गोवा में होगा फीडे विश्व कप 2025 !
फीडे शतरंज ओलंपियाड और फीडे ग्रांप्री जैसे आयोजन होने के बाद भारत अब फीडे विश्व कप का आयोजन करने के लिए तैयार है , हालांकि यह भारतीय शतरंज इतिहास मे दूसरा मौका है जब विश्व कप का आयोजन भारत में होगा इससे पहले वर्ष 2000 में भारत में यह आयोजन हुआ पर तब इसका फाइनल ईरान में हुआ था और इस बार यह आयोजन पूरी तरह से देश में ही खूबसूरत पर्यटक स्थल गोवा में होगा , वहीं उस समय विश्व कप के विजेता को ही विश्व चैम्पियन माना जाता था जबकि अब विश्व कप विजेता फीडे कैंडिडैट के लिए जगह बना सकते है । इस विश्व कप से तीन खिलाड़ी फीडे कैंडिडैट के लिए जगह बनाएँगे ! 30 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक चलने वाले इस नॉकआउट टूर्नामेंट में दुनिया के 206 दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पढे यह लेख
फीडे विश्व कप 2025 अब होगा गोवा में – भारत के लिए ऐतिहासिक पल
गोवा ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज के इतिहास में एक और खास अध्याय जुड़ने जा रहा है। फीडे विश्व कप 2025 की मेज़बानी इस बार भारत करेगा और वह भी देश के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक – गोवा में। 30 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक चलने वाले इस नॉकआउट टूर्नामेंट में दुनिया के 206 दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कुल 20 लाख अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि और 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में तीन स्थान दांव पर होंगे।
भारत में इस आयोजन का होना बेहद महत्वपूर्ण है। पिछले वर्ष गुकेश विश्व चैम्पियन बने, भारतीय टीमों ने ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों वर्गों का स्वर्ण जीता और हाल ही में नागपुर की दिव्या देशमुख ने महिला विश्व कप पर कब्ज़ा किया। अब गोवा में विश्व कप का आयोजन इन उपलब्धियों की कड़ी को और मजबूत करेगा।
फीडे अध्यक्ष अर्कादी द्वोर्कोविच ने कहा कि भारत अब शतरंज महाशक्ति बन चुका है और यहां के प्रशंसक इसे एक उत्सव की तरह मनाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे देश के लिए गर्व का विषय बताया और उम्मीद जताई कि यह आयोजन युवाओं को और प्रेरित करेगा। वहीं एआईसीएफ अध्यक्ष नितिन नारंग ने कहा कि भारत पेशेवर अंदाज़ में इसे आयोजित करेगा और दुनिया को भारतीय शतरंज की ताक़त दिखाएगा।
टूर्नामेंट के मुख्य तथ्य:
तिथि : 31 अक्टूबर से 27 नवम्बर 2025
स्थान : गोवा, भारत
खिलाड़ी : 206
प्रारूप : आठ चरणों वाला नॉकआउट
शीर्ष 50 खिलाड़ी दूसरे दौर से खेलेंगे
हर मैच : दो क्लासिकल खेल, बराबरी पर रैपिड और ब्लिट्ज टाईब्रेक
शीर्ष तीन खिलाड़ी 2026 कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगे