chessbase india logo

नेशनल U- 9 :जालंधर के विदित नें किया उलटफेर

by निकलेश जैन - 03/11/2017

भारत में अब शतरंज में प्रतिभाए अब सिर्फ दक्षिण भारत से ही नहीं आ रही अब धीरे धीरे शतरंज में हमेशा काफी पीछे रहे राज्य जैसे मध्य प्रदेश ,बिहार ,उत्तर प्रदेश ,पंजाब ,आसाम जैसे राज्यो से भी खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे है ,तकनीक की मदद से अब ज्ञान सिर्फ एक खास वर्ग या भाषा से बंधा हुआ नहीं रह गया है और निश्चित तौर पर इस सफलता के लिए अखिल भारतीय शतरंज महासंघ नें भी काबिले तारीफ काम किया है । ताजा उदाहरण नेशनल अंडर 9 का है जहां जालंधर के कक्षा 4 में पढ़ने वाले विदित जैन नें टॉप सीड तमिलनाडू के इलाम्पार्थी को पराजित करते हुए बड़ा उलटफेर किया । चेसबेस इंडिया भारत में हर राज्य में शतरंज के विकास को आगे ले जाने को संकल्प ले कार्य करता रहेगा । पढे यह लघु लेख । 

जालंधर के रहने वाले विदित जैन पिछले तीन सालों से शतरंज सीख रहे है और स्वभाव से वह आक्रमक शतरंज खेलना पसंद करते है । उनके कोच दिनेश घेरा नें बताया की पिछले कुछ समय से जब से जालंधर में पंजाब केशरी ग्रुप द्वारा शतरंज को बढ़ावा देते हुए प्रतियोगिता कराई जा रही है तब से बच्चो को अच्छी तैयारी करने का मौका मिला रहा है । बालक वर्ग में जालंधर के ही अयान सबरवाल और बालिका वर्ग में अनहिता वर्मा सभी कक्षा 4 के विद्यार्थी है और फिलहाल ये तीनों खिलाड़ी अपने दोनों मैच में जीत दर्ज कर आगे बढ़ रहे है । दिनेश नें बताया की वह बच्चो नें पिछले 1 माह से इस प्रतियोगिता के लिए जीतोड़ मेहनत की है और उन्हे अभी और भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है । 

चेसबेस इंडिया मे आप मैच का हाल अब सुन भी सकते है !

अखिल भारतीय शतरंज संघ और हरयाणा शतरंज संघ के तटवाधान में गुरुग्राम हरयाणा में श्रीधाम ग्लोबल स्कूल में आरंभ हुई राष्ट्रीय अंडर 9 भारतीय टीम चयन स्पर्धा में दूसरे ही दिन टॉप सीड और कई अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता तामिलनाडु के आर इलमपार्थी उलटफेर का शिकार हो गए और उन्हे पराजित किया सभी को चौंकाते हुए जालंधर के नवोदित खिलाड़ी विदित जैन नें । मैच में विदित सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे और उन्होने राजा के प्यादे को दो घर आगे चलते हुए खेल की शुरुआत की जबाब में अनुभवी इलमपार्थी नें सिसिलियन ओपनिंग खेलते हुए मैच को आगे बढ़ाया पर विदित नें बेहद ही आक्रामक अंदाज में खेल की 15 वी चाल में उनके राजा के उपर जोरदार हमला बोल दिया एक और जहां विदित के वजीर और घोड़े नें अपनी शानदार उपस्थिती से खेल में इलमपार्थी के राजा को परेशानी में डाल दिया तो दूसरी ओर इलमपार्थी के मोहरे अभी तक खेल में उतना नियंत्रण नहीं दिखा पा रहे थे और उनके प्यादो की कमजोर स्थिति नें उन्हे और परेशान कर रखा था ।

