chessbase india logo

नाइडिश अर्कादी बने दिल्ली इंटरनेशनल के सरताज

by Niklesh Jain - 19/01/2018

दिल्ली इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर ओपन 2018  का खिताब टॉप सीड अजरबैजान के  ग्रांड मास्टर अर्कादी नाइडिश नें सात जीत और तीन ड्रॉ के साथ अपने नाम कर लिया । अंतिम दोनों राउंड में उन्होने आसान से ड्रॉ खेले ,+2700 के खिलाड़ी होने के बाद भी अपनी रेटिंग में लगभग 4 अंक जोड़े ,5 लाख रुपेय पर कब्जा जमाया और बेहद ही पेशेवर अंदाज में अपने खेल के स्तर का परिचय कराया । 44 वर्षीय जियौर रहमान की दूसरे स्थान पर जीत बांग्लादेश के शतरंज प्रेमियों के लिए एक प्रेरित होने का मौका लेकर आया तो भारत का सम्मान रखते हुए नुबेरशाह नें अद्भुत खेल दिखाते हुए ना सिर्फ तीसरा स्थान हासिल किया बल्कि आकाश अइयर के साथ ग्रांड मास्टर नार्म भी हासिल किया । अभिजीत गुप्ता लय मे नजर नहीं आए तो मुरली कार्तिकेयन और वैभव सूरी का प्रदर्शन संतोषजनक था । खैर 77,77,777 रुपेय की पुरुष्कार राशि के साथ दिल्ली ओपन नें अपने शानदार विश्व स्तरीय इंतज़ामों और मेहमान नवाजी से भी सभी का दिल दिल्ली नें जीत लिया ! पढे यह लेख 

 

इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे एशिया के सबसे बड़े शतरंज टूर्नामेंट में आज टॉप सीड अजरबैजान के  ग्रांड मास्टर अर्कादी नाइडिश नें वर्ष 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया ।

पूरी प्रतियोगिता में वह अपराजित रहे और उन्होने साफ तौर पर साबित किया की उनके खेल का  स्तर बाकी सभी से काफी बेहतर था । अंतिम राउंड के मुक़ाबले में उन्होने इटली केडेविड अल्बर्टों से एक आसान सा ड्रॉ खेला । 

आप को क्या लगा शतरंज दो लोगो मिलकर खेलते है ?

राउंड 4 से लेकर 8 तक लगातार 5 जीतों नें उन्हे विजेता बनाने का काम किया 
क्या कहा उन्होने मैच के बाद सुने पंजाब केसरी से उनकी बातचीत 

अकार्दी से हारने वाले बांग्लादेश के 44 वर्षीय ग्रांड मास्टर जियौर रहमान दूसरे स्थान पर रहे उन्होने भारत के मुरली को जीतने नहीं दिया और ड्रॉ पर रोक लिया इस परिणाम से मुरली शीर्ष 3 से बाहर हो गए ।

जियौर रहमान के लिए तो जैसे 2500 रेटिंग क्लब में घर वापसी मैच साबित हुआ ,उन्होने शानदार शतरंज खेली और दूसरे पूरुष्कार के तौर पर 4 लाख रुपेय अपने नाम किए .

नुबेर शाह नें तीसरे स्थान पर जगह बनाकर भारतीय प्रसंशकों को खुश होने का मौका दे दिया 

भारत के लिए राहत की खबर लेकर आए इंटरनेशनल मास्टर जिन्होने अपने शानदार खेल से विघनेश एनआर को पराजित कर दिया और 8 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया ।

नुबेर नें मैच के बाद चेसबेस इंडिया से अपने खेल का विश्लेषण किया 

तीनों विजेता खिलाड़ी अखिल भारतीय शतरंज के सचिव और इस आयोजन के मुख्य स्तम्भ भारत सिंह जी के साथ 

दिल्ली ओपन की मुख्य ट्रॉफी "शेख सुल्तान कप " के नाम से जानी जाती है और यह एशियन शतरंज संघ के अध्यक्ष के नाम पर है 

अंतिम राउंड में भारत के आकाश अइयर को पराजित करते हुए एडम होवार्थ नें चौंथा स्थान हासिल किया 

शतरंज में किसी कार्यक्रम के समापन समारोह पर इतने खिलाड़ियों का मौजूद होना ,यह बस दिल्ली का ही कमाल है 

विश्व प्रसिद्ध फोटो ग्राफर डेविड लड़ा अपनी 3 साल की बेटी ईजेल के साथ !

