CHRISTMAS WITH CHESSPA

Gift the little ones the joy of ChessPa

Checkout Now!

chesspa christmas banner

विश्व कप - अब टाईब्रेक से खुलेगी फ़ाइनल की चाभी !

by निकलेश जैन - 20/09/2017

टिबीलिसी ,जॉर्जिया ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व कप शतरंज में फीडे विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में बेस्ट ऑफ टू क्लासिकल मैच में से दूसरा मैच भी ड्रॉ रहने से अब टाईब्रेक के मतलब फटाफट शतरंज के फॉर्मेट रैपिड और जरूरत पड़ी तो ब्लिट्ज़ के माध्यम से फ़ाइनल में जाने वाले खिलाड़ी का नाम तय किया जाएगा । इसके साथ ही  अब यह तय हो जाएगा की कौन से दो खिलाड़ी विश्व के फ़ाइनल के साथ केंडीडेट के लिए अपनी जगह पक्की करेंगे । आज हुए मुक़ाबले में काले मोहरो से खेल रहे अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें बड़ी ही आसानी से फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव से मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए मुक़ाबले को टाईब्रेक में पहुंचा दिया है। वही दूसरे मुक़ाबले में अमेरिका के वेसली सो और चीन के डिंग लीरेंन में एक और रोमांचक मुक़ाबला बराबरी पर छूटा । आज टाईब्रेक से ही खुलेगा फ़ाइनल का ताला !



अरोनियन VS मेक्सिम लाग्रेव !

अरोनियन और मेक्सिम लाग्रेव दोनों के बीच हुए दोनों मुक़ाबले शानदार तैयारी के चलते बराबरी पर रहे 

गैरी कास्पारोव के सन्यास लेने के बाद से अरोनियन हमेशा से विश्व विजेता बनने के दावेदारों में गिने जाते रहे है ,पर उनका यह सपना अब पूरा होने के लिए उन्हे सबसे पहले केंडीडेट में अपनी जगह बनानी होगी और उसके लिए उन्हे मैच जीतना हो होगा 

सागर शाह नें उनसे सेमी फ़ाइनल के मैच के बाद बात की 

एमएलवी निश्चित तौर पर पिछले एक वर्ष में अपने खेल जीवन की सबसे अच्छी लय में है और ऐसे में उनका जीतना कोई बड़ा आश्चर्य नहीं होगा 

 

एमएलवी नें चेसबेस इंडिया से बातचीत की 

डिंग लीरेन VS वेसली सो

अगर  ये कहा जाये की दोनों सेमी फ़ाइनल में सबसे ज्यादा रोमांचक मैच इन दोनों के बीच हुए तो यह बात एकदम सही है । पहले मैच में वेसली जीतने से चूक गए तो दूसरे में डिंग लीरेन ।कुल मिलाकर इन दोनों युवाओं में आज कौन टाईब्रेक में बाजी मारेगा कहना मुश्किल है 

पहले मैच में वेसली जीत के बेहद करीब आकर चूक गए 

सफ़ेद की चाल ,क्या आपको जीतने के लिए कोई योजना नजर आ रही है 

वेसली नें माना की डिंग के एक बेहतरीन खिलाड़ी है , डिंग दूसरे राउंड का मैच जीत सकते थे 

 

सागर ने उनसे बात की और देखिये क्या कहा उन्होने 

और आखिर कैसे सो यह मैच जीत सकते थे जाने इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह के इस विश्लेषण से 

वेसली उन खिलाड़ियों में है जो अपनी रेटिंग की वजह से भी केंडीडेट की दावेदारी रखते है 

 

देखे उनकी चेसबेस इंडिया से बातचीत 

और आखिर कैसे डिंग यह मैच जीत सकते थे जाने इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह के इस विश्लेषण से 

चेसबेस इंडिया इन जोर्जिया 

 

विश्व कप शुरू होने से पहले से यह बात साफ नहीं की कौन सा खिलाड़ी यहाँ अंत तक रहेगा पर एक बात साफ थी की चेसबेस इंडिया के संस्थापक सागर शाह और सह संस्थापक अमृता मोकल अंत तक यही रुकने वाले है । 

चेसबेस इंडिया नें सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि अब विश्व में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है और इसके लिए सागर -अमृता नें बड़ा योगदान दिया है 

ना सिर्फ उनके लेख बल्कि एक विशेषज्ञ के तौर पर उनके मैच की बारीकियाँ भारत ही नहीं दुनिया भर में पसंद की जा रही है 

अमृता के खीचे फोटो अब दुनिया भर में पसंद किए जाते है उनके कई फोटो विश्वस्तरीय होते है !!

 

 

 

 

 

 

 

 





Contact Us