chessbase india logo

शेटी जुल्दी रैपिड : अर्जुन खिताब जीतने की ओर

by Niklesh Jain - 22/04/2023

एक और जहां अस्ताना में विश्व शतरंज चैंपियनशिप खेली जा रही है तो दूसरी और शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज का कल शुभारंभ हो गया , इसके साथ ही भारत के अर्जुन एरिगासी नें दो माह बाद इंटरनेशनल शतरंज में वापसी की । 12 खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर हो रहे ईस टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक , पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक , विश्व कप विजेता यूएसए के लेवान अरोनियन और फीडे कैंडिडैट विजेता इज़राइल के बोरिस गेलफंड जैसे बड़े नामों के बीच 8 राउंड के बाद भारत के अर्जुन एरिगासी नें 7 अंक बनाते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली है और फिलहाल खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे नजर आ रहे है । पढे यह लेख .....All Photo 📸 Aditya Sur Roy

शेटी जुल्दी इंटरनेशनल रैपिड शतरंज : भारत के अर्जुन एरिगासी नें बनाई बढ़त 

लगभग दो माह बाद शतरंज के बोर्ड पर लौटे भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरिगासी क्लासिकल शतरंज के पहले अपने पसंदीदा रैपिड फॉर्मेट में अच्छी लय में नजर आ रहे है अर्जुन नें अब अपराजित रहते हुए 7 अंक बनाए है और इस दौरान उन्होने 6 मुक़ाबले जीते है जबकि दो मुक़ाबले ड्रॉ खेले है । इस प्रदर्शन के साथ अर्जुन रैपिड शतरंज में 2700 अंको के पार पहुँच गए है । इसके साथ ही अर्जुन विश्वनाथन आनंद के बाद खेल के तीनों फॉर्मेट में 2700 से अधिक रेटिंग के खिलाड़ी बन गए है , अर्जुन क्लासिकल में 2701 अंको के साथ देश के पांचवें , रैपिड में 2705 अंको के साथ देश के दूसरे ब्लिट्ज़ में 2737 अंको के साथ देश के शीर्ष खिलाड़ी है । 

अर्जुन नें पहले राउंड में  अर्मेनिया के हैक मरतिरोसयान के खिलाफ शानदार जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत की 

तो दूसरे राउंड में उज्बेकिस्तान के जावोखीर सिंदारोव पर उन्होने एक बेहद मुश्किल स्थिति में बाजी पलट दी और जीत हासिल की 

इसके बाद उन्होने चीन की पूर्व विश्व महिला शतरंज चैम्पियन और विश्व की शीर्ष महिला खिलाड़ी  हाऊ ईफ़ान को एक बेहद बराबरी के एंडगेम में मात देते हुए जीत की हैट्रिक लगा दी  

जबकि रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक से बाजी ड्रॉ खेली और पहले दिन का समापन किया 

इसके बाद उन्होने दूसरे दिन की शुरुआत कज़ाकिस्तान की बीबीसारा अस्सौबाएवा को पराजित करते हुए की 

इसके बाद  उन्होने उज्बेकिस्तान के वाखीदोव को मात दी 

दिग्गज बोरिस गेलफंड को समय में मात दी 

तो हम उम्र विन्सेंट केमर से बाजी ड्रॉ खेली 

आठ  राउंड के बाद अर्जुन 7 अंको के साथ पहले ,

लेवान 6 अंको के साथ दूसरे तो

क्रामनिक 5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे है ।

Rank after Round 8

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
16GMErigaisi, ArjunIND26857022,756
25GMAronian, LevonUSA27206019,004
34GMKramnik, VladimirRUS27565017,253
47GMMartirosyan, Haik M.ARM25874,5114,503
510GMGrischuk, AlexanderRUS27314,5016,752
611GMVakhidov, JakhongirUZB25134015,002
72GMGelfand, BorisISR26263,50,513,251
812GMLagno, KaterynaRUS24853,50,511,501
93GMKeymer, VincentGER26303012,500
109GMHou, YifanCHN26182,5010,501
111IMAssaubayeva, BibisaraKAZ23592,508,500
128GMSindarov, JavokhirUZB2578206,001