ओपेरा यूरो रैपिड D 2 -विदित नें डुबोव को हराया
ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे दिन भारत के विदित गुजराती नें अपने प्रदर्शन को थोड़ा बेहतर बनाते हुए प्ले ऑफ मे पहुँचने की उम्मीद कायम रखी है । दूसरे दिन विदित के नाम एक बड़ी जीत रूस के डेनियल डुबोव के खिलाफ आई जबकि दिग्गज अमेरिका के हिकारु नाकामुरा , रूस के इयान नेपोंनियची और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव के खिलाफ उन्होने बाजी अनिर्णीत रखते हुए आधा अंक बनाया उन्हे एकमात्र हार चीन के डिंग लीरेन से मिली फिलहाल विदित 4.5 अंक बनाकर 11 वे स्थान पर है और अंतिम दिन उन्हे मेगनस कार्लसन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है देखना होगा की क्या वो इस बार प्ले ऑफ मे जगह बना पाएंगे । पढे यह लेख
ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज – रूस के डुबोव पर भारत के विदित की शानदार जीत
भारतीय ओलंपियाड शतरंज स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान विदित गुजराती नें ओपेरा यूरो रैपिड शतरंज के दूसरे दिन राउंड 9 मे रूस के डेनियल डुबोव के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की ।
दूसरे दिन कुल 5 और राउंड खेले गए और इसमें विदित नें अमेरिका के हिकारु नाकामुरा , रूस के इयान नेपोंनियची और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव से ड्रॉ खेला तो चीन के डिंग लीरेन के खिलाफ एकमात्र हार का उन्हे सामना करना पड़ा । फिलहाल विदित 16 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट मे 4.5 अंक बनाकर 11 वे स्थान पर चल रहे है और अगर उन्हे प्ले ऑफ मे जगह बनानी है तो उन्हे अंतिम दिन अपने प्रदर्शन को और सुधारना होगा ।
हालांकि दूसरे दिन भी विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होने 4 ड्रॉ और 1 जीत के साथ 3 अंक और जोड़ते हुए कुल 7 अंको के साथ पहला स्थान बनाए रखा है ।
6.5 अंको के साथ उनके ठीक पीछे नीदरलैंड के अनीश गिरि और अमेरिका के वेसली सो चल रहे है । अन्य खिलाड़ियों मे रूस के इयान नेपोंनियची 6 अंक ,अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन ,फ्रांस के मकसीम लागरेव और अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव 5.5 अंक , अमेरिका के हिकारु नाकामुरा ,पोलैंड के जान डुड़ा और रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक 5 अंक , भारत के विदित और रूस के डेनियल डुबोव 4.5 अंक , अमेरिका के सैम शंकलंद 4 अंक ,जर्मनी के मतथिस ब्लूबम 3.5 अंक ,चीन के डिंग लीरेन और अमेरिका के दोमिंगेज पेरेज 3 अंको पर खेल रहे है ।
हिन्दी चेसबेस इंडिया का सीधा विश्लेषण