chessbase india logo

भोपाल इंटरनेशनल : रवि ,रत्नाकरण और राहुल पर भारत की नजरे

by Niklesh Jain - 24/12/2017

हिंदुस्तान के दिल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे भोपाल इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में शुरुआती चार राउंड के बाद अब माहौल कड़ी प्रतिस्पर्धा में बदल रहा है ,चार राउंड के बाद ठीक  8 खिलाड़ी 4 अंको के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर जा पहुंचे है और अब देखना होगा की क्या इन आठ में शामिल 3 भारतीय खिलाड़ी रवि तेजा ,रत्नाकरण और राहुल संगमा भारत के लिए क्या अच्छी खबर लेकर आते है । खैर आब तक टॉप सीड तेमूर बेहद शानदार तो रोजूम इवान और डेविड अल्बर्टो भी अच्छी लय में नजर आ रहे है और आने वाले राउंड और चुनौतीपूर्ण होने के आसार है । बात करे शानदार व्यवस्थाओं की तो आयोजन समिति के प्रयासो को देश विदेश के सभी मेहमान तारीफ कर रहे है । पढे यह लेख  

 

भोपाल ,मध्य प्रदेश (निकलेश जैन ) भारतीय इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज सर्किट मे भोपाल ओपन में 4 राउंड के बाद 8 खिलाड़ी 4 अंक बनाते हुए सयुंक्त पहले स्थान पर आ गए है और कल जब यह आठ शातिर आपस में मुक़ाबला खेलेंगे तो इसमें भारत के भी तीन चेहरे शामिल होंगे


Rankings after round 4

Rk.SNo NamesexFEDRtgIClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
12GMRozum IvanRUS25954,00,09,011,511,504,0
214IMWohl Aleksandar H.AUS23704,00,09,011,011,004,0
34GMDavid AlbertoITA25714,00,08,010,010,004,0
5GMAtalik SuatTUR25454,00,08,010,010,004,0
51GMGareyev TimurUSA26064,00,08,09,59,504,0
13IMRavi Teja S.IND2378AP4,00,08,09,59,504,0
25IMRathnakaran K.IND2307KER4,00,08,09,59,504,0
824IMSangma RahulIND2311DEL4,00,07,59,09,004,0
9134Sri Sai Baswanth PIND18463,50,09,09,07,253,0
108IMYeoh Li TianMAS24803,50,08,511,09,753,0

अभी तक के मुकाबलो के बाद टॉप सीड अमेरिका के तेमूर गारेएव ,रूस के रोजुम इवान ,इटली के अनुभवी ग्रांड मास्टर डेविड अल्बर्टो ,टर्की के सुयात अटालिक ,औस्ट्रेलिया के व्होल अलेक्ज़ेंडर  के अलावा भारत के के रत्नाकरण ,रवि तेजा और राहुल संगमा भी अपने सभी मैच जीतकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है । 

Bo.No. NameTypFEDRtgPts.ResultPts.NameTypFEDRtg No.
114IMWohl Aleksandar H.S50AUS237044GMGareyev TimurUSA26061
22GMRozum IvanRUS259544IMRavi Teja S.IND237813
34GMDavid AlbertoITA257144IMRathnakaran K.IND230725
424IMSangma RahulIND231144GMAtalik SuatS50TUR25455

तो बात करे कल की भारत की नजरे कल होंगी रवि ,रत्नाकरण और राहुल से जो कल शीर्ष टेबल पर भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आयंगे रोचल बात यह है की यह तीनों खिलाड़ी भारतीय रेल्वे के है  । पूर्व नेशनल चैलेंजर विजेता रेल्वे के रवि तेजा कल रूस के रोजूम इवान से ,रेल्वे के के रत्नाकरण इटली के डेविड अल्बर्टो से ,तो रेल्वे के ही राहूल संगमा कल टर्की के सुआत अटालिक से मुक़ाबला करते नजर आएंगे । टॉप बोर्ड पर अमेरिकन दिग्गज  तेमूर गारेएव अनुभवी और उम्रदराज सनसनी औस्ट्रेलिया के व्होल अलेक्ज़ेंडर से मुक़ाबला खेलेंगे । 

