chessbase india logo

ऐरोफ़्लोट ओपन - लगातार तीसरी जीत के साथ शशिकिरण सयुंक्त बढ़त पर

by नीतेश श्रीवास्तव - 23/02/2019

रुस के शहर मास्को के काॅसमाॅस होटल में 19 फरवरी से शुरू हुए विश्व के सबसे प्रतिष्ठित और कठिन टूनाॅमेण्ट में से एक एरोफ्लोट ओपेन में भारत के कृष्णन शशिकिरण नें अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए आज हमवतन अरविंद चितांबरम को मात देते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए रूस के मेक्सिम चिगेव के साथ सयुंक्त बढ़त बनाए रखी है और चौंथे राउंड में उन्हे आपस में मुक़ाबला खेलना होगा । एरोफ्लोट ओपने के इस ए केटैगरी के टूनाॅमेण्ट में विश्व के 22 देशों के बेहतरीन 101 खिलाड़ी इसमें प्रतिभागिता कर रहे है। जिसमें 71 ग्रांडमास्टर और 21 इंटरनेशलन मास्टर शामिल है। बात करे इस टूनाॅमेण्ट में भारतीय दल की तो 18 ग्रांडमास्टर और 6 इंटरनेशनल मास्टर  सहित कुल 25 धुरधंर खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी द्रोनावल्ली हरिका भी सभी को टक्कर देती नजर आ रहीं हैं। इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक भारत के (25) और रुस से (23) खिलाड़ी खेल रहे हैं। -1 डिग्री के कड़ाके की ठण्ड में खेले जा रहे इस टॅूनाॅमेण्ट में भारतीय खिलाड़ी अपने खेल से अपने प्रतिद्धद्धियों के पसीने छुड़ा रहे है। आपको होगा  इसी टूनाॅमेण्ट का पहला राउण्ड प्रतियोगिता स्थल काॅसमाॅस होटल में बम होने की खबर के चलते रद्द कर दिया गया था। पढ़िये नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

शशि नें लगातार तीन जीत के साथ अपनी लाइव रेटिंग 2689 पहुंचा दी है और अगर उनका शानदार प्रदर्शन यूं ही जारी रहा तो यह बहरतीय टीम के लिए विश्व टीम चैंपियनशिप के पहले अच्छा संकेत है 

एरोफ्लोट ओपेन के तीसरे राउण्ड में ग्रांडमास्टर के शशिकिरण लगातार तीसरी जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में पहले स्थान पर बने हुए है। तीसरे चक्र के मैच में 11वीं वरियता प्राप्त शशिकिरण ने पहले बोर्ड पर सफेद मोहरों से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत के ही ग्रांडमास्टर अरविंद चिथंबरम को रुई लोपेज के कोजी डिफेंस से शानदार मात दी। इस मैच में शशिकिरण ने शुरू से ही अपने मोहरों के बेहतरी तालमेल में सेंटर पर पकड़ बनाए रखा । मैच के 18वें चाल में काले मोहरों से खेलते हुए अरविंद ने अपने सफेद ऊंट की चाल को b7 खाने पर चल कर भारी गलती कर दी। जिसके बाद मैच उनके पकड़ से बाहत होता चला गया । इस गलती के बाद शशिकिरण ने d फाइल वाले प्यादे  से  बेहतरीन खेल परिचय देते हुए 30वीं चाल तक उसे d7 स्काॅयर तक पहुंचा दिया और 31वीं चाल में हाथी के हमले से  वजीर को ट्रैप कर लिया और 32वीं चाल में अरविंद को घुटने टकने पर मजबूर कर दिया। 

इसके अलावा सोशल मीडिया से हमेशा दूर रहने वाले शशि नें कल भारतीय टीम से विश्व टीम चैंपियनशिप में जगह मिलने के बाद ऐसा संदेश टिवटर पर लिखा की वह सबसे दिल को छू गया 

 

दूसरे बोर्ड पर ग्रांडमास्टर 42वीं वरियता प्राप्त एसएल नारायनन ने चीन के ग्रांडमास्टर झू जियानचाओ को स्लाव डिफेंस से बेहतरीन खेल का परिचय देते हुए अंक बांटने पर मजबूर कर दिया।

वहीं लगातार दो राउण्ड में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय लिटिल किंग 45वीं वरियता प्राप्त ग्रांडमास्टर निहाल सरीन तीसरे राउण्ड में अपना विजय अभियान जारी नहीं रख सके। उन्हें तीसरे राउण्ड में रुस के ग्रांडमास्टर मैक्सीम चीग्वे के हाथों रेटी ओपनिंग से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे चक्र में भारत के ग्रांडमास्टर वैभव सूरी और मुरली कार्तिकेयन और अभिमन्यु पौराणिक को ही जीत मिल सकी। एक अन्य मैच में आईएम रौनक साधवानी ने रुस के ग्रांडमास्टर डेनीस खीस्मातुलीन के साथ सिसिलियन डिफेंस के नाॅजडाॅर्फ वेरिएशन से खेलते हुए नौवीं चाल के बाद मैच को बराबरी पर छोड़ने को राजी हो गए। इस तरह वह प्रतियोगिता में अपराजित बने हुए है। वहीं सुर्य शेखर गांगुली, देबाशिष दास, आर्यन चोपड़ा, शार्दुल जागरे, विष्णु प्रसन्ना ने अपने मैच ड्रा करा लिए। तीसरे चक्र की समाप्ति के बाद के शशिकिरण तीन अंक बनाकर रुस के ग्रांडमास्टर मैकसीम चीग्वे के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर बने हुए है। वहीं 2.5 बनाकर एस एल नारायनन सात खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। वहीं दो अंक बनाकर रौनक साधवानी, सुर्य शेखर गांगुली, देवाशीष दास, अरविंद चिदंबरम, निहाल सरीन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर कब्जा जमाये हुए है। 

