डॉडजी इनविटेशनल - विदित पहुंचे सेमी फाइनल
द डॉडजी इनविटेशनल शतरंज 2.0 मे भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें बेहद शानदार खेल दिखाते हुए सेमी फाइनल मे प्रवेश कर लिया है । विदित नें टूर्नामेंट की शुरुआत डेन्मार्क के पीटर नीलसन को हराकर की थी और क्वाटर फाइनल मे भी उनका विजय क्रम जारी रहा । विदित नें क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे इंग्लैंड के डेविड हावेल के खिलाफ 2-0 से पीछे होने बाद बेहतरीन वापसी की और 7-5 के स्कोर से मुक़ाबला जीतकर अंतिम चार मे जगह बना ली । अब सेमी फाइनल मे विदित के सामने बेहद नैसर्गिक खेल खेलने वाले जॉर्जिया के जोबावा बादुर होंगे और अगर विदित उनकी चुनौती पार करते है तो उनका सामना अनीश गिरि और डेनियल डुबोव के विजेता से होगा । पढे यह लेख और देखे विडियो विश्लेषण
डॉडजी इंटरनेशनल शतरंज – इंग्लैंड के डेविड को हरा भारत के विदित सेमी फाइनल मे
भारतीय ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें शानदार प्रदर्शन करते हुए डॉडजी इंटरनेशनल शतरंज के सेमी फाइनल मुक़ाबले मे जगह बना ली है जहां उनका मुक़ाबला जॉर्जिया के शीर्ष खिलाड़ी जुबावा बादुर से होगा ।
क्वाटर फाइनल मुक़ाबले मे विदित नेंको इंग्लैंड के डेविड हावेल नें 2-0 से पीछे कर अच्छी शुरुआत की
पर डेविड से पिछड़ने के बाद विदित नें वापसी करते हुए 7-5 से पराजित किया । इस दौरान विदित नें 6 मैच जीते 4 हारे और 2 मुक़ाबले ड्रॉ रहे ।
तो क्या हम विदित और अनीश के बीच एक फाइनल देखने कीउम्मीद कर सकते है ?
अन्य क्वाटर फाइनल में एक बार फिर टॉप सीड नीदरलैंड के अनीश गिरि नें बिलकुल एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की उन्होने स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस को 6.5- 2.5 से मात दी ,
रूस के डेनियल डुबोव नें फ्रांस के युवा खिलाड़ी लौरेंट फ्रेसिनेट को 6.5-4.5 से पराजित किया
तो अंतिम वरीय जॉर्जिया के जोबावा बादुर नें लगातार दूसरे दिन उलटफेर करते हुए चेक गणराज्य के शीर्ष खिलाड़ी डेविड नावरा को मात दी ।
अब सेमी फाइनल में अनीश से डुबोव तो विदित से जोबावा मुक़ाबला खेलेंगे ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर विदित के मैच का सीधा विश्लेषण किया गया