chessbase india logo

इतिहास एक नजर ! भारतीय महिला शतरंज !!

by Niklesh Jain - 02/12/2017

भारतीय महिला शतरंज चैंपियनशिप की शुरुआत वर्ष 1974 में हुई थी और इसके शुरुआती दौर में इसके स्तर और भारतीय पुरुष शतरंज के स्तर में कोई बड़ा अंतर नजर नहीं आता पर समय बीतने के साथ पुरुष शतरंज विश्वानाथन आनंद के पदार्पण से एक  नए दौर में प्रवेश कर गया । शुरुमहिला शतरंज में शुरूआती दौर में खादिलकर बहनो नें एक समय तक भारतीय महिला शतरंज में अपना दबदबा रखा और उसके बाद भाग्यश्री थिप्से और अनुपमा गोखले नें शतरंज के साथ साथ देश के सर्वोच्च पुरुष्कार जैसे पद्म श्री से लेकर अर्जुन अवार्ड भी हासिल किए । फिर विजयालक्ष्मी नें पुरुष शतरंज के मुकाबलो में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया । समय बीतने के साथ भारत को कोनेरु हम्पी ,हारिका और तनिया जैसे खिलाड़ी तो मिले पर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में इनकी प्रतिभागिता कम ही देखने को मिली खैर फिलहाल चल रही नेशनल चैंपियनशिप में दो खिलाड़ी पदमिनी राऊत और मैरी गोम्स तीन बार राष्ट्रीय खिताब जीत चुकी है और पदमिनी नें पिछली तीन बार की विजेता है और देखना होगा क्या वह अपना लगातार चौंथा खिताब लेने का सपना पूरा कर पाती है !

सूरत में चल रही 44वीं  नेशनल महिला प्रीमियर शतरंज स्पर्धा में प्रतियोगिता नें अपना आधा पड़ाव पार कर लिया है और 11 राउंड के इस मुक़ाबले में 6 राउंड के बाद वर्तमान  राष्ट्रीय चैम्पियन पदमिनी राऊत  लगातार अपने चौंथे राष्ट्रीय खिताब की ओर बढ़ती नजर आ रही है । उन्होने इससे पहले 2014 में सांगली में ,2015 में कोलकाता में और 2016 में नई दिल्ली में यह खिताब अपने नाम करते हुए ख़िताबी हेट्रिक पहले ही पूरी कर की थी । लगातार खिताब जीतने के मामले में  एस विजयालक्ष्मी (5) सबसे आगे है जबकि रोहनी खादिलकर (3) और मेरी गोम्स (3) की बराबरी वह पहले ही कर चुकी है । 

अगर इतिहास में नजर डाले तो  भारतीय महिला शतरंज प्रतियोगिता की आधिकारिक शुरुआत सन 1974 में बेंगलोर से हुई थी 

(Picture from http://corneredzone.com)

और सही मायनों में उसे अपना पहला बड़ा चेहरा 1976 में मात्र 13 वर्ष की रोहनी खादिलकर के रूप में मिला उन्होने 1976 (कोट्टायम ) .1977 (हैदराबाद ) ,1979 (चेन्नई ) में लगातार तीन राष्ट्रीय खिताब और 1981 (नई दिल्ली ) और 1983 (कोट्टायम ) में मिलाकर कुल 5 राष्ट्रीय खिताब जीते । 1981 (हैदराबाद ) और 1983 ( मलेशिया ) मैं उन्होने एशियन विजेता होने का गौरव हासिल हुआ । वर्ष 1981 में वह इंटरनेशनल मास्टर बनी और 1980 में उन्हे अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया । तब तत्कालीन खुद प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी नें उन्हे शतरंज का भारतीय प्रतिनिधि घोषित करते हुए दुनिया भर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना था ।


उनके बाद यह कारनामा किया तामिलनाडु की सुब्बारमन नें जिन्होने 1998 से 2002 तक लगातार क्रमशः मुंबई ,कोझिकोड ,मुंबई ,नई दिल्ली और लखनऊ में यह खिताब अपने नाम किया उन्होने यह खिताब सर्वाधिक 6 बार जीता और उन्होने अपना सबसे पहला खिताब तो चेन्नई में 1995 में ही जीत लिया था । वह इंटरनेशनल मास्टर और महिला ग्रांड मास्टर खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी बनी । 


