chessbase india logo

ग्रेंके क्लासिक-आनंद करूआना सहित सभी मैच ड्रॉ !

by Niklesh Jain - 06/04/2018

ग्रेंके चैस क्लासिक में राउंड 5 का सभी मुक़ाबले बराबरी पर छूटे और इसके साथ ही अभी भी फेबियानों करूआना ,मेक्सिम लाग्रेव और निकिता वितुगोव सयुंक्त बढ़त पर बरकरार है । राउंड 5 के इस मुक़ाबले में सभी की नजरे लगी थी क्यूंकी अभी अभी कैंडीडेट चैम्पियन बनकर विश्व चैंपियनशिप के चैलेंजर बने करूआना का मुक़ाबला भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन रहे विश्वानाथन आनंद से था । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे आनंद  के सामने करूआना नें काले मोहरो से अपने सक्रिय मोहरो की मदद से अच्छा खेल दिखाया और खेल मे कभी भी आनंद को बढ़त नहीं बनाने दी । अन्य सभी मुक़ाबले भी ड्रॉ रहे अब छठे राउंड में आनंद जर्मनी के मेथिस ब्लूबम से मुक़ाबला खेलेंगे क्या आनंद अपनी जीत दर्ज करेंगे ?

 

राउंड 5 के सभी मुक़ाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए 

कारो कान ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में आनंद नें एक समय तो एक प्यादे की बढ़त भी हासिल कर ली थी पर करूआना के शानदार मोहरो नें उन्हे फ़ायदा उठाने का कोई मौका नहीं दिया और मैच बराबरी पर छूटा । 

Game Annotate by WIM Angela Franco

टूर्नामेंट के दूसरे सबसे आगे चल रहे खिलाड़ी मेक्सिम लाग्रेव नें विश्व कप विजेता लेवान अरोनियन से ड्रॉ खेला राय लोपेज ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में अंत समय में दोनों के पास काले खाने के ऊंट थे और किसी के लिए भी जीत नजर नहीं आ रही थी । 

दूसरे राउंड में जीत दर्ज  करने वाले कार्लसन भी तब से कोई भी मैच में जीत दर्ज नहीं कर सके है और निश्चित पर मेजबान जर्मनी के दोनों खिलाड़ियों नें अपना प्रभाव सभी पर छोड़ा है । जॉर्ज मेयर नें भी आज कार्लसन को जीतने को मौका नहीं दिया  और एक समय तो वह कार्लसन के द्वारा खतरा लेने के प्रयास में जीत भी दर्ज कर सकते थे । 

आखिर कैसे कार्लसन यह मैच हार सकते थे ग्रांड मास्टर डेनियल किंग के इस विश्लेषण से 

अन्य मुक़ाबले में अजरबैजान के अकार्दी नाइडिश नें जर्मनी के मैथिस ब्लूबम से मुक़ाबला ड्रॉ खेला 

चीन की हु ईफ़ान नें आज टूर्नामेंट में संयुक्त बढ़त पर चल रहे निकिता वितुगोव को ड्रॉ पर रोका 

Grenke Chess के इस विडियो में देखे कैसा हुआ हूं ईफ़ान का मैच  

राउंड 5 के बाद की अंक तालिका !

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2789
3.5
5
7.25
2903
2
GM
2784
3.5
5
6.50
2869
3
GM
2735
3.5
5
6.00
2831
4
GM
2843
3.0
5
6.75
2773
5
GM
2794
3.0
5
5.75
2786
6
GM
2776
2.0
5
5.75
2679
7
GM
2631
2.0
5
4.75
2670
8
GM
2701
1.5
5
4.50
2598
9
GM
2654
1.5
5
4.25
2638
10
GM
2648
1.5
5
4.00
2608

Contact Us