ग्रांड मास्टर स्वप्निल ने जीता मलेशियन ओपन 2016
मलेशिया में चल रहा शतरंज का शानदार महोत्सव अभूतपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न हुआ । विश्व के दिग्गज ग्रांड मास्टरो के बीच शारीरिक रूप से अक्षम पर मानसिक तौर पर होसले से भरपूर खिलाड़ियों की प्रतिभागिता नें प्रतियोगिता को मानवीयता के उच्च स्थान पर स्थापित किया । एशिया के प्रतिष्ठित शतरंज प्रतियोगिताओ में से एक मलेशियन ओपन का 13वां खिताब भारत के युवा ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े नें अपने नाम कर लिया साथ ही वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय ग्रांड मास्टर बन गए । भारत के नजरिए से यह प्रतियोगिता बेहतरीन साबित हुई और भारत के खिलाड़ियों का दबदबा पुरुष्कार वितरण के दौरान भी नजर आया । जंहा स्वप्निल विजेता बने तो आर्यन भारत के नए ग्रांड मास्टर , नारायन श्रीनाथ तीसरे स्थान पर रहे । भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी हम्पी नें जिस अंदाज में स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी अपना सर्वश्रेस्ठ देने को कोशिश की वह एक सीखने योग्य आदत है ।हम्पी प्रतियोगिता की महिला वर्ग पुरुष्कार की विजेता रही !
भारत के युवा ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े नें अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए मलेशियन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया पिछले वर्ष राष्ट्रीय चैंपियनशिप से उनकी जोरदार वापसी की बाद जैसे उनके आत्मविश्वास में जबरजस्त बदलाव देखने को मिला है और यही उनके खेल में दिखता भी है वे खतरा भी उठा रहे है और नजदीकी मैच जीत भी रहे है ।
प्रतियोगिता कुआलालम्पूर मलेशिया के सेपुतह इलाके में मिडवेली सिटी के मेगामाल में स्थित खूबसूरत होटल सिटिटेल की पाँचवी मंजिल पर आयोजित की गयी । 2152 औसत रेटिंग वाली इस प्रतियोगिता में 8 ग्रांड मास्टर ,19 अंतर्राष्ट्रीय मास्टर समेत कुल 13 देशो के कुल 100 खिलाड़ियों नें भाग लिया । जिसमें लगभग आधे 48 टाइटल खिलाड़ी थे । मलेशिया से जंहा 24 तो भारत के 33 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता के आयोजन में आयोजको नें शानदार इंतजाम किए और मुख्य प्रतियोगिता के अलावा मलेशिया चैलेंज , रैपिड ,ब्लिट्ज ,और बच्चो के लिए आयु वर्ग के लिए विशेष आयोजन भी साथ में आयोजित किए ।
पुरुष्कार वितरण समारोह में आयोजको नें बढ़िया इंतजाम किए और सभी के लिए रात्री भोजन का आमंत्रण दिया
पुरुष्कार वितरण समारोह की शुरुआत में मलाया विश्वविद्यालय के छात्रो नें शानदार प्रस्तुति दी
भारतीय दल नें भी कार्यक्रमों का आनंद उठाया और फिर शुरू हुआ पुरूष्कारों को देने का सिलसिला
मलेशियन और एशियन शतरंज के दिग्गज और प्रतियोगिता के मुख्य प्रेरणा 90 वर्ष के श्री दातों तान चिन नाम ,मलेशियन ओपन के मुख्य अधिकारियों के साथ विजेता ट्रॉफी लिए हुए ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े
स्वप्निल को प्रतियोगिता से कुल 22.3 रेटिंग अंको का फायदा भी हुआ है और वे अपने खेल जीवन की सर्वोच्च रेटिंग पर पहुँच गए है । उन्हे पुरुष्कार के तौर पर कुल 4,000 अमेरिकन डॉलर मिले ।
वियतनाम के इंटरनेशनल मास्टर ले तुयान मिन्ह ओपन और बिलिट्ज दोनों में दूसरे स्थान पर रहे
भारत के युवा खिलाड़ी और ग्रांड मास्टर बनने की कगार पर खड़े श्रीनाथ तीसरे स्थान पर रहे और ब्लिट्ज़ स्पर्धा के विजेता रहे । श्रीनाथ को एक मात्र हार का सामना सातवें राउंड में स्वप्निल के विरुद्ध करना पड़ा
भारत के 45 वें और दूसरे सबसे युवा ग्रांड मास्टर बने आर्यन चोपड़ा प्रतियोगिता में पांचवे स्थान पर रहे ,श्री दातों तान चिन नाम नें उन्हे और उनकी माँ श्रीमती ममता चोपड़ा को इस मौके पर शुभकामनाए दी
