chessbase india logo

राजाराम लक्ष्मण रहे चेन्नई के राजा !

by Niklesh Jain - 27/01/2018

तो आखिरकार विंटर ग्रांड मास्टर सर्किट का चौंथा और अंतिम पड़ाव चेन्नई ओपन का खिताब भारत के आरआर लक्ष्मण नें जीतकर देश के शतरंज प्रेमियों को खुशियाँ मनाने का एक मौका दे ही दिया । हालांकि अंतिम राउंड में लक्ष्मण की जीत के अलावा अमेरिकन ग्रांड मास्टर तिमुर गरेव की जीत का सहयोग भारत को मिला जब उन्होने सबसे आगे चल रहे रूस के रोजुम इवान को पराजित कर सारे समीकरण बदल दिये । खैर बाद करे शीर्ष 10 खिलाड़ियों की तो इसमें भारत का जलवा साफ देखा जा सकता है क्यूंकी इसमें 6 भारतीय खिलाड़ियों नें जगह बनाई तो इस तरह 36 दिनों तक चला भोपाल ,मुंबई ,दिल्ली होता हुआ यह भारतीय ग्रांड मास्टर उत्सव चेन्नई में सम्पन्न हो गया । 

चेन्नई ,तमिलनाडू ( निकलेश जैन ) भारतीय शीतकालीन अंतर्राष्ट्रीय सर्किट के चौंथे और अंतिम पड़ाव 10वे चेन्नई ओपन ग्रांड मास्टर शतरंज  का खिताब बेहद 
रोमांचक अंदाज में हुए अंतिम राउंड में भारी उलटफेर के बीच भारत के राजराम लक्ष्मण नें खिताब अपने नाम कर लिया । सबसे आगे चल रहे रूस के रोजुम इवान को टॉप सीड अमेरिकन ग्रांड मास्टर तिमुर गरेव नें पराजित करते हुए उनके खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया । 


यह पहले से ही साफ था की रोजुम के हारने से भारत के लक्ष्मण और अन्य खिलाड़ियों के खिताब जीतने की समभावनए बन सकती है और हुआ भी कुछ ऐसा ही । लक्ष्मण नें हमवतन विशाख एनआर को पराजित करते खिताब पर कब्जा जमा लिया और अंततः चार ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में से चेन्नई का खिताब भारत के खाते में आया । लक्ष्मण के लिए भी यह बेहद खास लम्हा है जब वह किसी ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के विजेता बने और वह भी अपने गृह नगर चेन्नई में । 
अंतिम रैंकिंग इस प्रकार रही भारत के आरआर लक्ष्मण पहले , रूस के रोजुम इवान दूसरे ,अमेरिका के तिमुर गरेव तीसरे ,उज्बेकिस्तान के डी मारत चौंथे ,भारत के अर्जुन एरगासी और दीपन चक्रवर्ती पांचवे और छठे स्थान पर ,नीदरलैंड के रोलेंड सातवे ,भारत के सिद्धान्त मोहापात्रा आठवे ,भारत के रत्नाकरण ननौवे और  रघुनंदन केएस दसवे स्थान पर रहे ।

खिताब जीतने के बाद अपनी माँ के साथ लक्ष्मण !

Final Ranking after 10 Rounds

 

Rk.SNo NamesexFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
119
GMLaxman R.R.IND2434ICF8,00,059,564,048,757,0
22
GMRozum IvanRUS2595RUS8,00,059,563,050,007,0
31
GMGareyev TimurUSA2605USA8,00,059,064,549,508,0
418
GMDzhumaev MaratUZB2434UZB8,00,057,062,049,507,0
525
FMErigaisi ArjunIND2386TEL8,00,055,059,547,256,0
614
GMDeepan Chakkravarthy J.IND2475ICF7,50,060,565,547,256,0
79
GMPruijssers RoelandNED2536NED7,50,058,563,546,005,0
826
IMSidhant MohapatraIND2382ODI7,50,057,061,545,256,0
927
IMRathnakaran K.IND2372KER7,50,056,561,545,256,0
1023
IMRaghunandan Kaumandur SrihariIND2402KAR7,50,055,059,543,756,0
118
GMAtalik SuatTUR2538TUR7,50,052,056,042,006,0
1211
GMNguyen Duc HoaVIE2490VIE7,50,051,055,541,756,0
135
GMTukhaev AdamUKR2570UKR7,00,064,069,546,755,0
1413
FMKarthik VenkataramanIND2476AP7,00,063,569,045,506,0
1517
IMVisakh N RIND2457TN7,00,060,564,042,255,0
1621
IMLlaneza Vega MarcosESP2421ESP7,00,060,064,042,006,0
174
GMSolodovnichenko YuriUKR2571UKR7,00,058,063,041,755,0
187
GMTran Tuan MinhVIE2548VIE7,00,058,062,541,507,0
1912
GMHorvath AdamHUN2484HUN7,00,055,560,542,007,0
2015
IMKhusenkhojaev MuhammadTJK2462TJK7,00,053,557,538,255,0
पूरी रिपोर्ट जल्द ही 

Contact Us