हरिकृष्णा नें जीती सेज इंटरनेशनल शतरंज ट्रॉफी
पेंटाला हरिकृष्णा नें चेक गणराज्य के प्राग में हुई 16वीं सेज चैस ट्रॉफी अपने नाम कर ली है । उन्होने मेजबान दिग्गज खिलाड़ी डेविड नवारा को पराजित करते हुए यह खिताब अपने नाम कर लिया । कुल 12 रैपिड मुकाबलों में हरीकृष्णा नें 7 अंक बनाते हुए खिताब अपने नाम किया । उन्होने कुल 6 ड्रॉ 4 जीत और 2 हार से यह अंक बनाए । बड़ी बात यह रही की 9 मैच के बाद हरिकृष्णा 4-5 से पीछे चल रहे थे और उन्होने अंतिम तीनों राउंड में जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया ।ऐसे में जब बातुमी शतरंज ओलंपियाड को सिर्फ कुछ माह बाकी है , भारतीय टीम को एक बार उनसे बाकू के प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी और ऐसे में जब आनंद भी टीम में है और विदित 2700 के खिलाड़ी है हरि का अच्छा प्रदर्शन टीम के लिए अच्छा संकेत है !
प्राग , चेक गणराज्य भारतीय ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा नें प्राग मे आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित सेज इंटरनेशनल शतरंज ट्रॉफी मेजबान चेक गणराज्य के अनुभवी ग्रांड मास्टर डेविड नवारा को 12 मैच की सीरीज में 7-5 के अंतर से पराजित करते हुए जीत ली ।
शतरंज की सभी खबरे हिन्दी में पढ़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और जुड़े रहे