chessbase india logo

स्पीड चैस शतरंज - निहाल सरीन पर होंगी नजरे

by Niklesh Jain - 29/10/2020

भारत के निहाल सरीन स्पीड चेस शतरंज के मुख्य चरण मे खेलने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी होंगे । जूनियर स्पीड चेस शतरंज जीतने की वजह से अंतिम 16 मे भारत से सिर्फ निहाल ही पहुँच सके है जबकि विदित गुजराती बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए  मुख्य आमंत्रण चरण के जरिये पहुँचने से चूक गए । निहाल नें स्पीड चेस जूनियर मे बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया था , इस दौरान उन्होने अमेरिका के एंड्रू टंग , औस्ट्रेलिया के अंटोन स्मिरनोव ,अर्मेनिया के मार्क मरतिरोसयान और फिर रूस के अलेक्सी सराना कपो मात दी थी अब मुख्य चरण मे उनके सामने होंगे विश्व के दिग्गज खिलाड़ी मेक्सिम लाग्रेव । पढे यह लेख 

स्पीड चेस शतरंज – निहाल होंगे अकेले भारतीय 

एक दिन पहले कार्पोव ट्रॉफी जीतने वाले निहाल सरीन अब 1 नवंबर से होने जा रहे चेस डॉट कॉम स्पीड चेस शतरंज मे भाग लेने वाले अकेले भारतीय होंगे । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन इस प्रतियोगिता के सबसे बड़े नाम है । दरअसल शतरंज के फटाफट फॉर्मेट मे भारत के निहाल पिछले कुछ वर्षो से हो पहचान बनाते आए थे और अब ऑनलाइन शतरंज मे वह फिलहाल भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभर रहे है खासतौर पर ब्लीट्ज़ ( 3 मिनट ) और बुलेट ( 1 मिनट)  के मुकाबलों मे इस टूर्नामेंट मे कुल 16 खिलाड़ी कई चरणों को पार कर के प्ले ऑफ मे पहुंचे है और

अब प्ले ऑफ मे निहाल के सामने होंगे विश्व नंबर 5 फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव , नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ईरान के परहम मघसूदलू से ,नीदरलैंड के अनीश गिरि रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव से ,रूस के इयान नेपोंनियची अर्मेनिया के लेवोन आरोनियन से ,अमेरिका के फबियानों करूआना पोलैंड के जान डुड़ा से ,अमेरिका के वेसली सो कजाकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक से ,रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव फीडे  के अलीरेजा फिरौजा से तो अमेरिका के हिकारु नाकामुरा अर्मेनिया के हैक मरतिरोसयान से मुक़ाबला खेलेंगे ।   

इससे पहले निहाल स्पीड चेस जूनियर के फाइनल मे रूस के अलेक्सी सराना को हराकर मुख्य चरण मे पहुंचे थे 

देखे निहाल और अलेक्सी के बीच हुए फाइनल के सभी मुक़ाबले