अनूप देशमुख सर की क्लास हर रविवार 8 बजे
भारतीय शतरंज जगत मे इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख का नाम ना सिर्फ एक दिग्गज खिलाड़ी के तौर पर जाना जाता है बल्कि एक प्रशिक्षक के तौर पर उनका नाम और बड़ा हो जाता है और हो भी क्यूँ ना उनके सिखाने का अंदाज उनकी खिलाड़ियों की मदद करने की सोच और उनके शिष्य रहे भारत के कई बड़े खिलाड़ी और उनके द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियां भी इसे साबित करती है । भारतीय टीम के कप्तान ग्रांड मास्टर विदित गुजराती , कॉमनवैल्थ मैन के नाम से पहचान रखने वाले ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता या ग्रांड मास्टर स्वप्निल धोपाड़े उनसे प्रशिक्षण ले चुके खिलाड़ियों की सूची लंबी है । खैर आपके लिए यह लेख इसीलिए की अनूप सर हर रविवार हिन्दी चेसबेस इंडिया पर लगा रहे है चेस स्कूल और आप भी इसका बन सकते है हिस्सा ! पढे यह लेख
हर रविवार रात 8 बजे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर लग रहा है अनूप सर का "Chess School " और आप भी बन सकते है इसका हिस्सा जहां अनूप सर सीखा रहे ओपेनिंग से लेकर मिडिल गेम के खास गुर तो सबस्क्राइब करे हिन्दी चेसबेस इडिया यूट्यूब चैनल से । अनूप जी और हिन्दी चेसबेस इंडिया का उदेश्य भारत के हर घर तक शतरंज पहुंचाना है !
15 अगस्त 2008 को जब अभिजीत गुप्ता और हरिका द्रोणावल्ली विश्व जूनियर चैम्पियन बने थे और परिमार्जन नेगी नें रजत पदक हासिल किया था तब अनूप देशमुख जी ही भारतीय टीम के प्रशिक्षक थे
एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हे विश्वनाथन आनंद की तरह ही प्रतिभाशाली माना गया ,
आनंद से सब जूनियर के समय जीता उनका मुक़ाबला देखेने के लिए यह विडियो देखे
गुडरिक इंटरनेशनल का विश्वनाथन आनंद के साथ उनका चर्चित मुक़ाबला
ग्रांड मास्टर आरबी रमेश के साथ उनकी यह जीत
तो जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया से अनूप सर की क्लास देखे और सीखे
अब तक के सभी विडियो