chessbase india logo

"बी अधिबन"चैसबेस इंडिया ऑनलाइन चैस 960 आज !!

by निकलेश जैन - 29/01/2017

भारत के अधिबन की ओपनिंग की तैयारी से विश्व चैम्पियन भी परेशान है पर यहाँ तो आप और हम ओपनिंग तैयार ना कर पाने की वजह से परेशान है खैर आज आपके पास मौका है अपनी रचनात्मक क्षमता दिखाने का ना कोई ओपनिंग थ्योरी ना कोई खास तैयारी ,हर मैच में मोहरो की बदल जाएगी स्थिति फिर ऐसे में रोमांच होगा चरम पर तो आज रहे तैयार शाम को 6 बजे भारत के रचनात्मक खिलाड़ी ग्रांड मास्टर अधिबन के सम्मान में होगा चौंथा चैसबेस इंडिया ऑनलाइन 960 ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट ! समय का ध्यान रखे और जीते कई आकर्षक पुरुष्कार ..


 चैसबेस इंडिया ऑनलाइन टूर्नामेंट का चौंथा संस्करण आज 29 जनवरी को शाम 6 बजे खेला जाएगा । पर यह साधारण शतरंज नहीं होगा यहाँ ओपनिंग से लेकर मोहरो की स्थिति सभी अलग होगी चैस 960 के नाम से खेला  जाने वाला यह फॉर्मेट आपकी रचनात्मकता की परीक्षा लेगा इसीलिए वर्तमान मे दुनिया के सबसे रचनात्मक खिलाड़ियों में गिने जा रहे भारत के अधिबन भास्करन के सम्मान में हम इसे आयोजित कर रहे है । इसके लिए आपको चेसबेस प्ले सर्वर पर थीमेटिक चेस ("Thematic chess") के अंदर चेस 960 टूर्नामेंटस ("Chess960 tournaments") तक पहुंचना होगा 

तीसरा चेसबेस ऑनलाइन टूर्नामेंट जहां आनंद के सम्मान में था तो इस बार ये अधिबन के सम्मान में आयोजित होगा जिन्होने अपने शानदार खेल से विश्व भर में अपनी एक अलग जगह बनाई है (picture by Alina L'Ami)

आखिर मैच कहाँ होगा ?

इसके लिए आपको  शाम को छह बजे के पहले चेसबेस प्ले सर्वर पर थीमेटिक चेस ("Thematic chess") के अंदर चेस 960 टूर्नामेंटस ("Chess960 tournaments") तक पहुंचना होगा

यहाँ पहुँचना आप सबके लिए खुला हुआ है कैसे  आगे पढे  इसी लेख में 

टाइम कंट्रोल  मतलब कुल कितना समय मिलेगा एक मैच के लिए :

प्रतियोगिता कुल 9 राउंड में आयोजित की जावेगी इसके लिए 3 मिनट + 2 सेकंड का समय मिलेगा आपको .

पुरुष्कार :

विजेता : 12 महीने का चेसबेस एकाउंट सदस्यता 

दूसरा स्थान : 9 महीने का चेसबेस एकाउंट सदस्यता 

तीसरा स्थान : 6 महीने का चेसबेस एकाउंट सदस्यता 

साथ ही प्रथम तीन विजेताओं को मिलेगी चेसबेस मेगज़ीन 176 की नवीन  प्रति जिसमें है कार्लसन कर्जाकिन मैच का विशेष विश्लेषण साथ ही और भी बहुत कुछ सीखने के लिए   

किस्मत के धनी पुरुष्कार :

कौन कहता है सिर्फ पहले तीन पर ही आने पर पुरुष्कार मिलते है पर इस टूर्नामेंट में इसके साथ ही कुछ खास किस्मत के धनी लोगो को मिलेंगे कुछ विशेष पुरुष्कार  चेसबेस एकाउंट की तीन महीने की सदस्यता  . पर इसके लिए आपको आना होगा 10वे , 20वे , 30वे , 40वे , 50वे , 60वे , और  70वे स्थान पर । पर ध्यान रहे आपको इसके लिए पूरा मैच खेलना होगा 

 

मुख्य आयोजक :

हलसागर चिंचोलिमथ जो की खुद एक प्रशिक्षक है और बेंगलोर के रहने वाले है इस प्रतियोगिता के प्रमुख होंगे और वो सुनिश्चित करेंगे की सब कुछ समय और नियम अनुसार हो 

कैसे भाग ले इस प्रतियोगिता में ?

