वेसली सो बने दूसरी बार बने यूएसए शतरंज चैम्पियन
अमेरिका के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी और विश्व के नंबर 9 शतरंज खिलाड़ी वेसली सो नें अपने खेल जीवन मे दूसरी बार राष्ट्रीय चैम्पियन होने का गौरव हासिल कर लिया है । बड़ी बात यह है की इस प्रतियोगिता के सम्पन्न होने के साथ ही सयुंक्त राज्य अमेरिका मतलब यूएसए पहला ऐसा देश बन गया है जिसने अपनी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के इस ऑनलाइन संस्कारण को आधिकारिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप स्वीकार किया है । मतलब ये की इससे पहले हुई सभी ऑन द बोर्ड टूर्नामेंट की श्रेणी मे ही शामिल समझी जाएगी । वैसे आपको बता दे की यह 64 खानो के खेल मे टूर्नामेंट फॉर्मेट मे यूएसए की 64 वीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप थी और यह विडम्बना ही है की यह टूर्नामेंट ऑनलाइन खेलना पड़ा । पढे यह लेख
ग्रांडमास्टर वेसलों सो बने यूएसए के राष्ट्रीय विजेता
दुनिया की सबसे मजबूत शतरंज टीम मे से एक सयुंक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक राष्ट्रीय चैंपियनशिप इतिहास मे पहली बार ऑनलाइन आयोजित की गयी । और विश्व नंबर 9 वेसली सो नें शानदार खेल के दम पर इसे अपने नाम कर लिया । चुकी यूएसए चेस फेडरेशन नें इसे आधिकारिक ही माना है इसीलिए रिकॉर्ड बुक मे इसे वेसली सो का दूसरा राष्ट्रीय खिताब माना जाएगा ।
वेसली सो नें कुल 11 राउंड मे 9 अंक बनाए इस दौरान वह अपराजित रहे ,उन्होने कुल 7 मुक़ाबले जीते तो 4 मुक़ाबले ड्रॉ रहे ।
अंतिम मुक़ाबले मे उन्होने हिकारु नाकामुरा से आसान ड्रॉ खेलते हुए खिताब पर कब्जा तय कर लिया
“दूसरा खिताब जीतना मेरे लिए वाकई बहुत बड़ी बात है। मैं इस प्रतिष्ठितखिताब को जीतकर बहुत खुश हूं" चैंपियन वेसली सो ने कहा। वेसली सो को पुरुष्कार के तौर पर 40000 अमेरिकन डॉलर दिये गए
युवा जेफ्री जियांग 8.5 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर रहे तो रे रोबसोन 7.5 अंको से तीसरे स्थान पर रहे ,अन्य खिलाड़ियों मेनलिनियर दोमेंगेज 6 अंक ,सैम शंकलंद 5.5 अंक ,लियांग आवोण्डर 5.5 अंक क्रमशः 4 से 6 वे स्थान पर रहे जबकि आश्चर्यजनक तौर पर हिकारु नाकामुरा 5 अंक बनाकर सं सेवियन के साथ छठे और सातवे स्थान पर रहे ।
पुरुष्कार राशि
PLACE | PRIZE | PLACE | PRIZE |
---|---|---|---|
1st | $40,000 | 7th | $8,000 |
2nd | $25,000 | 8th | $7,500 |
3rd | $16,000 | 9th | $6,500 |
4th | $13,000 | 10th | $5,500 |
5th | $11,000 | 11th | $4,500 |
6th | $9,000 | 12th | $4,000 |
Total Prize Fund | $150,000 |
तो अगर हम इस पुरूष्कार राशि को देखे तो समझ सकते है की जहां अमेरिका की राष्ट्रीय ऑनलाइन चैंपियनशिप का पुरुष्कार भी करीब सवा करोड़ रुपय है ऐसे मे खेल को हमारे देश मे कितने सुधार की आवश्यकता है !
देखे सभी मुक़ाबले
अमेरिकन शतरंज चैंपियनशिप
जब सबसे पहले विजेताओं की प्रदर्शन के आधार पर अमेरिकन चैम्पियन माना गया 1845 से 1891 तक
Years Champion Notes 1845–1857 Charles Stanley Defeated Eugène Rousseau in a match in 1845 1857–1871 Paul Morphy Won the first American Chess Congress in 1857 1871–1891 George Henry Mackenzie Won the 2nd, 3rd and 5th American Chess Congress
1891 से 1923 तक इसे दो सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच मुक़ाबला खेलकर तय किया गया
Year Winner Loser Result Notes 1 1891–92 Jackson Showalter Max Judd +7−4=3 The final game was delayed until January 1892 because Judd was ill. 2 1892 Samuel Lipschütz Jackson Showalter +7−1=7 3 1894 Jackson Showalter Albert Hodges +7−6=4 Prior to the last game the players agreed to extend the match. Many sources classify this as the first of two matches instead of one extended match. 4 1894 Albert Hodges Jackson Showalter +5−3=1 Can be considered a match extension or a new match. 5 1895 Jackson Showalter S. Lipschütz +7−4=3 6 1896 Jackson Showalter Emil Kemény +7−4=4 7 1896 Jackson Showalter John Barry +7−2=4 8 1897 Harry Pillsbury Jackson Showalter +10−7=3 Pillsbury added to the conditions of the match : "... even if I should win, I shall leave Showalter the possession of his championship title".[4] 9 1898 Harry Pillsbury Jackson Showalter +7−2=2 Contrary to the 1897 match, the title of U.S. champion was clearly at stake in 1898.[5] 10 1909 Frank Marshall Jackson Showalter +7−2=3 Title reverted to Showalter after Pillsbury's death in 1906. 11 1923 Frank Marshall Edward Lasker +5−4=9 Marshall declined to play in the invitational tournament that began in 1936.
विश्वयुद्ध के बाद 1936 से इसे हमेशा से टूर्नामेंट फॉर्मेट मे खेला गया