chessbase india logo

अर्मेनिया के लेवान अरोनियन बने विश्व कप विजेता !!

by निकलेश जैन - 28/09/2017

नाम लेवान अरोनियन , उम्र 34 ,देश अर्मेनिया और खासियत - कभी हार ना मानना !पहली बार विश्व चैम्पियन होने का गौरव उन्होने भारत के गोवा में ही हासिल किया था और जूनियर विश्व चैम्पियन बने थे । कल जॉर्जिया में उन्होने इतिहास लिखते हुए 25 दिन चले अब तक के सबसे मजबूत और कठिन विश्व कप को जीतकर दुनिया को दिखाया की वह वर्तमान शतरंज जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक है । यह उनका दूसरा विश्व कप खिताब है और आनंद के बाद वह दूसरे खिलाड़ी है जिन्होने यह उपलब्धि हासिल की है । चार क्लासिकल में कई बार जीत से चूकने के बाद टाईब्रेक में जैसे उन्होने अपने प्रतिद्वंदी चीन के युवा डिंग लीरेन को कोई मौका ही नहीं दिया और अपनी शानदार तैयारी ,दबाव का सामना करने की क्षमता का परिचय देते हुए 2-0 से टाईब्रेक जीतकर विश्व खिताब अपने नाम कर लिया । इन सबके बीच दो भारतीय अंत तक रहे विश्व कप मे मौजूद और जीतते रहे सबका दिल पढे यह लेख 

जॉर्जिया के तिबलिस में वैसे तो सब कुछ सामान्य था पर इसमें एक इमारत पर आज एक अनोखी जंग का निर्णायक पल आ गया था 

जी हाँ यही वह इमारत है ! होटल बिल्टमोर जहां होना था विश्व कप का फ़ाइनल मुक़ाबला 

विश्व शतरंज के नए रक्षा मंत्री का खिताब पा चुके चीन के डिंग लीरेन आज अपने खेल जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि के लिए कमर कस चुके थे 

तो अर्मेनिया के राष्ट्रीय नायक कहे जाने वाले लेवान अरोनियन आज अपना सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार खड़े थे 

और फिर कुछ इस तरह हुआ दोनों का आगमन 

इस अभिवादन के बाद ही था दिमाग की जंग का आगाज !आइये देखे कैसे हुआ मैच का आगाज

 

पहला मैच 

 

 

अरोनियन नें अपने शानदार खेल से अपने विरोधी ही नहीं दुनिया भर के दर्शको को जैसे बांध दिया और अपनी जीत का डंका बजा दिया 

पहला मैच जीतते ही उनके प्रसंशक जीत के लम्हे की प्रतीक्षा में तैयार नजर आने लगे 

 

दूसरा मैच 

 

 

अरोनियन यह मैच में एक समय दबाव में आ गए थे पर उन्होने संयम नहीं खोया 

और पूरा ध्यान लगाकर डिंग की हर गलत चाल का आज पूरा फायदा उठाया 

और उनके जीतते ही कैसा था वहाँ माहौल देखे यह विडियो 

उनके प्रशंसको के लिए यह बाद दिन था और लोग उनकी झलक के लिए बेताब नजर आ रहे थे 

इसके साथ ही अरोनियन नें अपने नाम किए 1,20,000 डालर 

पर इससे कंही ज्यादा महत्वपूर्ण थी वह ट्रॉफी जिसे हम विश्व कप कहते है ! और अब वह अरोनियन के पास था तो उसके चूमने का अर्थ एक विजेता ही समझ सकता है 

शुरुआत से ही अरोनियन भी एक दावेदार थे और उन्होने इसे इस बार सही साबित किया 

डिंग नें दिखा दिया की यह खिलाड़ी आगे चलकर बड़े कारनामे करने वाला है 

उनका स्वभाव उनकी विनम्रता उन्हे काफी आगे ले जाने वाली है और अब वह विश्व शतरंज का एक बड़ा नाम है 

अरोनियन अपने दल के उन सदस्यो के साथ जिनके बिना यह खिताब संभव नहीं था ,उनके फिटनेस ट्रेनर (बाए )और अपने मैनेजर (दायें )के साथ 

हमने कर दिखाया !! जी हाँ बिलकुल !!

खिलाड़ी विश्व कप फ़ाइनल G1G2G3G4 R1 R2 r3 r4 B1 B2 SDTot
      Final
 लेवान अरोनियन(अर्मेनिया )½½½½11     4
 डिंग लीरेन ½½½½00     2

टीम चेसबेस इंडिया !!

 

 

फीडे विश्व कप में आपने जो भी खबरे पढ़ी और इस विश्व कप का दुनिया भर के प्रसंशकों नें जो आनंद घर में बैठकर तो ऑफिस में समय निकालकर ,कभी सुबह उठते ही तो कभी सोने के पहले ,कभी मोबाइल पर ,डेस्कटॉप पर ,और यू ट्यूब से लेकर चेसबेस इंडिया ,इंटरनेशनल और हिन्दी में आनंद उठाया दरअसल उन सबके पीछे चेसबेस इंडिया के संस्थापक और सीईओ इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह और उनकी जीवन साथी अमृता मोकल की जीतोड़ मेहनत रही है । एक लेखक और एक फोटो ग्राफर और पत्रकार और विश्लेषक ,और तो और एक खेल की समझ रखने वाला दिग्गज जाने कितनी खूबियाँ खुद में लिए हुए ये दोनों हमारे ही नहीं दुनिया भर के लिए शतरंज को एक नए आयाम में ले जाने के लिए हमेशा तैयार दिखाई देते है ! और चेसबेस इंडिया परिवार उनके इस शानदार कार्य के लिए उन्हे बधाई देता है ! और मैं तो यही कहूँगा

"अगर सागर का लिया इंटरव्यू और अमृता के लिए फोटो नहीं देखे तो फिर आपने विश्व कप ही कहाँ देखा "

लेवान अरोनियन के मैनेजर नें सागर के इंटरव्यू में क्या कहा आप खुद ही सुन लीजिये !

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संघ के अध्यक्ष इमिल सूटोव्स्की भी सागर की तरीफ किए बिना नहीं रह पाये 

तो मलेसियन दिग्गज पीटर लॉन्ग नें भी अपनी राय कुछ यूं रखी

द वॉशिंगटन पोस्ट नें भी उनके कार्यो को अपने लेख में स्थान दिया 

और अमृता अब दुनिया की दिग्गज फोटो ग्राफर में से एक मानी जाती है !

अरोनियन नें भी उनके कार्यो का बहुत सराहा ! और अब ये दोस्त है !

यकीन मानिए डिंग इतना ही सबसे ज्यादा मुस्कराते है ! शानदार कार्य सागर और अमृता !!

सागर और अमृता के शानदार लेख यहाँ पढे 

विश्व कप के हर पहलू को नजदीक से समझने के लिए हमारे यू ट्यूब चैनल से जुड़े  

 

विश्व कप की सभी खबरे हिन्दी में पढ़ने के लिए हिन्दी पेज देखे 

 



Contact Us