ऐरोफ़्लोट ओपन - लगातार तीसरी जीत के साथ शशिकिरण सयुंक्त बढ़त पर
रुस के शहर मास्को के काॅसमाॅस होटल में 19 फरवरी से शुरू हुए विश्व के सबसे प्रतिष्ठित और कठिन टूनाॅमेण्ट में से एक एरोफ्लोट ओपेन में भारत के कृष्णन शशिकिरण नें अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए आज हमवतन अरविंद चितांबरम को मात देते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए रूस के मेक्सिम चिगेव के साथ सयुंक्त बढ़त बनाए रखी है और चौंथे राउंड में उन्हे आपस में मुक़ाबला खेलना होगा । एरोफ्लोट ओपने के इस ए केटैगरी के टूनाॅमेण्ट में विश्व के 22 देशों के बेहतरीन 101 खिलाड़ी इसमें प्रतिभागिता कर रहे है। जिसमें 71 ग्रांडमास्टर और 21 इंटरनेशलन मास्टर शामिल है। बात करे इस टूनाॅमेण्ट में भारतीय दल की तो 18 ग्रांडमास्टर और 6 इंटरनेशनल मास्टर सहित कुल 25 धुरधंर खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी द्रोनावल्ली हरिका भी सभी को टक्कर देती नजर आ रहीं हैं। इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक भारत के (25) और रुस से (23) खिलाड़ी खेल रहे हैं। -1 डिग्री के कड़ाके की ठण्ड में खेले जा रहे इस टॅूनाॅमेण्ट में भारतीय खिलाड़ी अपने खेल से अपने प्रतिद्धद्धियों के पसीने छुड़ा रहे है। आपको होगा इसी टूनाॅमेण्ट का पहला राउण्ड प्रतियोगिता स्थल काॅसमाॅस होटल में बम होने की खबर के चलते रद्द कर दिया गया था। पढ़िये नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
एरोफ्लोट ओपेन के तीसरे राउण्ड में ग्रांडमास्टर के शशिकिरण लगातार तीसरी जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर बने हुए है। तीसरे चक्र के मैच में 11वीं वरियता प्राप्त शशिकिरण ने पहले बोर्ड पर सफेद मोहरों से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत के ही ग्रांडमास्टर अरविंद चिथंबरम को रुई लोपेज के कोजी डिफेंस से शानदार मात दी। इस मैच में शशिकिरण ने शुरू से ही अपने मोहरों के बेहतरी तालमेल में सेंटर पर पकड़ बनाए रखा । मैच के 18वें चाल में काले मोहरों से खेलते हुए अरविंद ने अपने सफेद ऊंट की चाल को b7 खाने पर चल कर भारी गलती कर दी। जिसके बाद मैच उनके पकड़ से बाहत होता चला गया । इस गलती के बाद शशिकिरण ने d फाइल वाले प्यादे से बेहतरीन खेल परिचय देते हुए 30वीं चाल तक उसे d7 स्काॅयर तक पहुंचा दिया और 31वीं चाल में हाथी के हमले से वजीर को ट्रैप कर लिया और 32वीं चाल में अरविंद को घुटने टकने पर मजबूर कर दिया।
इसके अलावा सोशल मीडिया से हमेशा दूर रहने वाले शशि नें कल भारतीय टीम से विश्व टीम चैंपियनशिप में जगह मिलने के बाद ऐसा संदेश टिवटर पर लिखा की वह सबसे दिल को छू गया
Representing India in Official FIDE Chess events ( Asian/World/Olympiad) has always been an honor for me and shall always be. When i die, I should not regret that i missed a possibility to play for India whenever i had the chance. Next World Teams 2019.
— Sasikiran (@GMSasikiran) February 22, 2019
वहीं लगातार दो राउण्ड में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय लिटिल किंग 45वीं वरियता प्राप्त ग्रांडमास्टर निहाल सरीन तीसरे राउण्ड में अपना विजय अभियान जारी नहीं रख सके। उन्हें तीसरे राउण्ड में रुस के ग्रांडमास्टर मैक्सीम चीग्वे के हाथों रेटी ओपनिंग से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे चक्र में भारत के ग्रांडमास्टर वैभव सूरी और मुरली कार्तिकेयन और अभिमन्यु पौराणिक को ही जीत मिल सकी। एक अन्य मैच में आईएम रौनक साधवानी ने रुस के ग्रांडमास्टर डेनीस खीस्मातुलीन के साथ सिसिलियन डिफेंस के नाॅजडाॅर्फ वेरिएशन से खेलते हुए नौवीं चाल के बाद मैच को बराबरी पर छोड़ने को राजी हो गए। इस तरह वह प्रतियोगिता में अपराजित बने हुए है। वहीं सुर्य शेखर गांगुली, देबाशिष दास, आर्यन चोपड़ा, शार्दुल जागरे, विष्णु प्रसन्ना ने अपने मैच ड्रा करा लिए। तीसरे चक्र की समाप्ति के बाद के शशिकिरण तीन अंक बनाकर रुस के ग्रांडमास्टर मैकसीम चीग्वे के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर बने हुए है। वहीं 2.5 बनाकर एस एल नारायनन सात खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं दो अंक बनाकर रौनक साधवानी, सुर्य शेखर गांगुली, देवाशीष दास, अरविंद चिदंबरम, निहाल सरीन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर कब्जा जमाये हुए है।
देखे शतरंज समाचार
एपिसोड 12
एपिसोड 13
देखे अब तक हुए सभी मुक़ाबले
राउंड 4 के मुक़ाबले