chessbase india logo

रेकेवेक ओपन - निहाल नें फिर किया कमाल

by Niklesh Jain - 09/03/2018

रेकेवेक ओपन में चौंथे राउंड में भारत के नन्हें सम्राट निहाल सरीन नें एक और शानदार परिणाम देते हुए पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन एजिप्त के ग्रांड मास्टर एडले अहमद को पराजित कर दिया और इसके साथ ही वह 3.5 अंको के साथ भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे बने हुए हुए है । 3 अंक पर भारत के तीन खिलाड़ी है वैभव ,अधिबन और फेनिल ,सयुंक्त बढ़त पर चल रहे वैभव सूरी को हार का सामना करना पड़ा तो अधिबन नें दो ड्रॉ के बाद अपनी पहली जीत दर्ज की । एक और जीत दर्ज करते हुए फेनिल शाह भी अपने इंटरनेशनल मास्टर टाइटल से सिर्फ 6 अंको की दूरी पर जा पहुंचे है । वही जहां किदाम्बी नें अपना तीसरा ड्रॉ खेला तो प्रग्गानंधा को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा । पड़े यह लेख 

 पूर्व विश्व चैम्पियन अमेरिकन ग्रांड मास्टर बॉबी फिशर की याद में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट रेकेवेक ओपन में 34 देशो के 248 खिलाड़ी भाग ले रहे है जिसमें  भारतीय खिलाड़ियों  की संख्या 11 है । भारतीय चुनौती का प्रतिनिधित्व ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन कर रहे है जिन्हे प्रतियोगिता में चौंथी वरीयता दे गयी है । उनके अलावा ग्रांड मास्टर वैभव सूरी और एस किदाम्बी भी भारत के कुछ प्रमुख खिलाड़ी है खैर सबकी नजरे 12 वर्षीय प्रग्गानंधा और 13 वर्षीय निहाल सरीन पर है जो सारी दुनिया के लिए इस समय आकर्षण का केंद्र है .

सबसे पहले बात करते है भारत के निहाल सरीन की जिन्होने अपने शानदार प्रदर्शन को ऐरोफ़्लोट के बाद रेकेवेक मे भी जारी रखा हुआ है । क्वीन गेंबिट डिकलाइन ओपनिंग में आज उन्होने एडले अहमद को दिखाया की उनमें कितनी प्रतिभा है । उन्होने कभी भी खेल से नियंत्रण नहीं खोया और हमेशा एडले को दबाव में रखा , अपने घोड़ो को उन्होने बेहद शानदार इस्तेमाल किया और फलस्वरूप उन्हे अपने वजीर के खेल से बाहर होते ही एक प्यादे की बढ़त हासिल हो गयी


अंत में घोडे के एंडगेम में यह बढ़त दो प्यादों की बन गयी और एडले को 68 चालों में हार स्वीकार करनी पड़ी 

पहले टेबल पर खेल रहे वैभव सूरी अपनी बढ़त कायम नहीं रख सके और उन्हे टर्की के यिलमज मुस्तफा के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा 

इस जीत के साथ ही मुस्तफा अब एकल बढ़त बना चुके है 

दूसरे और तीसरे मैच में ड्रॉ खेलने के बाद अंततः अधिबन नें जीत हासिल की 

एक और जीत से फेनिल जो अपने पहले ही तीनों इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल कर चुके है अपने आईएम टाइटल से सिर्फ 6 अंक दूर है 

प्रगगा को प्रतियोगिता में पहली हार का सामना करना पड़ा 

भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन 

IND

SNoNameRtgFED1234Pts.Rk.RpKrtg+/-
4GMAdhiban B.2650IND½1½13,027250710-5,00
17GMVaibhav Suri2544IND11103,0192598103,50
20IMSarin Nihal2534IND11½13,5628181012,90
27IMPraggnanandhaa R2507IND11½02,5382516101,30
33GMSundararajan Kidambi2427IND1½½½2,5792530105,30
47FMShah Fenil2346IND1½½13,02625262019,00
65Das Soham2275IND½½102,014624502015,40
66Navalgund Niranjan2275IND01102,0952304201,80
67IMMohota Nisha2272IND00112,0105212010-7,00
70FMDravid Shailesh2246IND0½112,562220720-3,20
131WFMMohota Swati1991IND10102,01192010201,00

भारतीय खिलाड़ियों के राउंड 5 के मुक़ाबले 

Rd.Bo.No. NameRtgPts.ResultPts.NameRtg No.
5319
GMMoradiabadi Elshan2535IMSarin Nihal2534
20
5435
IMHaria Ravi24243GMAdhiban B.2650
4
51247
FMShah Fenil234633GMFriedel Joshua2562
16
51348
WIMUnuk Laura234633GMVaibhav Suri2544
17
52027
IMPraggnanandhaa R2507FMDravid Shailesh2246
70
52233
GMSundararajan Kidambi2427Johannsson Orn Leo2206
78
54665
Das Soham227522Jonsson Gauti Pall2104
105
547107
CMPetersson Baldur Teodor207322Navalgund Niranjan2275
66
54867
IMMohota Nisha227222Ebner Johann2070
108
571131
WFMMohota Swati199122Halldorsson Hjorleifur1792
178

 

देखे राउंड 4 के सभी मुक़ाबले !!


Contact Us