श्रीनाथ बने कोलकाता इंटरनेशनल के सरताज
कोलकाता से शुरू हुए ग्रीष्मकालीन ग्रांड मास्टर शतरंज प्रतियोगिताओं की सीरीज के पहले पड़ाव पर भारतीय शतरंज खिलाड़ियों नें अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का दबदबा साबित किया । अंतिम तीन राउंड में भारतीय खिलाड़ियों नें अपने प्रदर्शन से शीर्ष 5 में से 4 स्थानो में कब्जा जमा लिया । एयर इंडिया के श्रीनाथ नारायण उड़ान भरते हुए अपने खेल जीवन से सबसे अच्छे दौर में पहुँच गए है और उन्होने अपराजित रहते हुए इस मजबूत प्रतियोगिता को जीतकर अपने बेहतर भविष्य का संकेत दिया है । भारतीय शतरंज के रजनीकान्त ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती नें दूसरा राउंड हारने के बाद अंतिम 7 में से 6.5 अंक जुटाकर दूसरा स्थान हासिल कर एक बार फिर अपने कभी भी हार ना मानने की क्षमता का परिचय दिया । वही फीडे के अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल दिग्गज नाइजल शॉर्ट को भारत के युवा अर्जुन एरगासी नें ड्रॉ पर रोककर तीसरा स्थान ही हासिल करने दिया । शानदार सुविधाओं से भरा हुआ कोलकाता ओपन अनगिनत यादें समेटे अपने इस संस्करण के लिए हमेशा याद किया जाएगा । पढे यह लेख ।
कोलकाता , पश्चिम बंगाल . भारत के ग्रीष्म कालीन शतरंज सर्किट के पहले पड़ाव कोलकाता इंटरनेशनल ग्रांडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट भारत के दबदबे के साथ समाप्त हुआ प्रतियोगिता में शीर्ष 5 में से 4 स्थान भारतीय खिलाड़ियों नें हासिल किए तो शीर्ष 10 में भी 5 भारतीय खिलाड़ी रहे । भारत के ग्रांड मास्टर नारायण श्रीनाथ नें देश को गौरव दिलाते हुए अंतिम मैच में अपने आधा अंक की बढ़त का फायदा लेते हुए हमवतन श्याम सुंदर से ड्रॉ खेलते हुए 7.5 अंक बनाए और बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब अपने नाम कर लिया ।
राउंड 9 के मैच
एक समय श्रीनाथ को भारतीय शतरंज की बड़ी खोज माना गया था और 2005 में जब वह विश्व अंडर 12 चैम्पियन बने तो उनसे जल्द ही ग्रांड मास्टर बनने की उम्मीद सभी को थी पर उसके बाद उन्हे ग्रांड मास्टर बनने में 13 साल का और समय लग गया । इस दौरान उनके बाद शतरंज शुरू करने वाले भी कई खिलाड़ी उनसे आगे निकल गए पर श्रीनाथ नें ना तो खेल छोड़ा और ना ही मेहनत और पिछले दिनो ग्रांड मास्टर का अपना बहुप्रतीक्षित खिताब हासिल करने के बाद उनमे एक अलग ही बदलाव नजर आया और इस कोलकाता ओपन का खिताब हासिल कर उन्होने अपने रेटिंग 2550 के पास पहुंचा दी है और यह उनके खेल जीवन का सबसे बेहतरीन दौर होने का परिचायक है । और लगता है एयर इंडिया के श्रीनाथ नें अब उड़ान भर ली है ! बधाई श्रीनाथ !
भारत के ही ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती नें अंतिम राउंड में दीप सेनगुप्ता को पराजित करते हुए 7.5 अंको पर ही उपविजेता का स्थान हासिल किया ।
वही टॉप सीड ग्रांड मास्टर नाइजल शॉर्ट को अंतिम राउंड में भारत के युवा अर्जुन एरगासी से ड्रॉ खेलने पर मजबूर होना पड़ा और वह 7 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।
अन्य खिलाड़ियों में 7 अंको पर ही टाईब्रेक के आधार पर श्यामसुंदर चौंथे ,अर्जुन एरगासी पांचवें और हर्षा भारतकोठी छठे स्थान पर रहे । 6.5 अंको पर टाईब्रेक के आधार पर उक्रेन के एडम तुखेव सातवे , रूस के रोजुम इवान आठवे ,रूस के व्लादिमीर बुर्मकिन नौवे और तजाकिस्तान के ओमाण्टोव फारुख दसवे स्थान पर रहे ।