1.www.playchess.com से आप विंडो के लिए सॉफ्टवेयर डाऊन लोड कर सकते है 

आपको  play.chessbase.com खोलना होगा और सबसे नीचे जाके फ्री डाऊन लोड पर क्लिक करना होगा 

लॉगिन करने के लिए आपको अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा 

अगर आपके पास प्ले चेस का यूसर और पासवर्ड पहले से है तो आप लॉगिन कर सकते है और अगर आप चेसबेस प्रीमियम मेम्बर है तो भी आप सीधे लॉगिन कर सकते है । अगर आप नए है तो भी आप निःशुल्क अपना अकाउंट बना सकते है ( ये आपको कुछ दिनो के लिए प्ले चेस पर खेलने की इजाजत देता है ) । याद रखे बिना अकाउंट बनाए आप गेस्ट (Guest) के रूप में मैच नहीं खेल पाएंगे 

सीधे हाथ के कोने में नीचे की तरफ आपको रूम की जानकारी दिखाई देगी उसमें थीमेटिक चेस ("Thematic chess") के अंदर चेस 960 टूर्नामेंटस ("Chess960 tournaments") तक पहुंचना होगा।  प्रवेश करे फिर बाए हाथ की तरफ गेम्स "games " में क्लिक करे और फिर ज्वाइन "join" में और बस आप फिर हो गयी आपकी एंट्री दर्ज !

खास बाते :

  • प्रतियोगिता दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए खुली हुई है । 
  • ये 960 फॉर्मेट है नियम इसी लेख के अंत में बताए गए है ।  
  • प्रतियोगिता आज 29जनवरी  2017 को शाम  6 बजे खेली जाएगी 
  • यह 9 राउंड में  3 मिनट +  2 सेकंड के समय में खेली जाएगी.
  • इसके लिए आपको चेसबेस प्ले सर्वर पर थीमेटिक चेस ("Thematic chess") के अंदर चेस 960 टूर्नामेंटस ("Chess960 tournaments") तक पहुंचना होगा
  • कुल दस पुरुष्कार रखे गए है ,विजेता को 12 माह के लिए चेसबेस अकाउंट प्रीमियम सदस्यता दी जाएगी जिससे वो अनगिनत ग्रांड मास्टर विडियो ट्रेनिंग ,टेक्टिक्स ट्रेनिंग ,क्लाउड का इस्तेमाल ,ओपेनिंग ट्रेनिंग कर पाएगा और आनंद की जीवन पर आधारित डीवीडी , चेसबेस मेगज़ीन के अलावा 3 और 6 महीनो के भी चेसबेस अकाउंट भी पुरुष्कार में शामिल है 

तीसरा चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट

फ़ाइनल रैंकिंग तीसरा चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट

प्रतियोगिता में पिछले संसकरणों के मुक़ाबले सबसे ज्यादा  132 खिलाड़ियों नें भाग लिया !

इंटरनेशनल मास्टर अभिषेक केलकर नें भी इसमे भाग लिया था और उन्होने देखिये क्या लिखा फेसबुक पर :

उक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे इंटरनेशनल मास्टर अन्वेष उपाध्याय नें भी भाग लिया 

अन्वेष का अनुभव :

"यह समय मुझे बिलकुल जचता है मुझे लगता है मैं इस समय पर नियमित तौर खेल सकता हूँ । अच्छा है की कुछ अभ्यास का मौका मिल रहा है ,मैं तो एक 1200 रेटिंग के खिलाड़ी से लगभग हार रहा था पर अंततः किसी तरह समय से जीतने में सफल रहा अगली बार मैं और सतर्क रहूँगा "

चेस 960 के नियम 

चेस 960 (जिसे फिशर रेंडम चेस के नाम से भी जाना जाता है ) इसका आविष्कार पूर्व विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर नें किया था  यहाँ बोर्ड और मोहरे वही है बस उनकी रखने की जगह को बदल दिया जाता है कुल मिलकर ओपेनिंग की सारी रटी रटाई बातो को शून्य करके पूरी तरह से तत्काल बौद्धिक क्षमता पर खेला जाता है ये मैच 

मोहरो को रखने के कुल  960 तरीके होते है यहाँ दिया गया चित्र नंबर 666 है जिसे नाकामुरा और अर्नोनियन के बीच इस्तेमाल किया गया था  
खास तौर पर दो बातो का ध्यान रखा जाता है की ऊंट हमेशा अलग रंग में हो और हाथी हमेशा राजा के दोनों तरफ के हिस्से में ही होंगे .

क्या आप चैस 960 में किलेबंदी कर सकते है ?

जी हाँ बिलुकल सारे नियम वही बस यंहा राजा की छलांग से आप चौंक सकते है 
यहाँ राजा  f1 तो हाथी  g1 प है . तो अगर हमें  शॉर्ट किलेबंदी करनी है , तो सिर्फ राजा को एक घर चलकर g1 पर रखना है और हाथी f1 पर रख देना 
कुछ इस तरह 
चलिये फिर समझते है :
तो अगर अब हमें लॉन्ग केशलिंग (किलेबंदी ) करनी है तो कैसे करेंगे ?
मुख्य खेल की तरह इसमें राजा C1 पर जाता है तथा हाथी d1 पर बस ये खाने खाली होने चाहिए ,अगर वो खाली है तो बेहद ही आश्चर्यजनक तरीके से राजा तीन घर चलकर c1 तो हाथी d1 पर आ जाएगा :
तो तैयार है ...
हो गयी किलेबंदी !
तो इसके साथ ही आपने चैस 960 के मुख्य नियम सीख लिए तो आज 29जनवरी को शाम  6 बजे मुलाक़ात होगी 

Contact Us