सिंकफील्ड कप - आनंद की विश्व टॉप 10 में वापसी
सिंकफील्ड कप का समापन हो गया और अमेरिका के फेबियानों करूआना ,अर्मेनिया के लेवान अरोनियन और विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपने शानदार खेल से सयुंक्त विजेता बनने का काम किया पर इन सबके बीच अपनी उम्र से आधे और प्रतिभा में बेहतर तैयार युवाओं से मुक़ाबला करते भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को कोई भी पराजित नहीं कर सका । आनंद नें इस टूर्नामेंट में बेहद ही संतुलित शतरंज खेला और कोई भी खिलाड़ी उनके डिफेंस को मात नहीं दे पाया ।साथ ही आनंद नें अपने इस प्रदर्शन से एक बार फिर विश्व टॉप 10 में अपना स्थान पक्का कर लिया है । 49 वर्ष की आयु में आनंद का विश्व के टॉप 10 में पुनः शामिल होना कोई सामान्य घटना नहीं और बातुमी शतरंज ओलंपियाड के ठीक पहले उनका यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए अच्छा संकेत है और वैसे भी आनंद इस बार ओलंपियाड में भारत को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे !!
सिंकफील्ड शतरंज कप 2018 का खिताब सयुंक्त रूप से अमेरिका के फेबियानों करूआना ,अर्मेनिया के लेवान अरोनियन और मौजूदा विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन के नाम पर रहा
इस मैच के साथ ही फेबियानों करूआना के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के बीच लंदन में नवंबर माह मे होने वाली विश्व चैंपियनशिप के पहले माहौल बेहद गरमा गया है क्यूंकी जहां कार्लसन अभी भी विश्व नंबर 1 का ताज 11 अंको से बचाए हुए है तो दूसरे स्थान पर काबिज फेबियानों करूआना उन्हे लगातार चुनौती देते नजर आ रहे है और ऐसे में अब सबकी दिलचस्पी इसी बात पर है की क्या फेबियानों करूआना अगले विश्व चैम्पियन होंगे या कार्लसन अपने खिताब की रक्षा करने में एक बार फिर कामयाब होंगे । अन्य खिलाड़ियों में अजरबैजान के ममेद्यारोव 5 अंक लेकर चौंथे स्थान पर रहे जबकि बेहतर टाईब्रेक के आधार पर रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 5 वे स्थान पर रहे ।
रोमांचक रहा आखिरी राउंड !
आनंद की विश्व टॉप 10 में वापसी
भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के लिए यह टूर्नामेंट एक प्रकार से काफी अच्छा बीता । वह भले ही एक भी मैच नहीं जीत पाये पर उन्होने कोई मैच हारा भी नहीं और 9 ड्रॉ खेलते हुए आनंद ने दरअसल पुनः विश्व शीर्ष 10 में वापसी कर ली ।
आनंद की फीडे रेटिंग में सिर्फ 3 अंको का इजाफा हुआ पर उन्हे फायदा मिला उनसे आगे के स्थान पर काबिज अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और दसवे स्थान पर रहे रूस के सेरगी कर्जकिन के खराब प्रदर्शन का जो लगभग 13 अंको के नुकसान के साथ विश्व रैंकिंग में 13 वे और 14 वे स्थान पर पहुँच गए ।