chessbase india logo

मलेशिया ओपन स्वप्निल -श्रीनाथ बढ़त पर ,आर्यन बने ग्रांड मास्टर

by निकलेश जैन - 16/09/2016
खेल सिर्फ उनके लिए ही नहीं जो इसमें सर्वश्रेस्ठ है यह उनके लिए भी है जो क्षमता ना सही हौसला भी रखते है ऐसा ही कुछ नजारा है मलेशियन ओपन का । भारत के ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपड़े और अंतर्राष्ट्रीय मास्टर नारायण श्रीनाथ उज्बेकिस्तान के फीडे मास्टर नोदिरबेक के साथ 13वें मलेशिया चैस फेस्टिवल ,कुआलालम्पूर मलेशिया में चल रहे दातों आर्थर तान अंतर्राष्ट्रीय ग्रांड मास्टर शतरंज प्रतियोगिता के छह चक्रो के बाद सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । प्रतियोगिता की शीर्ष वरीयता भारत की नंबर महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरु हम्पी को दी गयी है । 2152 औसत रेटिंग वाली इस प्रतियोगिता में 8 ग्रांड मास्टर ,19 अंतर्राष्ट्रीय मास्टर समेत कुल 13 देशो के कुल 100 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें लगभग आधे 48 टाइटल खिलाड़ी है । चौकने वाली बात ये है की मेजबान मलेशिया से ज्यादा खिलाड़ी भारत से इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है मलेशिया से जंहा 24 तो भारत के 33 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है । प्रतियोगिता के आयोजन में आयोजको नें शानदार इंतजाम किए है । मुख्य प्रतियोगिता के अलावा मलेशिया चैलेंज , रैपिड ,ब्लिट्ज ,और बच्चो के लिए आयु वर्ग के लिए विशेष आयोजन भी साथ में आयोजित किए जा रहे है ।

मलेशिया ओपन  2016  - स्वप्निल और श्रीनाथ सयुंक्त बढ़त पर 

 

प्रतियोगिता कुआलालम्पूर मलेशिया के सेपुतह इलाके में मिडवेली सिटी  के मेगामाल में स्थित खूबसूरत होटल सिटिटेल की पाँचवी मंजिल पर आयोजित की जा रही है । मेगामाल दुनिया के कुछ चुनिंदा सबसे बड़े शॉपिंग माल में से एक है और यह  कुआलालम्पूर के कुछ प्रमुख स्थानो में से एक है । 

इस आयोजन के पीछे मुख्य वजह है 90 वर्ष के श्री दातों तान चिन नाम जो  खेल के बेहद शौकीन है और औस्ट्रेलिया में घुड़सवारी से लेकर चीन और मलेशिया में शतरंज को आगे ले जाने में उनका बहुत बड़ा योगदान है । उन्हे हम मलेशिया का सबसे अमीर इंसान भी कह सकते है । मुख्यतः बड़े बड़े शॉपिंग माल के मालिक और बड़े प्रॉपर्टी डेवलपर के तौर पर जाना जाता है । उनका व्यापार मलेशिया ,चीन ,औस्ट्रेलिया ,सिंगापुर में फैला हुआ है ।

सन 1974 में  उन्होने शतरंज में रुचि लेना शुरू किया चीन के शतरंज की प्रतिभाए खोजने के लिए मशहूर ड्रैगन प्रोजेक्ट इन्होने ही शुरू किया था जिसकी वजह से चीन को विश्व शतरंज सुपर पावर में से एक माना जाता है .1982 में वह  फीडे के उपाध्यक्ष बने और यह सम्मान पाने वाले वो पहले एशियन थे । मलेशियन शतरंज को आगे ले जाने में इस प्रतियोगिता के लगातार सफल आयोजन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है । 

तो ये हम आ गए  सीधे पाँचवी मंजिल के प्रतियोगिता स्थल पर !

जी हाँ आपने सही पहचाना ये (बाए ) कोनेरु हम्पी ही है !! और नजर आ रहे है चेसबेस लेखक अतुल दहाले 

पहले चक्र में ही हम्पी को इन्डोनेशिया के हाकिम नूह से ड्रॉ खेलना पड़ा । विश्व नंबर दो भारत की नंबर एक ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी प्रतियोगिता की टॉप सीड खिलाड़ी है 

और हम्पी लय में नजर ही नहीं आयीं फिलहाल वो 3 अंक बनाकर खेल रही है वो दो मैच अच्छी स्थिति में आकर हार चुकी है और छठे चक्र में तो उनका घड़ी में समय ही समाप्त हो गया 

[Event "13th IGB Dato Arthur Tan International "]
[Site "Kuala Lumpur"]
[Date "2016.09.15"]
[Round "6.12"]
[White "Srinath, Rao SV"]
[Black "Koneru, Humpy"]
[Result "1-0"]
[ECO "B06"]
[WhiteElo "2261"]
[BlackElo "2580"]
[PlyCount "105"]
[EventDate "2016.09.12"]
[EventType "swiss"]
[EventRounds "9"]
[EventCountry "MAS"]
[SourceDate "2010.12.28"]