इसके बाद लगातार तीन खिताब जीतने का काम किया मैरी  एन गोम्स ने उन्होने वर्ष 2011-13 के बीच चेन्नई ,जलगाव और कोलकाता में यह कारनामा किया । महिला ग्रांड मास्टर का खिताब रखने वाली मैरी नें भारत के लिए एक अंडर 16 और तीन अंडर 20 के एशियन खिताब भी अपने नाम किए । 


हालांकि सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने पर 1961 में जन्मी भाग्यश्री थिप्से का नाम भी आता है उन्होने यह खिताब 1985, 1986, 1988, 1991 और 1994 में क्रमश: यह खिताब नागपूर ,जालंधर ,कुरुक्षेत्र ,कोझिकोड और बेंगलोर में अपने नाम किए । उन्हे अर्जुन अवार्ड और पद्म श्री अवार्ड भी भारत सरकार की ओर से दिया गया । 

सबसे ज्यादा खिताब जीतने की बात करे तो पद्म श्री और अर्जुन अवार्डी अनुपमा गोखले का नाम भी भारतीय महिला शतरंज के बड़े नामों मे से एक है । उन्होने वर्ष (1989, 1990, 1991, 1993, and 1997) पाँच बार दुर्ग ,विजयवाड़ा ,मुंबई , कोझिकोड और आखिरी बार कोलकाता मे यह खिताब अपने नाम किया

भारत के लिए शतरंज के प्रचार प्रसार में बड़ी भूमिका निभाने वाली और तनिया सचदेव नें वर्ष 2006 और 2007 में यह खिताब क्रमश : चेन्नई और पुणे में अपने नाम किया पर कई मौको पर वह भी राष्ट्रीय प्रतियोगता से दूर नजर आई । 

हैरानी की बात है की दो सबसे सफलतम भारतीय महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें वर्ष 2003 ( कोझिकोड) और द्रोणावल्ली हरिका नें बर्ष 2009 (चेन्नई ) मे यह खिताब जीता । दरअसल दोनों खिलाड़ियों की बढ़ती रेटिंग और बाकी खिलाड़ियों के बीच का अंतर इसकी मुख्य बजह बना साथ ही साथ रेटिंग के आधार पर भारतीय टीम के चयन नें यह स्थिति पैदा की

 

Resultado de imagen de espn saina nehwal and pv sindhu in national badminton

( photo credit - ESPN )

खैर इस मामले में हमें बेडमिंटन से सीखना चाहिए जहां नेशनल चैंपियनशिप में विश्व के टॉप टेन में शामिल खिलाड़ी भी प्रतिभागिता करते नजर आते है 

 

भारतीय महिला शतरंज चैंपियनशिप अब एक रिकॉर्ड !

NrYearCityWomen's winner
11974BangaloreVasanti Khadilkar
21975CalcuttaJayshree Khadilkar
31976KottayamRohini Khadilkar
41977HyderabadRohini Khadilkar
51979ChennaiRohini Khadilkar
61979SangliJayshree Khadilkar
71981New DelhiRohini Khadilkar
81982RajnandgaonJayshree Khadilkar
91983BikanerJayshree Khadilkar
101983KottayamRohini Khadilkar
111985NagpurBhagyashree Sathe
121986JalandharBhagyashree Sathe
131987CalcuttaSaritha Reddy
141988KurukshetraBhagyashree Sathe
151989DurgAnupama Abhyankar
161990VijaywadaAnupama Abhyankar
171991KozhikodeBhagyashree Thipsay
181991MumbaiAnupama Gokhale
191993KozhikodeAnupama Gokhale
201994BangaloreBhagyashree Thipsay
211995ChennaiSubbaraman Vijayalakshmi
221996SalemMrunalini Kunte
231997CalcuttaAnupama Gokhale
241998MumbaiSubbaraman Vijayalakshmi
251999KozhikodeSubbaraman Vijayalakshmi
262000MumbaiSubbaraman Vijayalakshmi
272001New DelhiSubbaraman Vijayalakshmi
282002LucknowSubbaraman Vijayalakshmi
292003MumbaiAarthie Ramaswamy
302003KozhikodeHumpy Koneru
312005BangaloreNisha Mohota
322006VizagSwati Ghate
332006ChennaiTania Sachdev
342007PuneTania Sachdev
352008New DelhiKruttika Nadig
362009ChennaiHarika Dronavalli
372010BhubaneswarSoumya Swaminathan
382011ChennaiMary Ann Gomes
392012JalgaonMary Ann Gomes
402013KolkataMary Ann Gomes
412014SangliPadmini Rout
422015KolkataPadmini Rout
432016New DelhiPadmini Rout

( सूची विकिपीडिया के सौजन्य से )


Contact Us