chessbase india logo

अब होगा मेगनस कार्लसन ऑनलाइन चैस टूर

by Niklesh Jain - 15/05/2020

मेगनस कार्लसन नें जैसे ठान लिया है की वह इस वैश्विक महामारी कोरोना के मुश्किल वक्त में शतरंज को और प्रसिद्ध बनाने के लिए वह सब कुछ करेंगे जो वह कर सकते है । शायद खेल को कुछ लौटने के लिए उन्होने इस वक्त को ही चुना है और अब वह एक बड़ी ऑनलाइन सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट की सीरीज लेकर आ रहे है जहां एक नहीं हमें चार बड़े टूर्नामेंट देखने को मिलेंगे । कुछ दिनो पहले ही मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग की सफलता नें सभी को बहुत प्रभावित किया था और अब चार सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट आपको अगले दो माह के लिए बहुत सारा शतरंज देने जा रहे है । आइये जाने कब और कहाँ होंगे यह मुक़ाबले पढे यह लेख 

विश्व चैंपियन और विश्व नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी मेगनस कार्लसन ने ऑनलाइन शतरंज में क्रांति लाने का बीड़ा जैसे खुद उठा लिया है और इसके लिए वह एक के बाद एक बड़े टूर्नामेंट लेकर आ रहे है । एक हफ्ते पहले ही 50000 अमेरिकन डॉलर की मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग के समापन के बाद, एक बार फिर विश्व चैम्पियन नें सभी को चौंकाते हुए प्रेस विज्ञप्ति में एमसी शतरंज टूर की घोषणा की , जो चार ऑनलाइन सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट की एक श्रृंखला होगी। ग्रैंड फ़ाइनल चार टूर्नामेंटों के प्रत्येक विजेता के बीच खेला जाएगा। यह ऑनलाइन शतरंज के लिए नया बड़ा अनुभव और आयोजन होगा। पूरे टूर में $ 1मिलियन डॉलर की संयुक्त पुरस्कार राशि होगी जो ऑनलाइन शतरंज इतिहास मे सबसे अधिक है। हालांकि इसमें सम्पन्न हुए मेगनस कार्लसन आमंत्रण को भी शामिल कर लिया गया है

19 मई को पांच दिनों में शुरू होने वाले लिंडोरेस एबी रैपिड चैलेंज 19 मई से 3 जून तक चलेगा ,फिर ऑनलाइन चेस मास्टर्स 20 जून से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा ,उसके बाद लिजेंड्स ऑफ चेस का आयोजन 21 जुलाई से 5 अगस्त तक होगा और फिर टूर फ़ाइनल 9 अगस्त से 2 अगस्त के दौरान खेला जाएगा । खिलाड़ियों के नाम की घोषणा जल्द ही किए जाने की उम्मीद है !फ़िल्हाल जिन खिलाड़ियों के नाम पहले टूर्नामेंट के लिए जारी किए गए है वो इस प्रकार है - मेगनस कार्लसन ,डिंग लीरेन ,अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,लेवोन आरोनियन ,वेसली सो ,जान डुड़ा ,सेरगी कार्यकिन ,हिकारु नाकामुरा ,वे यी ,अलीरेजा फिरौजा ,यू यांगी और डेनियल डुबोव 

हमेशा की तरह हिन्दी चेसबेस इंडिया पर आपको इस टूर्नामेंट का खास कवरेज देखने को मिलता रहेगा । 

सिर्फ पहले ही टूर्नामेंट की पुरुष्कार राशि 1 लाख 50 हजार अमेरिकन डॉलर रखी गयी है 

 

मेगनस कार्लसन आमंत्रण के दौरान बने कुछ विडियो