chessbase india logo

नेशनल टीम - पीएसपीबी को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन !

by Niklesh Jain - 13/02/2018

पिछले कुछ बार के नेशनल टीम शतरंज चैंपियनशिप के अपने खराब रिकार्ड को दुरुस्त करते हुए पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड की टीम नें इस बार सभी प्रमुख टीमों को पराजित करते हुए पुरुष वर्ग में सातवीं तो महिला वर्ग में लगातार पाँचवीं जीत दर्ज करते हुए खिताब जीतने का रास्ता साफ कर लिया है और अब उन्हे आने वाले राउंड में कमजोर टीमों से मुक़ाबला खेलना है और ऐसे में उनकी जीत लगभग एक औपचारिकता रह गयी है । पुरुष वर्ग में पीएसपीबी नें एयर इंडिया , एयरपोर्ट अथॉरिटी और रेल्वे ए और बी को आसानी से पराजित कर अपने खिताब को अपने पक्ष में लगभग कर लिया है तो महिला वर्ग में भी उन्होने एयर इंडिया , एयरपोर्ट अथॉरिटी ,एलआईसी और तमिलनाडू को पराजित कर अपना रास्ता साफ का लिया है । अब जबकि दो राउंड बाकी है देखना होगा की कौनसे टीम शीर्ष तीन में जगह बना पाती है और कौन बाहर जा सकती है । 

 

सितारों से सजी पीएसपीबी की टीम मे शामिल खिलाड़ियों नें अपने नाम के अनुसार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अब तक शानदार जीत दर्ज की है 

राउंड 7 में पीएसपीबी के सामने एएआई कंही नजर ही नहीं आई और 3.5-0.5 से पराजित हो गयी 

सूर्या शेखर गांगुली नें स्टेनी जीए पर एक जीत दर्ज की ! तो अधिबन नें एसएल नारायण को पराजित किया 

अधिबन की आज की जीत बेहद खास रही 

मुरली कार्तिकेयन नें विकाश एनआर को पराजित करते हुए पीएसपीबी की बड़ी जीत सुनिश्चित कर ली 

एलआईसी को रेल्वे बी नें 4-0 से पराजित करते हुए एक बड़ी जीत दर्ज की 

एस नितिन नें श्रीराम झा को पहले बोर्ड पर मात दी 

रेल्वे ए नें बंगाल को 3-1 से हार का स्वाद चखाया 

राउंड 7 के सभी परिणाम 

राउंड 7 के बाद की स्थिति 

महिला वर्ग !

महिला वर्ग में भी 5 राउंड के बाद पीएसपीबी नें अपना पहला स्थान बरकरार रखा है !!

एलआईसी की ओर से एकमात्र जीत स्वाति घाटे नें दर्ज की और सौम्या स्वामीनाथन को हार का स्वाद चखाया ( फोटो अमृता मोकल )  

महिला वर्ग की स्थिति राउंड 5 के बाद 

देखे महिला वर्ग के राउंड 5 के मैच 


Contact Us