chessbase india logo

अधिबन के इंतजार में ,झीलों की नगरी उदयपुर !

by विकास साहू - 16/03/2018

ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन ना सिर्फ अपने खेल ,बल्कि अपने स्वभाव की वजह से भी जाने जाते है , उनका कभी भी हार ना मानने का जज्बा उन्हे बड़ा खिलाड़ी बनाता है । अभी -अभी रेकेवेक ओपन जैसा कठिन टूर्नामेंट जीतकर अपनी वापसी के संकेत दे चुके अधिबन अब झीलों की नगरी उदयपुर में नजर आएंगे । जी नहीं वह वहाँ कोई टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे बल्कि अपने व्यस्त समय में से कुछ समय निकालकर वह खेल के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका निभाने जा रहे है । उदयपुर में 28 मार्च को एक साथ 45 खिलाड़ियों के साथ प्रदर्शनी मैच तथा आत्याधुनिक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन करते नजर आएंगे । 29 मार्च से शुरू हो रहे " होली कप " फीडे रेटिंग टूर्नामेंट के उदघाटन भी वही करेंगे । उम्मीद है उनकी उपस्थिती राजस्थान के खिलाड़ियों में उत्साह का संचार करेगी । 

द्वितीय होली कप लेकसिटी ओपन फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 29 मार्च से होने जा रही है और इसका उदघाटन सुपर ग्रेंडमास्टर भास्करन अधिबन करेगें ,लेकसिटी के इतिहास में पहली बार सुपर ग्रांड मास्टर बी अधिबन अपने खेल का परिचय देंगे।  चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में बुद्धिबल सेवा संस्थान, आॅल राजपुताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में द्वितीय होली कप लेकसिटी ओपन फीडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता 29 मार्च से भण्डारी दर्शक मण्डप गाॅंधी ग्राउंड मे आयोजित होगी।

4 दिवसीय इस प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि तीन लाख पांच हजार रूपये होगी जिसका प्रथम, द्वितिय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 31,000 रू., 20,000 रू., 10,000 रू. सहित प्रथम 21 स्थानो पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की जायेगी। साथ ही विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर 5, 7, 9, 11, 13 और 15 आयु वर्ग व रेटिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं के लिए पुरस्कारों में फीडे रेटिंग 1800 से कम विजेता को 21,000/- रूपये, फीडे रेटिंग 1500 से कम विजेता को 15,000/- रूपये, फीडे रेटिंग 1200 से कम व अनरेटेड़ विजेता को 11,000/- रूपये का नकद पुरस्कार जिनकी कुल संख्या 110 प्रदान की जायेगी। अभी तक उक्त प्रतियोगिता में 350 खिलाड़ियों का पंजीयन हो चुका है जिसमें से 250 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी है।

डाउनलोड करे सर्कुलर -

 

इससे पहले  28 मार्च को एक साथ 45 खिलाड़ियों के साथ प्रदर्शनी मैच तथा आत्याधुनिक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन करते नजर आएंगे

अधिबन के इंतजार में उदयपुर में ! अभी से तैयार हो चुका है ! और आयोजक शतरंज खेल को नए आयाम देने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है 

मुख्य तौर पर क्रिकेट खिलाड़ियों के होर्डिंग से सजे होते है ऐसे में किसी शतरंज के ग्रांड मास्टर का इसमें नजर आना ,बेहतर भविष्य का संकेत है 

कार्यक्रम के संबंध में कोई भी जानकारी आप मुझसे मतलब इस लेख के लेखक से ले सकते है 

Vikas Sahu

FIDE Arbiter & National Instructor 
Secretary
Chess in lakecity
9413045606,9829476158
more details please visit
www.chessinlakecity.com

 


Contact Us