chessbase india logo

मार्च फीडे विश्व रैंकिंग्स - आनंद और हम्पी शीर्ष 10 में

by Niklesh Jain - 03/03/2019

विश्व शतरंज संघ नें मार्च माह की अपनी ताजा विश्व रैंकिंग की सूची जारी कर दी है और इस बार यह सूची अधिकतर शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों से लेकर जूनियर खिलाड़ियों के लिए अच्छे परिणाम लेकर आई है । परूष वर्ग में आनंद 2779 अंको के साथ विश्व के टॉप 10 में छठे स्थान पर बने हुए है और 49 की उम्र में भी उनका जलवा उनकी उम्र से आधे के खिलाड़ियों पर भी भारी नजर आता है । पेंटाला हरिकृष्णा भी अपनी रेटिंग में कुछ अंक जोड़ने में सफल रहे है तो विदित नें पुनःखुद को 2700 के क्लब में बरकरार रखा है और भारत के लिहाज से अच्छी बात है । महिला वर्ग में हम्पी और हरिका दोनों नें अपनी रेटिंग में लगभग 10 अंको का सुधार किया है और यह भी भारत के लिहाज से अच्छी बात है हम्पी नें जहां छठा तो हरिका नें सूची में 14 वां स्थान प्राप्त किया है । जूनियर खिलाड़ियों में निहाल सरीन और दिव्या देशमुख के बढ़ते कदम भारत के लिहाज से बेहद अच्छी खबर है । पढे यह लेख 

विश्व शतरंज संघ नें मार्च माह की विश्व शतरंज रैंकिंग जारी कर दी है । पुरुष और महिला दोनों ही वर्ग में भारत के एक एक खिलाड़ी शीर्ष 10 में शामिल है । पुरुष वर्ग में हमेशा की तरह विश्वनाथन आनंद तो महिला वर्ग मे कोनेरु हम्पी छठे स्थान पर है ।

49 साल के विश्वनाथन आनंद युवाओं से भरे विश्व टॉप 10 में उम्र को एक नंबर बताते नजर आते है । 

पुरुष वर्ग

में बात करे तो नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें 7 अंको का सुधार करते हुए इसे 2845 तक पहुंचा दिया है जबकि अब दूसरे स्थान पर काबिज अमेरिका के फबियानों करूआना 2828 अंको के साथ उनसे 17 अंको के फासले पर है । 2812 अंक के तीसरे स्थान पर चीन के डींग लीरेंन ,2797 अंक के साथ नीदरलैंड के अनीश गिरि चौंथे  , 2790 अंको के साथ अजरबैजान के ममेद्यारोव पांचवे  ,2779 अंको के साथ भारत के विश्वानाथन आनंद छठे  ,2775 अंको के साथ फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव सातवे ,2771 अंको के साथ रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीशचुक और इयान नेपोमनियची आठवे और नौवे तो 2762 अंक के साथ अमेरिका के वेसली सो दसवें स्थान पर है । 


हरिकृष्णा के साथ साथ अब विदित भी 2700 क्लब के नियमित सदस्य बनते नजर आते है 

शीर्ष 100 में अन्य भारतीय खिलाड़ियों में 2730अंको के साथ पेंटाला हरिकृष्णा 26 वे स्थान पर , 2711 अंको के साथ विदित गुजराती 34वे स्थान पर ,2683 अंको के साथ अधिबन भास्करन 58वे , 2678 अंको के साथ कृष्णन शशिकिरण 66 वे स्थान पर है 


महिला वर्ग

में चीन का दबदबा कायम है और चीन की हाउ ईफ़ान 2662 अंक के साथ पहले तो मौजूदा विश्व चैम्पियन जु वेंजून 2580 अंको के साथ दूसरे स्थान पर कायम है । उक्रेन की मारिया मुज़्यचुक (2560) तीसरे ,रूस की लगनों काटेरयना (2559) चौंथे ,उक्रेन की अन्ना मुज्यचुक (2555) पांचवे , भारत की कोनेरु हम्पी ( 2549 ) छठे ,रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनियुक (2545) सातवे तो गुनिना वालेंटिना (2515) आठवे ,जॉर्जिया की नाना दगनिडजे (2513) नौवे तो चीन की तान ज़्होंगयी ( 2513 ) दसवें स्थान पर है । 

विश्व की शीर्ष 15 महिला खिलाड़ी , और अगर हम देखे तो हम्पी के लिए वापस विश्व में तीसरा स्थान हासिल करना और हरिका के लिए वापस शीर्ष 10 में आना कोई बहुत मुश्किल नजर नहीं आता 

पिछले एक दशक से हम्पी और हरिका नें भारत का नाम महिला शतरंज में कायम रखा है और आगे भी यह अवनरत जारी दिखाई पड़ता नजर आता है 

100 में भारतीय महिला खिलाड़ियों में हरिका द्रोणावल्ली (2483) अंको के साथ 14 वे स्थान पर है ,सौम्या स्वामीनाथन (2401 ) तो तनिया सचदेव (2400) 62वे और 63 वे स्थान पर है । 

 

शीर्ष जूनियर बालक 

विश्व के शीर्ष टॉप जूनियर खिलाड़ियों में भारत के अरविंद चितांबरम और मुरली कार्तिकेयन तो बने ही हुए है पर 15 वर्षीय निहाल सरीन की तेज गति आगामी सुनहरे भविष्य का संकेत है 

निहाल नें अपने खेल के हर पहलू में सुधार लाया है और जल्द ही वह 2600 क्लब में शामिल होने को बेकरार नजर आते है 

 

टॉप जूनियर ( बालिका वर्ग )

बालिका वर्ग में आर वैशाली भारत की ओर से शीर्ष पर है और उनके बाद प्रियांका नौताकी ,आकांक्षा हागवाने भी शामिल है पर 14 वर्षीय दिव्या देशमुख भारत को भविष्य में बड़े परिणाम देने वाली है यह तो तय है 

दिव्या के हालिया प्रदर्शन जल्द ही उन्हे विश्व की शीर्ष जूनियर खिलाड़ी की तरफ ले जाएंगे 

 

शतरंज की हर खबर के लिए सबस्क्राइब करे हमारा हिन्दी चैनल

 


Contact Us