उज्बेकिस्तान के 12 वर्षीय प्रतिभा फीडे मास्टर नोदिरबेक (2375) प्रतियोगिता में शानदार खेले
और 8वे स्थान पर रहे । अब वे जल्द ही इंटरनेशनल मास्टर होंगे । शुभकामनाए !!नोदिरबेक
प्रतियोगिता की शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रांड मास्टर कोनेरु हम्पी प्रतियोगिता की प्रतियोगिता की महिला वर्ग पुरुष्कार की विजेता रही वे ओपन वर्ग में 27वें स्थान पर रही और खराब स्वास्थ्य के बाद भी प्रतियोगिता को पूरा खेला यह कोई साधारण बात नहीं है और वह साधारण हैं भी नहीं !सही मायनों में विजेता हम्पी
भारतीय मूल की नित्यालक्ष्मी सर्वश्रेस्ठ मलेशियन महिला खिलाड़ी रही
भारत के सृजित पॉल (2383)सर्वश्रेस्ठ अंडर 16 खिलाड़ी रहे
भारत के बेहद प्रतिभाशाली 10 वर्षीय मेनडोनका लियॉन ल्यूक (2076) सर्वश्रेस्ठ अंडर 12 खिलाड़ी रहे और उन्होने अपनी रेटिंग मेन 57 अंको का इजाफा भी किया ।
उक्रेन के ग्रांड मास्टर विटालिय बेर्नाद्स्किय 9वें स्थान पर रहे
फिलीपींस के बेहद खुश मिजाज ग्रांड मास्टर अंटोनिओ रोजेलिओ भी टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे
इन्डोनेशिया के कमलस्याह मुहम्मद नें 11 वां गोल्डिश मलेशिया चेलेंज का खिताब जीता
मलेशियन ओपन - मानवीयता की बना मिशाल
मलेशियन ओपन नें शारीरिक रूप से परेशानियों से जूझ रहे खिलाड़ियों के लिए जिस तरह से अपना पक्ष सामने रखा वह वाकई में अनुकरणीय है और यह दिखाता है की खेल के आयोजन का उद्देश्य जीवन में पीछे छूट चुके लोगो को भी अपना सम्पूर्ण प्रयास करने का एक अवसर उपलब्ध करना है उन्हे यह एहसास कराना भी है ये दुनिया अब भी एक अच्छी दुनिया है और वो भी किसी से कम नहीं है ।
आयोजको नें सिर्फ इन खिलाड़ियों को सम्मान ही नहीं दिया बल्कि उनके रुकने से लेकर खेलने तक निः शुल्क इंतजाम किया । वाकई क्या सोच है !
शैलेश नरलेकर जो हम सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत है उनके दोस्त और प्रसंशक अब सिर्फ भारत बस में नहीं है । आयोजको की टीम उनका ध्यान रखने के साथ साथ उनका हौसला बढ़ाने में भी पीछे नहीं थी
मलेशिया चैलेंज में शैलेश 5 अंक बनाकर 57वे स्थान पर रहे ! क्या अभिवादन योग्य प्रदर्शन है ऐसा जज्बा उनकी मानसिक इच्छाशक्ति को दिखलाता है ! बधाई हो दोस्त ! शुभकामनाए !!
शैलेश के इस सपने को हकीकत में बदलने में सहयोग किया अतुल दहाले नें जो उन्हे हर तरह की मदद करने के लिए भारत से मलेशिया आने जाने में उनके साथ रहे ! सराहनीय कार्य किया अतुल आपने ! धन्यवाद !
विजेताओं से सीखे
आइए देखते है कुछ मैच जो स्वप्निल और श्रीनाथ के लिए इस प्रतियोगिता के सबसे महत्वपूर्ण मैच थे
[Site "Kuala Lumpur"]
[Date "2016.09.17"]
[Round "7.1"]
[White "Srinath, Narayanan"]
[Black "Dhopade, Swapnil"]
[Result "0-1"]
[ECO "B70"]
[WhiteElo "2477"]
[BlackElo "2494"]
[PlyCount "86"]
[EventDate "2016.09.12"]
[EventCountry "MAS"]
1. e4 c5 2. Nf3 d6 3. d4 cxd4 4. Nxd4 Nf6 5. Nc3 g6 6. h3 Bg7 7. g4 O-O 8. Bg2
Nc6 9. Nde2 Rb8 10. O-O b5 11. Be3 b4 12. Nd5 Nd7 13. Rb1 Ba6 14. Re1 e6 15.
Ndf4 Qc7 16. Qd2 Rfd8 17. b3 Qa5 18. Rec1 Nc5 19. c4 bxc3 20. Nxc3 Nb4 21. Na4
Nxa4 22. bxa4 Qxa4 23. Rc7 Nc6 24. Rxb8 Nxb8 25. Bxa7 Nc6 26. Bb6 Rb8 27. Be3
Be5 28. Qc1 Bb5 29. Ne2 d5 30. Rd7 Bxe2 31. exd5 exd5 32. Bxd5 Nd8 33. Re7 Bf6
34. Re4 Qd7 35. Bf4 Rc8 36. Qe3 Bb5 37. Bh6 Bg7 38. Bxg7 Kxg7 39. Rd4 Qc7 40.
Rd1 Qc3 41. Qb6 Bc6 42. a4 Bxa4 43. Rb1 Bc6 0-1
स्वप्निल की श्रीनाथ पर जीत एक निर्णायक पड़ाव था
[Site "Kuala Lumpur"]
[Date "2016.09.17"]
[Round "8.1"]
[White "Dhopade, Swapnil"]
[Black "Deepan Chakkravarthy, J."]
[Result "1-0"]
[ECO "A88"]
[WhiteElo "2494"]
[BlackElo "2477"]
[PlyCount "79"]
[EventDate "2016.09.12"]
[EventCountry "MAS"]
1. d4 f5 2. Nf3 g6 3. g3 Nf6 4. Bg2 Bg7 5. O-O O-O 6. c4 d6 7. Nc3 c6 8. b3 Qc7
9. Ba3 Na6 10. Rc1 Bd7 11. Qd2 Rad8 12. Rfd1 Qb8 13. d5 Nc7 14. Bb2 c5 15. e4
b5 16. e5 Ng4 17. e6 Be8 18. Rb1 Qb6 19. Ne2 Nf6 20. Qc2 bxc4 21. bxc4 Qa6 22.
Rd3 Ba4 23. Qc1 Rb8 24. Nd2 Rb6 25. Ra3 Rfb8 26. Nc3 Rb4 27. Bf3 Na8 28. Bd1
Nb6 29. Bb3 Ng4 30. Nxa4 Bxb2 31. Qxb2 Nxa4 32. Qc2 Qa5 33. Kg2 f4 34. gxf4 Rf8
35. h3 Nh6 36. Rxa4 Rxa4 37. Bxa4 Rxf4 38. Rb8+ Kg7 39. Qb2+ Rd4 40. Nb3 1-0
दीपन के उपर जीत नें स्वप्निल के महत्वपूर्ण साबित हुई , दीपन 5.5 अंको के साथ 24वे स्थान पर रहे ।
[Site "Kuala Lumpur"]
[Date "2016.09.15"]
[Round "6"]
[White "Srinath, Narayanan"]
[Black "Severino, Sander"]
[Result "1-0"]
[ECO "C06"]
[WhiteElo "2477"]
[BlackElo "2351"]
[PlyCount "61"]
[EventDate "2016.09.12"]
[EventCountry "MAS"]
1. e4 e6 2. d4 d5 3. Nd2 Nf6 4. e5 Nfd7 5. Bd3 c5 6. c3 Nc6 7. Ngf3 cxd4 8.
cxd4 a5 9. O-O a4 10. Nb1 Be7 11. Nc3 Nb6 12. Re1 Bd7 13. Bf4 Nb4 14. Bf1 Nc4
15. a3 Nc6 16. Bxc4 dxc4 17. Qe2 Na5 18. Rad1 Bc6 19. d5 Bxd5 20. Nxd5 exd5 21.
Nd4 O-O 22. Nf5 Kh8 23. Qg4 Rg8 24. Re3 Ra6 25. Rh3 h6 26. Qh5 Qf8 27. Rxd5 Nb3
28. Rd6 Bxd6 29. Bxh6 gxh6 30. Qxh6+ Qxh6 31. Rxh6# 1-0
मुझे समारोह के बाद प्रतियोगिता के विजेता और आयोजन सचिव दोनों से मिलने का मौका मिला और मैंने जानने की कोशिश की ,क्या सोचते है एक विजेता और एक आयोजक
स्वप्निल का कहना था "मैं प्रतियोगिता की शुरुआत से ही ओपनिंग के बाद अच्छी स्थिति बना पा रहा था और सबसे खास बात की मैं मैच में अपनी बेहतर स्थिति आने के बाद उसे कायम रखते हुए जीत दर्ज कर पा रहा था जो एक अच्छी बात थी और मुझे कभी खराब स्थिति नहीं मिली जो खास बात रही , दीपन और श्रीनाथ के विरुद्ध एक ही दिन में मैच जीतना मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण रहा "
आयोजन के मुखिया और कर्ता -धर्ता श्री हामिद बिन माजिद नें कहा की " ऐसे आयोजनो में काफी पैसा खर्च होता है और जैसा की यह मैच एक बड़ी होटल में था यह करना आसान नहीं होता पर श्री दातों तान चिन नाम की वजह से हमें प्रयोजक मिले और अच्छा आयोजन करना संभव हो पाया , शतरंज आसान खेल नहीं है इसीलिए सुविधाओं का अच्छा होना जरूरी है और क्यूंकी हम अपने देश मलेशिया के लिए यह करते है हमने अच्छे इंतजाम किए । अंत में अगर खिलाड़ी खुश होकर घर जाता है तो यही हमारी सफलता है ।"
इस लेख के शानदार फोटो अंशुल सक्सेना के द्वारा लिए गए
अंशुल भारत के भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे है वो एक फीडे रेटेड खिलाड़ी है और लगभग 10 वर्षो से इस खेल से जुड़े हुए है और इस खेल से बेहद प्यार करते है । मलेशिया के प्रशिद्ध ट्विन टावर के सामने अंशुल
आपके सुझाव मुझे ईमेल करे - nikmpchess@gmail.com
आपका दोस्त
निकलेश जैन