगर आप हिन्दी मे लेख /रिपोर्ट लिखना चाहते है तो मुझे ईमेल करे 
email address: nikcheckmatechess@gmail.com

 


Contact Us