chessbase india logo

फीडे सर्किट लीडरबोर्ड : भारत के प्रणेश एम सबसे आगे

by Niklesh Jain - 12/01/2023

जैसा की हमने आपको दो दिन पहले ही बताया की विश्व शतरंज संघ नें आगामी 2024 कैंडिडैट टूर्नामेंट के लिए चयनित होने के तरीको में कुछ बड़े बदलाव किए है और उसी क्रम में फीडे ग्रांप्री से मिलने वाले स्थानो को बंद करते हुए हाइ लेवल इंटरनेशनल टूर्नामेंट ( HIT) से सीधे एक स्थान को शामिल करने का निर्णय लिया था , अब इसी क्रम में फीडे नें अपने पहले फीडे सर्किट टूर्नामेंट के परिणामों को शामिल किया है और इसलिए कुछ दिनो पहले रिल्टन कप जीतने वाले भारत के नवीन ग्रांड मास्टर एम प्रणेश फिलहाल इस सूची में शीर्ष पर पहुँच गए है । पढे या लेख 

फीडे सर्किट लीडरबोर्ड में प्रणेश बने पहले लीडर

भारत के 79वे ग्रांड मास्टर बने एम प्रणेश नें अभी कुछ दिन पहले ही स्वीडन में 50वां रिल्टन कप इंटरनेशनल शतरंज का खिताब अपने नाम किया था और इसके बदले मिले अंको के चलते पहले फीडे सर्किट लीडरबोर्ड में पहले लीडर बनकर भी उभरे है । दरअसल फीडे कैंडिडैट चयन में हुए बदलाव के चलते अब हाइ लेवल इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतने पर खिलाड़ी को अंक मिलेंगे और पूरे वर्ष इसमें सबसे बेहतर करने वाले खिलाड़ी को फीडे कैंडिडैट में सीधे प्रवेश मिलेगा ।

FIDE Circuit race top 10 after the Rilton Cup

1

Pranesh M

2475

IND

6.76

2

Kucuksari, Kaan

2487

SWE

5.24

3

Meshkovs, Nikita

2576

LAT

4.90

4

Urkedal, Frode Olav

2536

NOR

3.55

5

Galperin, Platon

2534

UKR

3.21

6

Gorshtein, Ido

2498

ISR

2.87

7

Sokolovsky, Yahli

2431

ISR

2.54

8

Raja Rithvik R

2459

IND

0.73

9

Parkhov, Yair

2467

ISR

0.06

10

Souleidis, Georgios

2410

GRE

0.06

प्रणेश को रिल्टन कप जीतने पर 6.76 अंक मिले थे और इसी आधार पर वह सबसे आगे चल रहे है । फिलहाल स्वीडन के कान कुकुसारी 5.24 अंको के साथ दूसरे तो लातविया के निकिता मेशकोव 4.90 अंको के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे है ।

कैसे बदला फीडे कैंडिडैट 2024 पहुँचने का रास्ता पढे यह लेख 

समझे कैसे आगे निकले प्रणेश 

देखे क्या बदला फीडे कैंडिडैट में 

 


Contact Us