 

देखे शतरंज समाचार 

एपिसोड 12 

एपिसोड 13 

देखे अब तक हुए सभी मुक़ाबले 

 

राउंड 4 के मुक़ाबले 

Bo.No.NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtgNo.
130GMChigaev MaksimRUS261333GMSasikiran KrishnanIND267811
235GMDeac Bogdan-DanielROU2603GMFedoseev VladimirRUS27152
39GMKorobov AntonUKR2687GMNarayanan.S.LIND259342
462GMKulaots KaidoEST2542GMMartirosyan Haik M.ARM261628
529GMZhou JianchaoCHN2615GMAntipov Mikhail Al.RUS258944
636GMEsipenko AndreyRUS260322GMWei YiCHN27331
73GMWang HaoCHN271422GMLupulescu ConstantinROU261032
838GMAravindh Chithambaram Vr.IND260122GMDubov DaniilRUS27034
940GMSvane RasmusGER259922GMMamedov RaufAZE27036
1039GMDonchenko AlexanderGER260022GMNabaty TamirISR26888
1113GMSjugirov SananRUS266322GMAbdusattorov NodirbekUZB256054
1241GMPetrosian Tigran L.ARM259522GMZvjaginsev VadimRUS264216
1345GMNihal SarinIND257822GMGanguly Surya ShekharIND263618
1472IMXu YiCHN252022GMIndjic AleksandarSRB263020
1521GMSarana AlexeyRUS263022GMAleksandrov AleksejBLR257448
1643GMTabatabaei M.AminIRI259022GMKobalia MikhailRUS262722
1752GMPetrosyan ManuelARM256422GMGrachev BorisRUS262624
1825GMKhismatullin DenisRUS262122GMDebashis DasIND253267
197GMInarkiev ErnestoRUS26922IMSadhwani RaunakIND244893
2053GMFier AlexandrBRA2561GMSafarli EltajAZE268110
2155GMKarthikeyan MuraliIND2560GMMaghsoodloo ParhamIRI266612
2258GMSantos Ruiz MiguelESP2554GMSethuraman S.P.IND265114
2315GMAnton Guijarro DavidESP2642IMSychev KlementyRUS254561
2417GMIturrizaga Bonelli EduardoVEN2640IMTsydypov ZhamsaranRUS254759
2519GMAlekseenko KirillRUS2634GMAryan ChopraIND254063
2623GMParavyan DavidRUS2627GMPuranik AbhimanyuIND253865
2764GMGhaem Maghami EhsanIRI2540GMFirouzja AlirezaIRI261826
2827GMVan Foreest JordenNED2618GMXu YinglunCHN251273
2931GMGoganov AlekseyRUS2612GMLiu YanCHN249877
3033GMIdani PouyaIRI2604FMAfanasiev NikitaRUS250875
3182IMSargsyan ShantARM2488GMJumabayev RinatKAZ260434
3237GMGordievsky DmitryRUS2603IMTahbaz ArashIRI248483
33101FMMurzin VolodarRUS2337GMYuffa DaniilRUS257846
3447GMVaibhav SuriIND2575GMHarika DronavalliIND247187
3550IMYakubboev NodirbekUZB2569IMFlom GabrielFRA246090
3686IMDai ChangrenCHN247311GMMoroni Luca JrITA256751
3760GMHakobyan AramARM254511IMWarmerdam MaxNED245092
3866GMStupak KirillBLR253711IMArjun KalyanIND244494
3968GMPraggnanandhaa RIND253211IMRaja Rithvik RIND244395
4070IMLobanov SergeiRUS252611Chen Qi BCHN244396
4174IMGukesh DIND250811WIMZhu JinerCHN244297
4284IMIniyan PIND248011FMSuleymenov AlisherKAZ242899
4349GMNarayanan SrinathIND2572½½GMKarthik VenkataramanIND249479
4456IMLomasov SemyonRUS2559½½IMVokhidov ShamsiddinUZB249480
4557GMLalith Babu M RIND2556½½IMHenderson De La Fuente LanceESP249081
4669GMPourramezanali AmirrezaIRI2529½½IMPrithu GuptaIND247088
4771GMVishnu Prasanna. VIND2524½½FMMacovei AndreiMDA243598
4885FMGavrilescu DavidROU2479½½IMSindarov JavokhirUZB250576
495GMKovalev VladislavBLR27031CMAditya MittalIND245491
50100FMSchitco IvanMDA2426½½GMGagare ShardulIND249578
5189IMKevlishvili RobbyNED246300bye

 

 

 

 

 


Contact Us