chessbase india logo

ग्रेंके क्लासिक का खिताब फेबियानों करूआना को !

by Niklesh Jain - 11/04/2018

ग्रेंके क्लासिक सुपर ग्रांडमास्टर टूर्नामेंट का खिताब अमेरिकन ग्रांड मास्टर नें  एक अंक के फासले से अपने नाम कर लिया और यह साबित भी कर दिया की कैंडीडेट की उनकी जीत कोई तुक्का नहीं थी और वाकई उनके खेल का स्तर अपने चरम पर है और यह बात मेगनस के ताज के लिए खतरे की घंटी है । खैर पूरे टूर्नामेंट मे लय में नजर नहीं आए भारतीय ग्रांड मास्टर और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें अंतिम मैच में कार्लसन को मुश्किल में डाल दिया था पर कार्लसन वापसी करने में कामयाब रहे और जीत तो दर्ज नहीं कर सके पर उन्हे ड्रॉ स्वीकार करना पड़ा । इस प्रतियोगिता से आनंद को रेटिंग में बड़ा नुकसान हुआ है और लाइव रेटिंग में वह अपने 15 सालों की सबसे कम रेटिंग पर जा पहुंचे हैं 

 

बडेन -बडेन ,जर्मनी में हो सम्पन्न हुए  ग्रेंके चैस क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट का खिताब अमेरिका के फेबियानों करूआना नें अपने नाम कर लिया उन्होने अंतिम राउंड में उनके नजदीकी प्रतिद्वंदी रूस के निकिता वितुगोव को पराजित करते हुए शानदार तरीके से खिताब अपने नाम किया ।

 

 

फीडे कैंडीडेट विजेता करुआना की इस जीत नें उन्हे विश्व चैंपियनशिप से पहले कार्लसन पर एक मनोवैज्ञानिक बढ़त तो दे ही दी है

 

वही दूसरे स्थान पर रहे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन जिन्हे विश्वनाथन आनंद नें आखिरी मैच में एक समय मुश्किल में डाल दिया था पर किसी तरह कार्लसन मैच मे वापसी करने मे तो कामयाब रहे पर उन्हे ड्रॉ खेलने को मजबूर होना पड़ा , आनंद के लिए प्रतियोगता में रेटिंग के लिहाज से काफी नुकसान झेलना पड़ा और वह रेटिंग के मामले में अपने 15 सालों की सबसे कम रेटिंग अंको पर जा पहुंचे है । 

Game Annotate by WIM Angela Franco

 

फ़ाइनल रैंकिंग !

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2784
6.5
9
4.00
2896
2
GM
2843
5.5
9
2.00
2804
3
GM
2789
5.0
9
2.00
2773
3
GM
2735
5.0
9
2.00
2779
5
GM
2794
5.0
9
1.00
2772
6
GM
2631
4.5
9
1.00
2747
7
GM
2701
3.5
9
1.00
2659
8
GM
2776
3.5
9
0.00
2651
8
GM
2654
3.5
9
0.00
2665
10
GM
2648
3.0
9
0.00
2620
TBs: Wins, Wins with black, Direct encounter

 

अंतिम स्थिति इस प्रकार रही अमेरिका के फेबियानों करूआना  6.5 अंको के साथ पहले स्थान पर , नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन 5.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर तो 5 अंक के साथ टाईब्रेक के आधार पर फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव ,अर्मेनिया के  लेवान अरोनियन  और रूस के वितुगोव क्रमशः तीसरे चौंथे और पांचवे स्थान पर रहे । अन्य खिलड़ियों में जर्मनी के माइथिश ब्लूबौम , भारत के विश्वानाथन आनंद ,चीन की हू ईफ़ान और अजरबैजान के अकार्दी नाइडिश 3.5 अंक जूटा सके ।   जर्मनी के जॉर्ज मेयर 3 अंको के साथ अंतिम स्थान पर रहे ।

 

अंतिम मैच जीतकर मेक्सिम लाग्रेव दूसरा स्थान हासिल कर सकते थे पर वैसे टूर्नामेंट में उन्होने अच्छा खेल दिखाया और वह तीसरे स्थान पर रहे । 

 

फीडे कैंडीडेट में बेहद बुरे दौर से गुजरने वाले आरोनियन नें यहाँ संतुलित खेल दिखाया और वापसी के संकेत दिये 

आनंद इस वर्ष 49 वर्ष के होने जा रहे है ! वैसे वो अब भी जहां कायम है यह भी अपने आप में एक विश्व कीर्तिमान है !

हु ईफ़ान वर्तमान समय में विश्व शतरंज की सबसे प्रतिभाशाली और निर्विवाद सर्व श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी है इसमें कोई शक नहीं है !

तो चिंता की बात कार्लसन के लिए है की क्या वाकई करूआना उनके लिए अब तक के सबसे कठिन विश्व चैंपियनशिप प्रतिद्वंदी है !