chessbase india logo

आनंद नें जीता नो केसलिंग वर्ल्ड मास्टर्स का खिताब

by Niklesh Jain - 18/07/2021

भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें एक बार फिर अपना परचम लहराते हुए एक बेहद खास श्रंखला अपने नाम कर ली है । आनंद नें 48 डोर्टमंड शतरंज फेस्टिवल के अंतर्गत हुई नो केसलिंग वर्ल्ड मास्टर्स स्पार्कसेन शतरंज ट्रॉफी जीत ली है । चार क्लासिकल मुकाबलों की इस श्रंखला मे उन्होने पूर्व विश्व चैम्पियन और शतरंज के इस फॉर्मेट के जनक रूस के ब्लादिमीर क्रामनिक को 2.5-1.5 के अंतर से पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया है । आनंद ने पहला मैच जीतने के बाद जो बढ़त बनाई थी वह अंत तक कायम रही । अंतिम मुक़ाबले मे दोनों दिग्गजों नें कमाल की शतरंज का प्रदर्शन किया और अंत तक रोमांच बनाए रखा । पढे यह लेख  

क्रामनिक को हराकर विश्वनाथन आनंद नें जीती स्पार्कसेन शतरंज ट्रॉफी

डोर्टमंड ,जर्मनी । जबरजस्त लय मे चल रहे 51 वर्षीय भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें 48 वे डोर्टमंड शतरंज फेस्टिवल मे स्पार्कसेन शतरंज ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है । चार क्लासिकल मुकाबलों की इस सीरीज मे आनंद नें रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादिमीर क्रामनिक को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए श्रंखला अपने नाम कर ली । इस टूर्नामेंट के सभी मुक़ाबले “नो केसलिंग “ शतरंज के अंतर्गत खेले गए जिसमें खिलाड़ी को शतरंज के सभी नियमों को तो पालन करना होता है पर राजा की सुरक्षा का खास नियम किलबंदी करने की उन्हे अनुमति नहीं दी जाती है और ऐसे मे राजा की सुरक्षा करना कठिन काम बन जाता है और खेल बेहद चुनौतीपूर्ण बन जाता है ।

दोनों के बीच हुए मुकाबलों मे पहला मैच जीतकर आनंद नें बढ़त अंत तक कायम रखी । अंतिम राउंड मे मैच शुरू होने के पहले आनंद 2-1 से आगे चल रहे थे और सीरीज जीतने के लिए उन्हे ड्रॉ की जरूरत थी ।

क्रामनिक नें सफ़ेद मोहरो से अंतिम मैच मे बहुत ज़ोर लगाया पर आनंद नें शानदार बचाव करते हुए मैच को बराबरी पर रोक लिया ।

इस तरह आनंद इस खास तरह के फॉर्मेट मे खेले गए पहले अधिकृत टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया 

देखे सभी चारो मुक़ाबले 

 


Contact Us