chessbase india logo

क़तर मास्टर्स : याक़ूबबोएव बने विजेता, अर्जुन की दुखदाई हार

by Niklesh Jain - 22/10/2023

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शतरंज टूर्नामेंट मेँ से एक क़तर मास्टर्स 2023 के अंतिम राउंड में काफी उतार चढ़ाव के बीच उज़्बेक्सितान के खिलाड़ी भारत पर भारी पड़े और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याक़ूबबोएव विजेता बन गए । अंतिम राउंड के पहले सबसे आगे चल रहे भारत के अर्जुन एरिगासी उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ एक लगभग ड्रॉ बाजी में भारी भूल करते हुए अंतिम समय में अपना हाथी गवां बैठे और मैच और ट्रॉफी दोनों से हाथ धो बैठे, इस जीत से अब्दुसाटोरोव 7 अंक पर पहुँच गए वहीं एक अन्य मुक़ाबले में याक़ूबबोएव नें भारत के मुरली कार्तिकेयन को मात देते हुए 7 अंक बना लिए और इसके बाद अब्दुसत्तारोव और याक़ूबबोएव के बीच हुए टाईब्रेक में दोनों क्रमशः दूसरे और पहले स्थान पर रहे । भारत के एसएल नारायनन नें अपने टूर्नामेंट का अच्छा अंत करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया । पढे यह लेख 

क़तर मास्टर्स शतरंज – उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव बने विजेता , भारत के नारायनन को तीसरा स्थान

क़तर मास्टर्स 2023 के अंतिम राउंड में काफी उतार चढ़ाव के बीच उज़्बेक्सितान के खिलाड़ी भारत पर भारी पड़े और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याक़ूबबोएव विजेता बन गए ।

अंतिम राउंड के पहले सबसे आगे चल रहे भारत के अर्जुन एरिगासी उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव के खिलाफ एक लगभग ड्रॉ बाजी में भारी भूल करते हुए अंतिम समय में अपना हाथी गवां बैठे

और मैच और ट्रॉफी दोनों से हाथ धो बैठे, इस जीत से अब्दुसाटोरोव 7 अंक पर पहुँच गए

वहीं एक अन्य मुक़ाबले में याक़ूबबोएव नें भारत के मुरली कार्तिकेयन को मात देते हुए 7 अंक बना लिए और इसके बाद अब्दुसत्तारोव और याक़ूबबोएव के बीच हुए टाईब्रेक में दोनों क्रमशः दूसरे और पहले स्थान पर रहे ।

भारत के एसएल नारायनन नें अंतिम राउंड में दिग्गज यूएसए के हिकारु नाकामुरा से ड्रॉ खेला और 6.5 अंको पर सबसे बेहतर टाईब्रेक के साथ तीसरे स्थान पर रहे । अन्य खिलाड़ियों में 6.5 अंको पर उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव , यूएसए के हिकारु नाकामुरा , भारत के अर्जुन एरिगासी , ईरान के परहम मघसूदलू और भारत के डी गुकेश क्रमशः चौंथे से आठवे स्थान पर रहे , 6 अंक बनाकर रूस के डेविड परवयन नौवे तो भारत के कार्तिकेयन दसवें स्थान पर रहे ।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन ओपन टूर्नामेंट में अपना सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए 16वे स्थान पर रहे ।

महिला खिलाड़ियों में भारत की आर वैशाली 5 अंक बनाकर अपना आखिरी ग्रांड मास्टर नार्म लेने में सफल रही साथ ही सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी बनी , भारत की दिव्या देशमुख महिलाओं मे दूसरे तो कज़ाकिस्तान की अलूया नूरमनोवा तीसरे स्थान पर रही ।

देखे सभी मुक़ाबले 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNo NameTypsexGrFEDRtgIPts. TB1  TB2 
119
GMYakubboev, NodirbekUZB2616702775
25
GMAbdusattorov, NodirbekU20UZB2716702765
313
GMNarayanan.S.L,IND26516,502792
412
GMSindarov, JavokhirU20UZB26586,502766
52
GMNakamura, HikaruUSA27806,502748
66
GMErigaisi, ArjunU20IND27126,502743
77
GMMaghsoodloo, ParhamIRI27076,502727
84
GMGukesh, DU20IND27586,502674
923
GMParavyan, DavidFID2599602703
1020
GMKarthikeyan, MuraliIND2611602689
113
GMGiri, AnishNED2760602680
1231
GMShimanov, AleksandrFID2566602665
1316
GMSalem, A.R. SalehAr.UAE2632602658
25
GMJumabayev, RinatKAZ2585602658
1518
GMPuranik, AbhimanyuIND2618602654
161
GMCarlsen, MagnusNOR2839602650
1724
GMSethuraman, S.P.IND2598602642
35
GMKaidanov, GregoryUSA2554602642
198
GMVan Foreest, JordenNED2707602628
2011
GMOparin, GrigoriyUSA2681602606
219
GMNihal, SarinU20IND2694602593
2210
GMFedoseev, VladimirSLO2691602567
2388
IMZou, ChenCHN24185,502666
2443
GMKevlishvili, RobbyNED25215,502636
2579
IMSrihari, L RU20IND24385,502627
2622
GMVakhidov, JakhongirUZB26075,502594
2728
GMVokhidov, ShamsiddinUZB25785,502591
28132
FMAshraf, ArtinU20IRI23405,502586
2930
GMAditya, MittalU20IND25725,502585
30157
CMTan, Jun YingU20MAS22505,502583
3127
GMPranav, VU20IND25795,502570
3215
GMAryan, ChopraIND26345,502564
3359
GMAbdisalimov, AbdimalikUZB24875,502559
3426
GMKuybokarov, TemurAUS25845,502558
3532
GMKarthik, VenkataramanIND25635,502557
3621
GMGupta, AbhijeetIND26095,502556
3717
GMMendonca, Leon LukeU20IND26225,502553
3814
GMAravindh, Chithambaram Vr.IND26495,502547
3942
GMVignesh, N RIND25275,502531
4039
GMVisakh, N RIND25475,502529
4154
GMRaja, Rithvik RU20IND24955,502528
4236
GMAdhiban, B.IND25515,502503
4349
GMIniyan, PIND25105,502475
4475
IMVaishali, RameshbabuwIND2448502609
4572
IMBaskin, RobertGER2451502577
4637
IMMakarian, RudikU20FID2548502568
4761
IMMadaminov, MukhiddinU20UZB2484502567
4847
GMSuleymenov, AlisherKAZ2512502560
4940
GMFawzy, AdhamAr.EGY2535502550
5041
GMYilmazyerli, MertTUR2533502531


Contact Us