chessbase india logo

रेकेवेक- निहाल को ग्रांडमास्टर नार्म, अधिबन बढ़त पर

by Niklesh Jain - 13/03/2018

बॉबी फिशर की याद में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट रेकेवेक ओपन में भारत के लिए अच्छी खबर आई है , वर्षीय नन्हें सम्राट इंटरनेशनल मास्टर निहाल सरीन नें अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लिया है । सात राउंड के बाद 2767 रेटिंग के असाधारण प्रदर्शन नें उन्हे यह उपलब्धि दिलाई । पूरी प्रतियोगिता मे अद्भुत खेल का प्रदर्शन करते हुए निहाल नें अपनी रेटिंग को 2550 के पार पहुंचा दिया है और उनकी लगातार बेहतर होती खेल मे पकड़ उन्हे भविस्य का बड़ा खिलाड़ी बता रही है । खैर अच्छी खबर भास्करन अधिबन नें भी दी लगातार चार जीत के सहारे अब वह इस स्थिति में आ चुके है की एक बड़ी जीत उन्हे खिताब दिला सकती है । आज जब वह टॉप सीड रिचर्ड रापोर्ट से मुक़ाबला खेलेंगे तो देखना होगा कौन बाजी मारता है । 

रेकेवेक, आईलैंड( निकलेश जैन )  पूर्व विश्व चैम्पियन अमेरिकन ग्रांड मास्टर बॉबी फिशर की याद में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट रेकेवेक ओपन में राउंड 7 के मुक़ाबले में भारतीय ग्रांड मास्टर भास्करन अधिबन नें लगातार चौथी जीत दर्ज करते हुए टॉप सीड हंगरी के ग्रांड मास्टर रिचर्ड रापोर्ट  के साथ 6 अंक बनाते हुए सयुंक्त बढ़त बनाए रखी है ।




सातवे राउंड में अधिबन नें  फ्रांस के मेक्सिम लगार्दे को पराजित किया और अब आठवे निर्णायक मुक़ाबले में उनका मुक़ाबला टॉप सीड  रिचर्ड रापोर्ट  के साथ ही है और अगर वह इसमें जीतते है या ड्रॉ करते है तो उनके खिताब जीतने की संभावना कायम रहेगी । | Photo: Fiona Steil-Antoni


निहाल सरीन को ग्रांड मास्टर नार्म

- भारतीय सनसनी और नन्हें सम्राट 13 वर्षीय निहाल सरीन नें अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा है उन्होने अब तक शीर्ष पर चल रहे  टर्की के यिलमज मुस्तफा से मुक़ाबला ड्रॉ खेला और इसके साथ ही उन्होने अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लिया । 7 राउंड में से निहाल नें अब तक 3 ड्रॉ और 4 जीत के साथ 5.5 अंक जुटाये है और उन्होने 2767 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए यह नार्म हासिल किया । ।

अगर वह इसी अंदाज में खेलते रहे तो जल्द ही वह तीसरा ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लेंगे | Photo: Fiona Steil-Antoni 

फिलहाल निहाल और वैभव सूरी 5.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है

क्या अब प्रग्गानंधा की बारी ?

निहाल के ग्रांड मास्टर नार्म करते ही अब सबकी नजरे प्रग्गानंधा पर है क्या वह भी अपना दूसरा ग्रांड मास्टर नार्म यहाँ हासिल करेंगे , क्या वह अपने दोस्त निहाल के प्रदर्शन से प्रेरित होकर अगले दो राउंड मे कोई बड़ी जीत दर्ज करेंगे ?

लगता है बॉबी फिशर की कब्र पर जाकर , निशा वाकई प्रेरित हो गयी और लगातार 5 जीत दर्ज करते हुए अचानक शीर्ष 10 के आसपास पहुँच गयी है ,

( Photo -Nisha Mohta Facebook Page )

राउंड  7 के बाद स्थिति 

Rk.SNo NameTypsexFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 Rpnwwew-weKrtg+/-
14
GMAdhiban B.IND26506,00,0542714765,490,51105,1
21
GMRapport RichardHUN27156,00,0532810765,350,65106,5
328
GMFernandez Daniel HowardENG25055,50,054263175,54,351,151011,5
417
GMVaibhav SuriIND25445,50,053265875,54,481,021010,2
537
FMAntal Tibor KendeU20HUN24195,50,053247475,54,830,67106,7
620
IMSarin NihalU14IND25345,50,044276775,53,402,101021,0
79
GMYilmaz MustafaTUR26195,50,043272175,54,590,91109,1
824
GMPerelshteyn EugeneUSA25135,00,0542503754,890,11101,1
926
GMKveinys AloyzasLTU25115,00,0542361755,98-0,9810-9,8
1025
GMHamitevici VladimirMDA25125,00,0532464755,20-0,2010-2,0
1167
IMMohota NishawIND22725,00,0532286754,620,38103,8
1212
GMLenderman AleksandrUSA26005,00,0442655754,370,63106,3
1316
GMFriedel JoshuaUSA25625,00,0442601754,510,49104,9
142
GMEljanov PavelUKR27135,00,0442557755,97-0,9710-9,7
1536
GMThorhallsson ThrosturISL24195,00,0442361755,26-0,2610-2,6
1613
GMLagarde MaximeFRA25875,00,0432608754,660,34103,4
1727
IMPraggnanandhaa RU14IND25075,00,0432564754,320,68106,8
35
IMHaria RaviU20ENG24245,00,0432617753,061,941019,4
1923
GMHjartarson JohannISL25135,00,0432535754,590,41104,1
31
IMCornette DeimantewLTU24475,00,0432534754,030,97109,7

अब तक हुए सभी मुक़ाबले यहाँ देखे


Contact Us