1. e4 g6 2. d4 Bg7 3. c3 d6 4. Bd3 e5 5. Ne2 Nf6 6. O-O O-O 7. f4 Nbd7 8. Kh1
Qe7 9. Ng3 exd4 10. cxd4 c5 11. dxc5 Nxc5 12. Nc3 h5 13. f5 h4 14. Nge2 Nfxe4
15. Bxe4 Nxe4 16. Nd5 Qe5 17. Bf4 Qxb2 18. Rb1 Qxa2 19. f6 Nxf6 20. Nec3 Qa5
21. Bxd6 Nxd5 22. Nxd5 Be6 23. Bxf8 Qxd5 24. Bxg7 Kxg7 25. h3 Rc8 26. Qe2 b6
27. Rb4 Qg5 28. Qf2 Rd8 29. Rf4 Bf5 30. Qb2+ Qf6 31. Qxf6+ Kxf6 32. Rxh4 a5 33.
Rc4 Ke7 34. Re1+ Be6 35. Rc7+ Kd6 36. Ra7 Kc5 37. Rb1 Rd7 38. Ra6 Rd6 39. Ra7
Kc6 40. Ra6 Kc5 41. Ra7 Bc4 42. Kh2 Kc6 43. g4 Rd2+ 44. Kg3 Rd3+ 45. Kh2 g5 46.
Ra8 Bb3 47. Rg8 a4 48. Rxg5 a3 49. Rc1+ Kb7 50. Rf5 Be6 51. Rf4 b5 52. h4 Rb3
53. h5 1-0


फिलहाल भारत के ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपड़े (2496) 5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है

भारत के ही इंटरनेशनल मास्टर नारायण श्रीनाथ (2477) भी 5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर है
पांचवे चक्र में श्रीनाथ नें फिलीपींस के फीडे मास्टर सेवोरिनों सेंडोर को पराजित किया


उज्बेकिस्तान के 12 वर्षीय फीडे मास्टर नोदिरबेक (2375) अब तक 2560 के प्रदर्शन के साथ 5 अंक
बनाकर सयुंक्त बढ़त पर है और तेजी से ग्रांड मास्टर नोर्म की तरफ बढ़ रहे है ।

मलेशिया ओपन भारत के लिए एक नयी खुशखबरी भी लाया है भारत के 14 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी
आर्यन चोपड़ा अब ग्रांड मास्टर बन गए है और ऐसा करने वाले इस समय वो भारत के सबसे कम उम्र के
खिलाड़ी है आर्यन नें अपना तीसरा नोर्म आबू धाबी में ही ले लिया था और मलेशिया ओपन के दूसरे ही चक्र
में उन्होने अपनी 2500 अंको को भी हासिल कर ग्रांड मास्टर की पात्रता हासिल कर ली हम जल्द ही उनकी इस
उपलब्धि पर एक लेख प्रस्तुत करेंगे ।

दूसरे सीड इटली के ग्रांड मास्टर विटलीय बेर्नाद्स्किय 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है

वुमेन ग्रांड मास्टर निशा मोहता 3 अंक बनाकर खेल रही है
कजाकिस्तान की अनेल मुराटोवा मैच के दौरान


मलेशियन ओपन आखिर क्यूँ है खास ?
 मलेशियन ओपन में एक बात है जो इसे खास बनाती है और खेल के उस मानवीय समरसता भरे पहलू को
सामने लाती है वो है यंहा पर शारीरिक चुनौतियों से जूझ रहे खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में निःशुल्क प्रवेश दिया
गया है साथ ही साथ उनके रुकने की व्यवस्था के साथ साथ उनके खेल के वक्त भी एक सहयोगी प्रदान किया
गया है आयोजक इसके लिए बधाई के पात्र है ।

भारत के शैलेश नरलेकर आपके मेरे हम सब के लिए एक मिशाल है कभी हार ना मानने की भारत के महाराष्ट्र
के रहने वाले शैलेश खुद से सिर्फ बोल सकते है और अपना हाथ हिला सकते है 15 साल से शतरंज खेल रहे 38 वर्षीय शैलेश
जर्मनी में विश्व चैंपियनशिप खेल चुके है वे इस खेल से प्यार करते है और इसे खेलना अपने जीवन का लक्ष्य मानते है
उनके इस शौक में उनके माता पिता नें अपना जीवन ही समर्पित कर दिया है । 1511 रेटिंग वाले शैलेश 3 अंक बनाकर
खेल रहे है उनके इस जज्बे को सलाम !

आयोजको नें उन्हे रहने की निःशुल्क सुविधा के साथ पूरे समय उनके मैच में एक सहयोगी दिया है जो उनका ध्यान
रखते है । विश्व शतरंज को खेल के इस पहलू पर भी और ध्यान देने की आवश्यकता है । उनकी माँ श्रीमति सरला
नरलेकर के जज्बे को भी नमन !


इन आखो में भले ही रोशनी ना हो पर इरादे सूरज को भी चुनौती देते नजर आते है

ये दुनिया की नजरों में भले ओझल हो पर होसला अपना आकार ले ही लेता है


रख हौसला, वो मंज़र भी आएगा ,प्यासे के पास चल के, समंदर भी आयेंगा

थक कर ना बैठ, ए मंजिल के मुसाफिर , मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा

इस शानदार आयोजन के मुखिया और कर्ता -धर्ता श्री हामिद बिन माजिद 

फोटो -Mr Khong Wai Cheong

 

आधिकारिक वैबसाइट 

पूरे मैच और परिणाम 

आपके सुझाव मुझे ईमेल करे - nikmpchess@gmail.com  

आपका दोस्त 

निकलेश जैन

अगर आप शतरंज किसी को सिखाना चाहते है तो आप मेरी किताब  शतरंज बिना कोई पैसे दिये हमारी शॉप से ले सकते है :
         अपने खेल को बेहतर करने के लिए बेहतरीन सॉफ्टवेयर यंहा से खरीदें 
  अगर आप हिन्दी मे लेख /रिपोर्ट लिखना चाहते है तो मुझे ईमेल करे 
email address: nikcheckmatechess@gmail.com

 


Contact Us