आपके सहयोग से जगमगाया नेशनल ब्लाइंड शतरंज
लगभग एक सप्ताह पूर्व प्रायोजकों के अभाव में आयोजन के गंभीर संकट और अंधेरे से जूझ रही नेशनल ब्लाइंड शतरंज स्पर्धा आज अभी के सहयोग से जगमगा उठी है । आपा सभी नें मिलकर मानवता और करुणा की ऐसी मिशाल पेश की है जिसे शब्दो में बयान करना मुश्किल है । जी हाँ दोस्तो आप सभी नें मिलकर आयोजन के लिए जरूरी 5,12,000 रुपेय से भी बढ़कर राशि का सहयोग करते हुए इन खिलाड़ियों के खेल जीवन में एक उत्साह पैदा कर दिया है । खैर बात करे टूर्नामेंट की तो किशन गांगुली बेहद ही पेशेवर अंदाज में अपने पांचवे खिताब की ओर बढ़ते नजर आ रहे है और फिलहाल उनको कोई रोकने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है । दो देखना होगा आगे उन्हे कौन चुनौती पेश करता है ।
मुंबई ,महाराष्ट्र ( निकलेश जैन ) अखिल भारतीय राष्ट्रीय शतरंज संघ ( ब्लाइंड ) के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ब्लाइंड शतरंज चैंपियनशिप में चार बार के राष्ट्रीय विजेता कर्नाटक के किशन गांगुली नें बेहद पेशेवर अंदाज में खेल दिखाते हुए 8 मैच के बाद 7 अंक बनाते हुए 1 अंक की अपनी बढ़त बरकरार रखी है और अब जब 5 राउंड बाकी है
और फिलहाल कोई भी उनके जैसा संतुलित खेल नहीं दिखा सका है ।पहले तो सातवे राउंड में उन्होने पहले महाराष्ट्र के गौरव गड़ोडिया से ड्रॉ खेला और फिर आठवे राउंड में तामिलनाडु के मारीमुत्थु पी को पराजित करते हुए एकल बढ़त बरकरार रखी है ।
अन्य खिलाड़ियों नें गुजरात के अश्विन माकवाना 5.5 अंक के साथ तीसरे ,उड़ीसा के सौन्दर्य प्रधान 5 अंको के साथ चौंथे ,4.5 अंक के साथ बंगाल के यूधूजीत और उड़ीसा के प्राचुर्य प्रधान पांचवे और छठे ,4 अंको के साथ उड़ीसा के शुभेन्दु पात्रा और कर्नाटक के कृष्णा उड़पा सातवे और आठवे ,3 अंको के साथ महाराष्ट्र के शिरीष पाटिल और तामिलनाडु के मारीमुत्थु पी नवे और दसवे स्थान पर कायम है ।
क्या किशन और आर्यन से तय होगा विजेता - अब तक दो ही खिलाड़ी खिताब के मुख्य दावेदार नजर आ रहे है और अब नवे राउंड में यह दोनों आपस में मुक़ाबला खेलेंगे । देखना होगा की चार बार के विजेता किशन और युवा आर्यन के मुक़ाबले में कौन बाजी मारता है ।
सम्मान मिलने से खुश है नेत्रहीन खिलाड़ी - रोज पंजाब केसरी समूह के समाचार पत्रो में खबरों के अलावा चेसबेस इंडिया में मैच के सीधे प्रसारण को लेकर अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ( ब्लाइंड ) नें बेहद खुशी व्यक्त की है , अध्यक्ष चारुदात से लेकर सभी खिलाड़ियों नें उन्हे मिल रहे प्यार और सम्मान पर खुशी जाहिर की है ।
संकट मे था आयोजन - कुछ दिन पूर्व प्रायोजको नें प्रतियोगिता से हाथ वापस ले लिए और ऐसा लगा की इसका आयोजन नहीं हो पाएगा ऐसे में जब आयोजन मुश्किल नजर आ रहा था बच्चो के लिए शतरंज के सॉफ्टवेयर कंपनी चेसबेस इंडिया नें खिलाड़ियो से मदद की अपील की और देखते ही देखते भारतीय शतरंज खिलाड़ियों नें जमकर मदद की और मात्र दो दिन में तकरीबन 3.5 लाख की मदद खिलाड़ियों नें की किसी नें 500 तो किसी ने 30000 तक की मदद की और अब मैच संभव हो गया है ।
आप सभी के सहयोग से अब तक Rs. 4,29,053! सहयोग राशि प्राप्त हुई है ,हमें उम्मीद है हम जल्द ही 5,12,000 के अपने लक्ष्य को छू लेंगे !
सभी गणमान्य दान दाताओं की सूची आपके सहयोग के लिए हम आपके आभारी है
आप अभी भी इस नेक काम में मदद का हाथ बढ़ा सकते है
आप चाहे तो इस अकाउंट पर सीधे दान राशि दे सकते है :
All India Chess Federation For The Blind
Indian Bank
SB a/c: 415222082
IFSC: IDIB000B027
Address: Ground floor, United India Building, Sir P. M. Road, Fort Branch, Mumbai – 400001.
अगर आप सीधे दानराशि भेजते है तो आप इसकी कापी office@aicfb.in with a copy (cc) to chessbaseindia@gmail.com पर आपके नाम । पते और पैन नंबर के साथ भेजे , यह जानकारी आयकर विभाग के लिए आवश्यक है
रेडियो चेस
रेडियो चेस वैसे तो अखिल भारतीय ब्लाइंड शतरंज संघ के खिलाड़ियों के लिए तैयार किया गया था ,ताकि उन्हे शतरंज की सभी जानकारी मिल सके पर मुझे लगता है यह सभी तरह के खिलाड़ियों के लिए बेहद शानदार साबित हो सकता है । आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है .
रेडियो चेस डॉ चारुदत के दिमाग की उपज है Google Play Store