chessbase india logo

गुकेश नें जीता रोड टु मेल्टवाटर विदित चैस टूर

by Niklesh Jain - 09/03/2021

भारतीय शतरंज जगत की मौजूदा स्थिति की सबसे अच्छी बात यह है की देश का भविष्य किसी एक खिलाड़ी से बस उम्मीद नहीं जगाता बल्कि एक साथ कई सारे युवा खिलाड़ी इस ओर अपना ध्यान खींचते है । रोड टु मेल्टवाटर विदित टूर शतरंज मे भी कुछ ऐसा ही रोमांच नजर आया और दरअसल क्वाटर फाइनल के बाद टूर्नामेंट का विजेता कौन बनेगा यह कहना ही संभव नहीं था । खैर सबको पीछे छोड़ते हुए गुकेश डी नें यह खिताब हासिल कर लिया उन्होने फाइनल के अरमागोदेन टाईब्रेक मुक़ाबले मे अरोण्यक घोष को पराजित करते हुए खिताब जीत लिया । तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे एसएल नारायनन नें अर्जुन एरिगासी को पराजित कर टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ किया । पढे यह लेख 

रोड टू मेल्टवाटर शतरंज – ग्रांड मास्टर गुकेश बने विजेता

रोड टू मेल्टवाटर शतरंज के ख़िताबी मुक़ाबले मे दुनिया के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें ख़िताबी जीत हासिल की । इसके साथ ही गुकेश समेत आठ खिलाड़ी चैम्पियन चैस टूर के इंडियन क्वालिफायर मे जगह बनाने मे कामयाब रहे ।

फाइनल मुक़ाबले मे गुकेश और इंटरनेशनल मास्टर आरोण्यक घोष के बीच बेहद ही कड़ा और रोमांचक मुक़ाबला खेला गया । दोनों के बीच पहले चार रैपिड मुक़ाबले खेले गए जो की बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए और स्कोर 2-2 से बराबरी मे था इसके बाद हुआ टाईब्रेक के तौर पर अरमागोदेन का मुक़ाबला जिसमें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए गुकेश नें 48 चालों मे जीत दर्ज करते हुए 3-2 से फाइनल अपने नाम कर लिया और विजेता बन गए जबकि अरोण्यक को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा ।

तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे एसएल नारायनन नें अर्जुन एरिगासी को 2-1 से पराजित किया । दोनों के बीच हुए पहले मैच को अर्जुन नें जीता पर उसके बाद नारायनन नें दो मैच जीतकर तीसरा स्थान हासिल कर लिया 

देखे सभी मुक़ाबले 



Contact Us