chessbase india logo

नेशनल जूनियर 2017 - पाटलिपुत्र में शतरंज का उत्सव

by निकलेश जैन - 03/09/2017

सयुंक्त भारत की हजार वर्ष पूर्व रही राजधानी पाटलिपुत्र जो की वर्तमान में पटना के नाम से जानी जाती है और इतिहास भी इस शतरंज खेल के जन्म से जुड़ी बहुत सी बाते भारत की जिस भूमि से जोड़ता है वहाँ  फिलहाल हो रही है राष्ट्रीय जूनियर शतरंज स्पर्धा 2017 । पिछले वर्ष से कुमार गौरव के राष्ट्रीय जूनियर विजेता बनने के बाद से बिहार में शतरंज  को लेकर पुनः उत्साह नजर आया है और इस स्पर्धा का आयोजन एक बार फिर बिहार के साथ साथ मध्य भारत के आसपास इस खेल को गति प्रदान करेगा । बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ,खेल मंत्री कृष्ण कुमार और भारत सिंह चौहान सचिव एआईसीएफ़ की उपस्थिती में खेल का आरंभ हुआ । पहले चार राउंड में ही कई रोचक परिणाम सामने आए है । पढे यह लेख ..

पटना , बिहार । भारतीय राष्ट्रीय जूनियर अंडर 19 चयन स्पर्धा का आरंभ पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और खेल मंत्री कृष्ण कुमार और भारत सिंह चौहान सचिव एआईसीएफ़ ने मिलकर किया । प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यो से चुनकर आए करीब 200 खिलाड़ी भाग ले रहे है । 

महत्वपूर्ण बात है की इस प्रतियोगिता को खादी इंडिया नें सहयोग का जिम्मा सम्हाला है

तो  पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मे गांधी जी और उनका चरखा दोनों आपको इस राष्ट्रीय स्पर्धा  उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद है 

आजादी के पहले देश को एक जुट रखने मे चरखे नें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ! आजादी का ही प्रभाव है की आज 1947 में आजाद हुआ भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है गुलामी के उस दौर में जहां शिक्षा भी बमुश्किल मिलती थी वहाँ आज जूनियर राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा का 47वां संस्करण आयोजित हो रहा है 

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ,खेल मंत्री कृष्ण कुमार ,भारत सिंह चौहान सचिव एआईसीएफ़ और इस आयोजन के सूत्रधार धर्मेंद्र कुमार नें शतरंज के विकास पर एक अच्छी चर्चा की उम्मीद है बिहार एक बार फिर शतरंज में क्षेत्र में अच्छी प्रगति  करेगा  

 

बालक वर्ग

प्रतियोगिता के प्रथम तीन खिलाड़ी अगले वर्ष विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप टर्की में देश का नेत्तृत्व करते नजर आएंगे । फिलहाल तीन राउंड के बाद महाराष्ट्र के इंटरनेशनल मास्टर नूबैर शाह अपने तीनों मैच जीतकर 7 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है , उनके अलावा इंटरनेशनल मास्टर सिद्धान्त मोहापात्रा (उड़ीसा ) ,कृष्णा तेजा (आंध्र प्रदेश ) ,हर्षा भारतकोठी (तेलांगना ) । और कुमार गौरव और सौरभ आनंद ( बिहार ) बालक वर्ग में मुख्य आकर्षण का केंद्र है । 

पहले चार राउंड के बाद तेलंगना के इंटरनेशनल मास्टर हर्षा भारतकोठी 4/4 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है 

आंध्र प्रदेश के फीडे मास्टर कार्तिक वेंकटरमन भी अपने सभी मैच जीतकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है 

आज राउंड 4 में टॉप सीड  महाराष्ट्र के इंटरनेशनल मास्टर नूबैर शाह और बिहार के सौरभ आनंद के बीच बाजी अनिर्णीत रही 


देखना होगा की पूर्व विजेता बिहार के कुमार गौरव अपने खिताब को बचा पाते है की नहीं फिलहाल वह 3.5/4 अंक बनाकर खेल रहे है 

पेयरिंग राउंड 5 

Round 5 on 2017/09/06 at 09:30 A.M.

Bo.No.NameRtgPts.ResultPts.NameRtgNo.
13IMHarsha Bharathakoti239444FMKarthik Venkataraman23477
21IMMohammad Nubairshah Shaikh2410Dhananjay S222016
319Kaustuv Kundu2176IMKrishna Teja N23596
415Jayakumaar S2237Saurabh Anand23319
513Kumar Gaurav2309CMKushagra Mohan221717
620Pranavananda V213533IMSidhant Mohapatra23962
722FMHarshal Shahi210633FMSai Agni Jeevitesh J23934
85Muthaiah Al236433Saptorshi Gupta200728
98FMJeet Jain233433Utsab Chatterjee197531
1032Gurung Rohit197133FMMitrabha Guha232110

बालिका वर्ग

बालिका वर्ग में  पहली वरीय है तमिलनाडू की एम महालक्ष्मी ,जबकि दूसरी वरीयता महाराष्ट्र की  साक्षी चित्लांगे को दी गयी है अन्य प्रमुख खिलाड़ियों में तेजस्वनी सागर (गुजरात ) ,तरिणी गोयल (चंडीगढ़ ) और वर्षीनी वी (तमिलनाडू ) है ।  

10वी सीड महाराष्ट्र की ऋतुजा बक्शी नें  4/4 अंक बनाते हुए सयुंक्त बढ़त बना ली है 

8वी सीड आंध्र प्रदेश की हर्षिता गुदांती भी अपने सभी मैच जीतकर सबसे आगे पहुँच गयी है 

पेयरिंग राउंड 5 

Round 5 on 2017/09/06 at 09:30 A.M.

Bo.No.NameRtgPts.ResultPts.NameRtgNo.
110Bakshi Rutuja196444Harshita Guddanti20518
23WIMTejaswini Sagar20933WIMChitlange Sakshi21342
31WIMMahalakshmi M218533Priyamvada Karamcheti188116
44WFMTarini Goyal209033Smaraki Mohanty177122
55WFMVarshini V208633Patel Aditi162729
619Jain Nityata177533Priyanka K20686
77Meenal Gupta205633Fathima Abdeen168026
89Divya Lakshmi R199433Abhirami Madabushi161030
923WFMBommini Mounika Akshaya176733Pandey Srishti195812
1025Sunyasakta Satpathy175933Toshali V192114

 

 

 

 


Contact Us