29 चालों तक दोनों खिलाड़ी अपने तरफ से आक्रमण और बचाव करते रहे इस दौरान विदित नें अपने घोड़े की स्थिति में लगातार परिवर्तन बनाए रखा । खैर इसके बाद विदित नें 30 वी चाल मे इलमपार्थी के वजीर को खेल से बाहर करने के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उनके प्यादो को और खराब स्थिति में पहुंचा दिया । हालांकि इसके बाद खेल में कई ऐसे मौके आए जब दोनों खिलाड़ी बेहतर चाल सकते थे पर 9 वर्ष उम्र में उनके प्रयास उनकी सटीकता से ज्यादा मायने रखते है । अंत के खेल में विदित नें  दो हाथी और घोड़े के साथ इलमपार्थी के दो हाथी और ऊंट के मुक़ाबले में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए 70 चालों में टॉप सीड तमिलनाडू के इलमपार्थी को मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया

 


 

इस प्रतियोगिता में भारत के सभी राज्यो से करीब 350 खिलाड़ी भाग ले रहे है  और इसमे से चयनित शीर्ष 3 खिलाड़ी अगले वर्ष स्पेन के सेंतियागो मे भारत का नेत्तृत्व विश्व चैंपियनशिप में करेंगे । 11 राउंड की प्रतियोगिता में अभी शुरुआती दो राउंड खेले गए है जबकि 9 मैच खेले जाने शेष है । 

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के सचिव भारत सिंह चौहान नें प्रतियोगिता के उदघाटन में शिरकत कर सभी का उत्साह बढ़ाया 

प्रतियोगिता स्थल जहां 350 प्रतिभाशाली बच्चे अपनी प्रतिभा दिखा रहे है जाने इनमे से कौन भविष्य का विश्वानाथन आनंद और कोनेरु हम्पी है 

स्कूल में आयोजन होने से आपको दो बाते साफ नजर आती है शांत माहौल है और अच्छी व्यवस्थाए 

भारत में अब शतरंज के खेल में अभिभावकों का रुझान दिन पर दिन बेहतर हो रहा है 

और जब बच्चे अंदर हो तो दादा जी बाहर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन तो कर ही सकते है !

 

बालक वर्ग -पेयरिंग /परिणाम 

Round 3 on 2017/11/04 at 09:30 AM

Bo.No.NameRtgPts.ResultPts.NameRtgNo.
135Ananth Ramdas130822Kadam Om Manish16512
23Priansh Das160022Sadbhav Rautela130236
338Ayaan Sabharwal130022Shaik Sumer Arsh15694
439AFMKapoor Satvik129422Arhan Chethan Anand15136
57Daaevik Wadhawan150622Kakodkar Joy129340
642Adithya A Chullikkad126522John Veny Akkarakarn14778
79CMBhagat Kush147322Mitank Maru124946
843Parva B Thakkar126422Vedant Nitin Vekhande145210
949Pranav V123722Arnav Muralidhar144012
1055Dhruv Khosla122122Tanish Sai Kavuru142314

पूरी सूची -

भारत में अब बालिका वर्ग में भी प्रतिभागियों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है 

 

बालिका वर्ग -पेयरिंग /परिणाम 

Round 3 on 2017/11/04 at 09:30 AM

Bo.No.NameRtgPts.ResultPts.NameRtgNo.
11Jahnavi Sri Lalita Mareddy134822Swetha S107730
227Falak Joni Naik108222Anupam M Sreekumar13002
33Netra P Savaikar120822Rout Yashita106634
45Saineha R M119922Chandankhede Yashika104838
531Dakare Rucha107022Rajanya Datta11826
67Indira Priyadharshini S118022Arushi Srichandan064
733Anagha K G R106922Sruthi Naya B11748
89Anahita Verma116322Sahanaa S M0113
939Advika Singh104622Kashthuri Bhai R115710
1011Anjistha Basak115622Samaira Doshi0115

 

सभी तस्वीरे इंटरनेशनल आर्बिटर जितेंद्र चौधरी के सौजन्य से 

 


Contact Us