chessbase india logo

विशाल सरीन बने फीडे ट्रेनर कमीशन काउन्सलर

by Niklesh Jain - 21/02/2023

भारत के प्रसिद्ध शतरंज प्रशिक्षक और इंटरनेशनल मास्टर और फीडे सीनियर ट्रेनर विशाल सरीन को विश्व शतरंज संघ नें विश्व ट्रेनर कमीशन में काउन्सलर के पद पर पदोन्नित किया है । यह सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय ट्रेनर है । ज्ञात हो की पूर्व विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता और प्रसिद्ध महिला शतरंज ग्रांड मास्टर तानिया सचदेव के कोच विशाल सरीन कई मौको पर भारतीय टीम के कोच भी रहे है । इससे पहले विशाल ट्रेनर कमीशन में एक सदस्य के तौर पर शामिल थे , विश्व ट्रेनर कमीशन मुख्य तौर पर दुनिया भर मे शतरंज ट्रेनिंग को उन्नत बनाने के लिए काम करता है, प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के साथ ही प्रशिक्षको के लिए परीक्षा आयोजित करना ,ट्रेनर टाइटल प्रदान करना ,अच्छा पाठ्यक्रम तैयार करना और शतरंज लेखन की किताबों को तैयार करने के अलावा सभी इस विषय से जुड़े विषय पर काम करता है । पढे यह लेख 

विश्व शतरंज ट्रेनर कमीशन के महत्वपूर्ण पद पर पहुंचे भारत के विशाल सरीन

जिस तेजी से विश्व में हर दिन शतरंज खिलाड़ियों की संख्या बढ़ रही है भारतीय शतरंज और इसके ट्रेनर और उनके काम की तारीफ भी हर ओर हो रही है ! विशाल सरीन भारत के जाने माने कोच रहे है और अब विश्व ट्रेनर कमीशन में उनका महत्वपूर्ण पद में पहुँचना भारत की ट्रेनिंग पदधिति को विश्व स्तर पर मान्यता मिलना है !

ज्ञात हो की पूर्व विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन ग्रांड मास्टर अभिजीत गुप्ता और प्रसिद्ध महिला शतरंज ग्रांड मास्टर तानिया सचदेव के कोच विशाल सरीन

कई मौको पर भारतीय टीम के कोच भी रहे है ।

इससे पहले विशाल ट्रेनर कमीशन में एक सदस्य के तौर पर शामिल थे । विश्व ट्रेनर कमीशन में एक चेयरमैन ,एक सेक्रेटरी और चार काउन्सलर होते है जबकि 13 सामान्य सदस्य होते है । विशाल के अलावा मोरक्को के अदनानी मोकलिस ,यूएसए के मेलिकेस्त खचियान और रूस के मिखाइल कोबालिया को भी काउन्सलर के पद पर नियुक्त किया गया है ।

देखे पूरी सूची 

 


Contact Us