तनिया सचदेव नें पुरुष्कार वितरण में विशेष अतिथि की भूमिका निभाई 

और उनके साथ हर कोई सेल्फी लेना चाहता था 
चेसबेस इंडिया नें तनिया से बातचीत की 

महिला खिलाड़ियों में भारत की मेरी एन गोम्स पहले स्थान पर , सिरजा शेषद्रि दूसरे तो कोलम्बिया की एंजेला फ़्रांकों तीसरे स्थान पर रही । 

मेरी गोम्स  6.5/10 अंक बनाकर सबसे बड़ी महिला खिलाड़ी साबित हुई !!

मुरली ,हर्षा और नुबेर !भारत को आप सभी से बड़ी उम्मीद है 

अब दिल्ली तो अपना ही शहर है 

सम्मेद शेटे और कौस्तुब चटर्जी दो खिलाड़ियों नें इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किए 

आकश अइयर नें अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल किया 

नर्चर नें  प्रतियोगिता को बड़ा सहयोग किया  

प्रतियोगिता के दो और आधार स्तम्भ आईए गोपकुमार और दिल्ली के सचिव एके वर्मा जी 

 

भारत सिंह चौहान और अजीत वर्मा जी नें देश की कई बड़ी हस्तियों को इस आयोजन से जोड़ा है  और खेल को समाज में एक स्थान दिलाया है 

अजीत वर्मा जी नें अगले वर्ष के लिए सभी को आमंत्रित किया और इस वर्ष के लिए धन्यवाद दिया !

तो यह ट्राफियाँ अब तक की सबसे बेहतरीन ट्राफियाँ कही जा सकती है !

 

ग्रुप बी और सी पर जल्द ही लेख !!

 

 

Results in round 10

Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
11GMNaiditsch Arkadij27018½ - ½7GMDavid Alberto255312
28GMKarthikeyan Murali25807½ - ½GMRahman Ziaur247223
321GMHorvath Adam248471 - 07Akash Pc Iyer241535
428IMKhusenkhojaev Muhammad24627½ - ½7GMDeviatkin Andrei247124
526IMVignesh N R247070 - 17IMMohammad Nubairshah Shaikh238042
629GMCzebe Attila24581 - 0GMSengupta Deep25866
77GMTiviakov Sergei25841 - 0GMDzhumaev Marat243432
871Koustav Chatterjee22880 - 1GMTukhaev Adam257010
913GMSivuk Vitaly25500 - 1IMHarsha Bharathakoti245130
1016GMVaibhav Suri25421 - 0IMDhulipalla Bala Chandra Prasad231360

 

Final Ranking after 10 Rounds

Rk.SNo NamesexFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
11
GMNaiditsch ArkadijAZE27018,50,064,069,5
223
GMRahman ZiaurBAN24728,00,061,566,5
342
IMMohammad Nubairshah ShaikhIND23808,00,060,564,5
421
GMHorvath AdamHUN24848,00,054,058,5
58
GMKarthikeyan MuraliIND25807,50,062,067,0
616
GMVaibhav SuriIND25427,50,061,065,5
77
GMTiviakov SergeiNED25847,50,060,065,0
812
GMDavid AlbertoITA25537,50,060,064,0
922
GMDeepan Chakkravarthy J.IND24757,50,056,560,5
1010
GMTukhaev AdamUKR25707,50,054,559,0
1124
GMDeviatkin AndreiRUS24717,50,054,058,0
1228
IMKhusenkhojaev MuhammadTJK24627,50,053,057,5
1330
IMHarsha BharathakotiIND24517,50,050,554,5
1429
GMCzebe AttilaHUN24587,50,049,053,5
152
GMAmonatov FarrukhTJK26367,00,058,562,5
1635
Akash Pc IyerIND24157,00,058,062,5
1718
GMPruijssers RoelandNED25367,00,057,062,0
185
GMRozum IvanRUS25957,00,057,061,0
193
GMGupta AbhijeetIND26107,00,056,560,5
2026
IMVignesh N RIND24707,00,056,560,5

 


Contact Us