राउंड 4 के पहले बोर्ड पर आज मुक़ाबला था भारत के अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख और टॉप सीड अमेरिका के तेमूर गारेएव के बीच टोरे अटैक में हुए इस मुक़ाबले में मोहोरो की बेहतर स्थिति के दम पर अनूप के राजा को परेशानी में डालकर 51 चालो में तेमूर जीतने में सफल रहे । 

c4 खेल की सबसे महत्वपूर्ण चाल साबित हुई 

आज शायद अनूप देशमुख जी का दिन नहीं था 
अपने खेल अपने प्रतिद्वंदी और अपने बालो के बारे में बात करते तेमूर 

दूसरे बोर्ड पर रूस के रोजुम इवान और शेखर बी के बीच  कारों कान ओपनिंग में मुक़ाबला खेला गया । काले मोहरो से खेल रहे रोजुम एक समय शेखर के सामने बेहद खराब स्थिति में आ गए थे जब उनके प्यादे अकले और कमजोर पड़ गए थे और शेखर के शानदार हाथी और घोड़े के तालमेल के सामने रोजुम के हाथी ,ऊंट और कमजोर प्यादे असहाय नजर आ रहे थे पर शेखर उसका फायदा नहीं उठा सके और बेजा गलतियाँ करते हुए पहले तो हाथी से दबाव बनाने के बजाय उसे खेल से बाहर करने के निर्णय से और फिर अपने घोड़े के खेल में शामिल ना कर पाने की वजह से खेल से पकड़ खोते चले गए और 49 में पराजित हो गए । 

घोड़े को a6 से बाहर निकालना समझदारी की चाल तो नहीं लगती क्यूंकी 

काले के प्यादो की स्थिति निश्चित तौर पर बेहतर नजर नहीं आती 

तीसरे बोर्ड की बात करे तो इटली के डेविड अल्बर्टो ने भारत के राम एस कृष्णा पर किंग्स इंडियन डिफेंस खेलते हुए एक जोरदार जीत दर्ज की उन्होने 33 चालों तक चले इस मैच में साफ दिखाया की उनका इस ओपनिंग में शानदार अनुभव है और उनके मोहरे ना सिर्फ संतुलित नजर आए बल्कि राम एस कृष्णा समय पर हमला नहीं कर सक पाने की वजह से पराजित हो गए । 

चोंथे बोर्ड पर टर्की के ग्रांड मास्टर सुयात अटालिक नें सेमी स्लाव वेरिएसन खेल रहे भोपाल मध्य प्रदेश के अश्विन डेनियल को बेहद ही एक तरफा अंदाज में मात्र 21 चालों में पराजित कर दिया । अश्विन अपने मोहोरे को सही स्थान नहीं दे सके और उन्हे एक बुरी हार का सामना करना पड़ा । 
पांचवा बोर्ड  भारत के लिए अच्छी खबर लेकर आए जब पूर्व राष्ट्रीय जूनियर विजेता कुमार गौरव नें कजाकिस्तान के इंटरनेशनल मास्टर खुसेंखोजेव मोहम्मद को ड्रॉ करने पर मजबूर कर दिया । छठे बोर्ड पर भारत के रवि तेजा नें हमवतन कुशाग्र मोहन को ,छठे बोर्ड पर  औस्ट्रेलिया के व्होल अलेक्ज़ेंडर नें  भारत के राजेश नायक को ,भारत के राहुल संगमा नें हमवतन संकर्ष शेल्के को , भारत के के रत्नाकरण नें वियतनाम के ताम पुहोक  को पराजय का स्वाद चखाया । 

रत्नाकरण का खेल तो हमेशा से दमदार होता है | Photo: Niklesh Jain

जी हाँ चौंकिए मत ,रत्नाकरण सफ़ेद मोहरो से खेल रहे है 

जिम्बाब्वे के स्पेंकर मसानों नें एक शानदार मैच खेला भारत के एम प्राणेश के खिलाफ | Photo: Niklesh Jain

 3.5/4 . बनाकर 11 वर्षीय अदित्य मित्तल  आईएम नार्म की तरफ बढ़ते नजर आ रहे है Photo: Niklesh Jain

खेल के पहले ध्यान एक महत्वपूर्ण कार्य है ! | Photo: Niklesh Jain

भारत की महिला शतरंज में शीर्ष खिलाड़ी रही ,पद्म श्री  अनुपमा गोखले एक बार फिर खेल में वापस लौटी है  | Photo: Niklesh Jain

सो कानन के लिए खेल सिर्फ खेल नहीं है  | Photo: Niklesh Jain

मैच स्थल के लिए जाती सड़क 

सभी आधिकारिक खिलाड़ियों के लिए होटल कांता श्रवण में ही सभी इंतजाम किए गए है 

 

Replay all the games of round 4:


Contact Us