chessbase india logo

एक्स्ट्राकोन ओपन : प्रग्गानंधा का जलवा, बने विजेता

by Niklesh Jain - 30/07/2019
भारत के नन्हें सम्राट प्रग्गानंधा अब वो रफ्तार पकड़ रहे है जिसकी उम्मीद उनसे हमेशा से की जाती रही है ।अपने खेल जीवन का सबसे बेहतरीन खेल दिखाते हुए 13 साल के प्रगगा नें स्कॉटलैंड मे हुए एक्स्ट्राकोन ओपन मे खेल की शुरुआत 21वे वरीय खिलाड़ी के तौर पर की थी पर उसका अंत विजेता बनकर किया । बेहद ही कड़े इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर मुक़ाबले में प्रगगा नें गज़ब का खेल दिखाते हुए 10 राउंड में 8.5 अंक बनाते हुए 2741 रेटिंग का प्रदर्शन किया । उनकी बहन आर वैशाली नें भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लिया और वह साफतौर पर अगले वर्ष शतरंज ओलंपियाड के लिए भारतीय टीम में जगह की बड़ी दावेदार नजर आती है । अभी अभी इंटरनेशनल मास्टर बने भारत सुब्रमण्यम नें भी 16 वां स्थान हासिल करते हुए शानदार खेल दिखाया पढे यह लेख ।

 

भाई बहन के कमाल से गुलजार हुआ एक्स्ट्राकोन !

वैशाली और प्रग्गानंधा के साथ गौरान्वित माँ नागलक्ष्मी  | Photo: Amruta Mokal

अपने इस खिताबी प्रदर्शन के दौरान प्रग्गा नें जहाँ एन्टोंन कोरोबोव और मुरली कार्तिकेयन जैसे दिग्गजों को मात दी तो आर्यन तारी और समयूल सेवियन जैसे बड़े नामो को ड्रा पर रोका,अंतिम राउंड में भी उन्होंने एक ख़राब स्थिति होने के बावजूद अपनी किसी भी तरह खेल में बने रहने की क्षमता का परिचय देते हुए मुकाबले को ड्रा पर रोक लिया और दबाव के क्षणों में ख़िताब हासिल करने का हौसला दिखाया जो 13 के प्रग्गा के लिहाज से बेहद बड़ी क़ाबलियत मानी जा सकती है .

जिस अंदाज में अब प्रग्गा परिपक्वता दिखा रहे है भारतीय शतरंज जगत का भविष्य बहुत उज्जवल है | Photo: Xtracon official site

यह स्कोर कार्ड ही प्रग्गा की सफलता की कहानी खुद ही कह रहा है !
चेसबेस इंडिया के सीईओ सागर शाह के द्वारा लिया यह शानदार इंटरव्यू जरुर देखे

उनका फाइनल मुकाबला :

प्रग्गा की बहन वैशाली नें भी प्रतियोगिता में अद्भत प्रदर्शन करते हुए अपना पहला ग्रैंड मास्टर नार्म हासिल कर लिया | Photo: Xtracon official site

तीन ग्रैंड मास्टरों को हराकर उन्होंने अपना पहला ग्रैंड मास्टर नार्म दूसरा इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल कर लिया साथ ही अपनी रेटिंग 2402 पहुंचा दी

अभी अभी संपन्न हुई नेशनल सीनियर शतरंज चैंपियनशिप में वैशाली नहीं थी खैर अगर वह होती तो परिणाम में असर जरुर डालती खैर उनकी नजर अगले वर्ष हो रहे शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम में जगह बनाने को लेकर है जहाँ हम्पी ,हरिका के बाद कई स्थान खाली नजर आते है और उनमें से एक स्थान भरने की क्षमता वैशाली में साफ़ नजर आती है .

खैर इस प्रतियोगिता में अभी कुछ दिन पहले ही इंटरनेशनल मास्टर बने भारत सुब्रमण्यम भी शानदार खेले और 16 वे स्थान पर रहे | Photo: Xtracon official site

भारत नें अपनी रेटिंग में बहुमूल्य 17 अंक जोड़े 7.5/10

मुरली कार्तिकेयन प्रतियोगिता में अपना जलवा नहीं दिखा सके आवर 17वे स्थान पर रहे 7.5/10 | Photo: Xtracon offficial website

Final Ranking after 10 Rounds

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
121GMR PraggnanandhaaIND25408,555,057,250,0
28GMTari AryanNOR26208,057,054,750,0
33GMSargissian GabrielARM26818,054,550,250,0
413GMPostny EvgenyISR26018,053,551,500,0
54GMSevian SamuelUSA26678,053,546,500,0
617GMRasmussen Allan StigDEN25698,052,051,750,0
714GMKryakvin DmitryRUS25867,557,551,000,0
89GMSvane RasmusGER26157,555,550,750,0
92GMKorobov AntonUKR26877,555,548,500,0
101GMGrandelius NilsSWE26917,554,549,250,0
115GMHammer Jon LudvigNOR26377,553,548,250,0
1211GMVocaturo DanieleITA26127,553,547,500,0
1312GMAndersen MadsDEN26057,553,047,250,0
1415GMKollars DmitrijGER25817,552,548,250,0
1549WGMR VaishaliIND23447,552,047,250,0
1632CMH Bharath SubramaniyamIND24057,552,047,000,0
1710GMKarthikeyan MuraliIND26137,552,046,000,0
1830IMHolm Kristian StuvikNOR24697,549,044,500,0
196GMMoiseenko AlexanderUKR26287,549,043,750,0
2028IMHauge Lars OskarNOR24767,549,042,500,0

Complete standings

 


Contact Us