chessbase india logo

कैरन्स कप शतरंज : हरिका तीसरे स्थान पर , तान की बढ़त कायम

by Niklesh Jain - 21/06/2024

भारतीय महिला खिलाड़ियों में हरिका द्रोणावल्ली लंबे समय से प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल है और शतरंज ओलंपियाड में देश के लंबे समय से वह देश के लिए प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ी रही है , एक बार फिर जब शतरंज ओलंपियाड नजदीक है हरिका लगातार अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले खेलकर खुद को लय में वापस लाने की कोशिश कर रही है , हरिका नें कुछ दिन पहले ही शारजाह मास्टर्स से शतरंज में वापसी की थी और वह वह यूएसए के महिलाओं के लिए खास होने वाले कैरन्स कप में प्रतिभागिता कर रही है । 10 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में हरिका नें अब तक सात राउंड में छह मुक़ाबले ड्रॉ खेले है जबकि उन्हे एकमात्र जीत स्विट्जरलैंड की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के खिलाफ मिली है , अपने इस अपराजेय प्रदर्शन के चलते फिलहाल हरिका 4 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर चल रही है । फिलहाल चीन की तान 5 अंक बनाकर पहले स्थान पर चल रही है और अगले राउंड में हरिका का सामना उनसे ही होना है । पढे यह लेख  Photo by Lennart Ootes /Crystal Fuller / Saint Louis Chess Club

कैरन्स कप शतरंज : भारत की हरिका तीसरे स्थान पर , तान नें मजबूत की बढ़त 

सैंट लुईस , यूएसए ।  एक माह बाद होने वाले शतरंज ओलंपियाड के ठीक पहले स्बही भारतीय खिलाड़ी दुनिया भर के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में खेल रहे है । भारतीय महिला टीम की बेहद महत्वपूर्ण सदस्य ग्रांड मास्टर द्रोणावल्ली हरिका इस समय यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में चल रहे कैरन्स कप शतरंज के चौंथे संस्करण में दुनिया की नौ अन्य दिग्गज महिला खिलाड़ियों के साथ खेल रही है और राउंड रॉबिन आधार पर हो रहे इस टूर्नामेंट में सात राउंड के बाद 4 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर चल रही है , हरिका नें सातवे राउंड में उक्रेन की एना मुजयचूक के साथ बजाई ड्रॉ खेली । 

हरिका नें टूर्नामेंट में एक भी मुक़ाबला नहीं हारा है पर उन्होने छह बाज़ियाँ ड्रॉ खेली है जबकि दूसरे राउंड में उन्होने पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनिऊक को मात दी थी 

। चीन की तीन ज़्होंगाई 5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रही है , तान नें सातवे राउंड में एलिज़ाबेथ को पराजित करते हुए टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की है 

हरिका नें दूसरे राउंड में स्विट्जरलैंड की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को मात दी थी और उसके बाद कोस्टेनियुक नें लगातार जीत के साथ वापसी करते हुए 4.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है 

हरिका नें शारजाह मास्टर्स में हुए नुकसान की भरपाई करते हुए उन्होने अब तक अपनी फीडे रेटिंग में इस टूर्नामेंट में 3 अंको का सुधार किया है ।

देखे सभी मुक़ाबले 

 

 

 


Contact Us