chessbase india logo

ग्रांड चैस टूर - सिर्फ करूआना से जीते आनंद

by Niklesh Jain - 15/06/2018

लेवेन बेल्जियम में ग्रांड चैस टूर 2018 के संस्करण की शुरुआत हो चुकी है और पहले तीन दिन खेले गए रैपिड के मुक़ाबले विश्व रैपिड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के लिए अपेक्षा के एकदम विपरीत रहे है और वह खेले गए 9 राउंड में से 1 जीत और 3 ड्रॉ के साथ अंतिम पायदान पर है । उन्हे एकमात्र जीत फेबियानों करूआना के खिलाफ मिली जबकि उन्हे 5 हार का सामना करना पड़ा । खैर आनंद के लिए यह खेल जीवन का सबसे अनोखा दौर है जहां वह वापसी करने का आनंद हर बार उठाते है । एक खराब टूर्नामेंट और फिर उसके बाद एक अच्छा यह उनकी आदत बनती जा रही है , देखना होगा क्या आनंद ब्लिट्ज़ में कमाल दिखाएंगे । 

विश्व के दिग्गज शीर्ष खियालड़ियों के बीच बेल्जियम के लेवेन में चल रहे ग्रांड चैस टूर मुक़ाबले में भारत के विश्वनाथन आनंद की मौजूदगी अपने आप में वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन के सम्मान को बढ़ाती है और 48 वर्ष की उम्र में उनका जज्बा आप और हमें प्रेरित करता है ।

सभी फोटो ग्रांड चैस टूर कि अधिकृत वेबसाइट से 

खैर बात करे टूर्नामेंट की तो यह आनंद के लिए बहुत मुश्किल भरा रहा है और रैपिड के 9 मुकाबलो में वह सिर्फ 1 ही मुक़ाबला जीत सके और अंतिम स्थान पर रहे । 

उनके लिए एकमात्र जीत करूआना के खिलाफ आई और यही आनंद का सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा 

करूआना के लिए भी टूर्नामेंट एक बुरा सपना साबित हुआ और वह अंतिम दिन के बेहतर प्रदर्शन के बाद भी 8वे स्थान पर रहे । 
वेसली सो ने बेहतरीन खेल दिखाया और शुरुआत से ली बढ़त अंतिम तक कायम रखी और अब वह पहले स्थान पर चल रहे है !आनंद नें उनसे ड्रॉ खेला और अब देखना ये होगा की क्या ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले अंक तालिका में कोई बदलाव लाएँगे । 

लेवान अरोनियन के लिए यह वापसी की राह साबित हुआ और रैपिड के मुकाबलों के बाद वह दूसरे स्थान पर चल रहे है । आनंद नें अरोनियन से भी ड्रॉ खेला 

7 ड्रॉ और 2 जीत के साथ फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव तीसरे स्थान पर चल रहे है 

चार जीत के बाद भी सिर्फ 2 ड्रॉ और तीन हार की वजह से अमेरिका के हिकारु नाकामुरा चौंथे स्थान पर चल रहे है 
कार्याकिन और आनंद का मुक़ाबला ड्रॉ रहा , दो जीत एक हार और 6 ड्रॉ के साथ कार्याकिन 5 वे स्थान पर चल रहे है 

आनंद पर जीत के सह शानदार शुरुआत करने वाले ममेद्यारोव आगे अपने खेल का संतुलन बनाए नहीं  रख सकते और 2 आर जीत और 4  ड्रॉ के साथ 6वे स्थान पर चल रहे है 

बेहद कम मौको पर आनंद से जीत पाने वाले रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक भी आनंद से जीतने में सफल रहे 2 जीत 4 ड्रॉ और 3 हार के साथ वह सातवे स्थान पर चल रहे है 
अनीश गिरि कि एकमात्र जीत आनंद के खिलाफ ही आई उसके बाद वह जीत को  ढूंढते नजर आए । 1 जीत 5 हार और 6 ड्रॉ के साथ वह 9 वे पायदान पर चल रहे है । 

दो देखना होगा कभी लाइटनिंग किड के नाम से पहचान रखने वाले इस ग्रांड टूर के ब्लिट्ज़ मुकाबलों के कमबेक किड कहलाते है या नहीं 

रैपिड मैच के बाद अंक तालिका ! ( दोहरे अंक प्रणाली के आधार पर )

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2778
14.0
9
0.00
3002
2
GM
2764
11.0
9
0.50
2863
3
GM
2789
11.0
9
0.50
2860
4
GM
2769
10.0
9
0.50
2826
5
GM
2782
10.0
9
0.50
2824
6
GM
2808
9.0
9
0.00
2778
7
GM
2766
8.0
9
0.00
2740
8
GM
2816
7.0
9
0.00
2697
9
GM
2782
5.0
9
1.00
2615
10
GM
2759
5.0
9
0.00
2618
TBs: Direct encounter, Wins