chessbase india logo

ये तो होना ही था ! प्रज्ञानन्दा हुए 2700 के पार

by Niklesh Jain - 13/07/2023

जब से हम मे से हर कोई प्रज्ञानन्दा और उनके खेल के बारे में जानते है , तब से हर किसी को यह बात पक्के तौर पर पता थी एक दिन प्रज्ञानन्दा 2700 रेटिंग पार करेंगे ही और आखिरकार वो दिन आ गया । प्रज्ञानन्दा इस समय हंगरी के बुडापेस्ट में राउंड रॉबिन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट खेल रहे है । जिसके लगातार तीन मुक़ाबले जीतकर प्रज्ञानन्दा लाइव रेटिंग में 2704 अंको पर जा पहुंचे है और फिलहाल प्रतियोगिता में एकल बढ़त पर चल रहे है । हालांकि प्रज्ञानन्दा नें 2700 का आंकड़ा लाइव रेटिंग में पार किया दूसरे राउंड में जब उन्होने ईरान के परहम मघसूदलू को मात दी । प्रज्ञानन्दा शतरंज की दुनिया का यह जादुई आंकड़ा पार करने वाले इतिहास के आठवे भारतीय खिलाड़ी बन गए है । पढे यह लेख 

 

प्रज्ञानन्दा नें रचा इतिहास – शतरंज में की जादुई 2700 रेटिंग पार

भारत के 17 वर्षीय शतरंज ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा शतरंज में जादुई आकंडा माने जाने वाली 2700 रेटिंग को पार करने वाले आठवे भारतीय खिलाड़ी बन गए है ।

प्रज्ञानन्दा नें गेजा हेटेनयी मेमोरियल सुपर ग्रांड मास्टर राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में दूसरे राउंड में ईरान के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन परहम मघसूदलू को एक शानदार मुक़ाबले में पराजित करते हुए यह कारनामा किया है । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए प्रज्ञानन्दा नें इंग्लिश ओपनिंग में 38 चालों में जीत दर्ज की ।

इससे पहले उन्होने पहले पहले राउंड में रूस  के सनन स्जुगिरोव को पराजित किया था ।

तीसरे राउंड में प्रज्ञानन्दा नें हंगरी के एडम कोज़ाक को पराजित करते हुए तीसरा अंक भी बना लिया है 

Rank after Round 3

Rk.SNo NameFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3 
18
GMPraggnanandhaa, RIND2690India33,5000
27
GMTabatabaei, M. AminIRI2689Iran22,0000
31
GMMatlakov, MaximRUS2673Russia1,52,0000
3
GMSjugirov, SananRUS2699Russia1,52,0000
4
GMMaghsoodloo, ParhamIRI2719Iran1,52,0000
6
GMShevchenko, KirillROU2694Romania1,52,0000
710
GMProhaszka, PeterHUN2585Hungary1,51,7500
82
GMWojtaszek, RadoslawPOL2676Poland11,250,50
9
GMEljanov, PavelUKR2694Ukraine11,250,50
105
GMKozak, AdamHUN2571Hungary0,50,7500

इस जीत के साथ 10 ग्रांड मास्टरों के बीच हो रहे इस टूर्नामेंट में प्रज्ञानन्दा अब 3 अंको के साथ एकल बढ़त पर आ गए है प्रज्ञानन्दा से पहले भारत से विश्वनाथन आनंद , कृष्णन ससीकिरण ,पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती, अधिबन भास्करन , डी गुकेश और अर्जुन एरिगासी यह कारनामा कर चुके है । 

फिलहाल विश्व के टॉप 100 में शामिल भारत के सभी खिलाड़ी जिसमें प्रज्ञानन्दा अब 33वे नंबर पर पहुँच गए है । 

 


Contact Us