विश्व कप : सेथुरमन नें इतिहास दोहराया
फीडे विश्व कप के तीसरे दौर के मैच शुरू हो चुके है और अब भारत की उम्मीद बेहद प्रतिभाशाली युवा विदित गुजराती और उलटफेर करने में माहिर एसपी सेथुरमन पर लगी हुई है । विदित जहां डिंग लीरेंन से मुक़ाबला खेल रहे है तो सेथुरमन अनीश गिरि से दमखम दिखा रहे है । उम्मीद है भारत को तिरंगा चौंथे राउंड में भी हमें नजर आएगा । खैर इससे पहले कैसे सेथुरमन नें 2015 विश्व कप का इतिहास दोहरा कर हरिकृष्णा का सपना तोड़ा ? तो कभी विश्व कप जीतने के दावेदार रहे कौन कौन दिग्गज हो चुके है विश्व कप से विदा ? इसके साथ ही राउंड के पूरे परिणाम पढे यह लेख
टिबीलिसी ,जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व शतरंज कप में भारत के लिए आज का टाईब्रेक भी थोड़ा मुश्किल साबित हुआ और आनंद के बाहर होने के बाद पेंटाला हरिकृष्णा और अधिबन भास्करन की भी विश्व कप से विदाई हो गयी । भारत के लिए वैसे भी मुश्किल बात यह की ठीक विश्व कप 2015 की भाति इस बार भी सेथुरमन और हरिकृष्णा के बीच मैच था और परिणाम ठीक 2015 वाला रहा और सेथुरमन नें हरिकृष्णा से पहले दो क्लासिकल मैच ड्रॉ खेले और फिर पहला रैपिड ड्रॉ रहने के बाद दूसरे रैपिड में उन्हे पराजित कर दिया ।
इस प्रकार उन्होने 2.5-1.5 से यह मुक़ाबला जीतकर अगले रौउंड में प्रवेश कर लिया है ।
अधिबन आज टाईब्रेक के दो रैपिड मुकाबलो मे पहला दो ड्रॉ करने मे कामयाब रहे लेकिन दूसरा हारकर वह भी क्लासिकल और रैपिड के कुल मिलाकर 2.5-1.5 से पिछड़ कर विश्व कप से बाहर हो गए ।
पहले मैच में अधिबन मैच में पकड़ बना सकते थे दूसरे मैच में वह ज्यादा ही प्रयोग करते नजर और उन्हे इस बार मैच गवाना पड़ा और विश्व चैंपियनशिप से अपना स्थान भी
अधिबन एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाडी है और उम्मीद है वह भविष्य में अपने आप में और सुधार लाकर और बेहतर बनकर सामने आएंगे
विदित और सेथुरमन पर टिकी भारत की उम्मीद !
और अब सिर्फ विदित गुजराती और सेथुरमन ही तीसरे दौर में भारतीय तिरंगे का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस बीच आनंद नें दोनों खिलाड़ियों को आगे के मैच के लिए अपनी शुभकामनाए दी है । अगले राउंड में विदित चीन के डींग लीरेंन से मुक़ाबला करेंगे तो सेथुरमन को नीदरलैंड के अनीश गिरि का सामना करना होगा ।
लिंग लीरेन दूसरे राउंड में मार्टिन क्रास्टीव को टाईब्रेकर में हराकर तीसरे दौर में पहुंचे है
अनीश गिरि को भी तीसरे दौर में आने के लिए अलेक्ज़ेंडर मोत्यलेव से टाईब्रेकर खेलना पड़ा है
चेसबेस इंडिया के संस्थापक सागर शाह नें अनीश से बात की
सितारे जो विश्व कप से हुए बाहर !!
विश्व शतरंज के शीर्ष खिलाड़ी रहे गाटा कामस्की नें विश्व शतरंज के रेटिंग सिस्टम पर जो कटाक्ष किया है उसे नजरंदाज तो नहीं किया जा सकता
खैर बाहर होने वालों में सबसे बड़ा नाम रहा पाँच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद का
फीडे विश्व कप विजेता और केंडीडेट विजेता कर्जकिन का बाहर होना सभी को चौंका गया
ममेद्यारोव का बाहर होना दुनिया भर में उनके प्रशंसकों को निराश कर गया
हाओ वाङ के लिए यह उनके खेल जीवन की बड़ी जीत रही , सबसे उम्रदराज खिलाड़ी गेल्फेंड की विदाई उन्होने तय की
युवा वे यी को जोबावा बादुर नें विश्व कप से विदा होना सुनिचित किया
प्रतियोगिता की एकमात्र महिला खिलाड़ी नें अंर्नोनियन जैसे दिग्गज को टाईब्रेक में लाकर दिखा दिया की वह भले महिला विश्व चैंपियनशिप ना खेले पर वह निर्विवाद तौर पर सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी है । सागर शाह और अमृता मोकल नें उनसे बातचीत भी की
राउंड 2 के सभी परिणाम !!