chessbase india logo

राष्ट्रीय सब जूनियर - कौस्तुब और संस्कृति को संयुक्त बढ़त !

by निकलेश जैन - 07/10/2017

अहमदाबाद के राजपथ क्लब में चल रही नेशनल सब जूनियर ( अंडर 15 ) शतरंज स्पर्धा में 8 राउंड के बाद बालक वर्ग में बंगाल के कौस्तुब चटर्जी और बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश की संस्कृति गोयल 7 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है । ऐसे में जब अंतिम तीन राउंड बचे है देखना होगा की कौन सा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है । बालिका वर्ग में विश्व अंडर 12 चैम्पियन दिव्या देशमुख और साइना सलोनिका तो बालक वर्ग में इंटरनेशनल मास्टर पी इनयान और विश्व अंडर 14 रजत पदक विजेता अर्जुन एरगासी भी अभी भी खिताब के दावेदार बने हुए है । वैसे आठवे राउंड के मध्य प्रदेश की नित्यता जैन नें सबसे आगे चल रही संस्कृति को पराजित कर उन्हे ज्यादा आगे बढ्ने से रोका तो बालक वर्ग में आज कौस्तुब की नीलेश सहा पर जीत शानदार रही । पढे यह लेख 

अहमदाबाद का राजपथ क्लब - बालिका वर्ग मे कुल 108 खिलाड़ी भाग ले रही है 

 

43वी राष्ट्रीय जूनियर ( अंडर 15 ) शतरंज स्पर्धा में  आठवा राउंड बेहद रोमांचक साबित हुआ वैसे तो बालिका वर्ग में  अभी भी यूपी की संस्कृति गोयल अभी भी एकल बढ़त पर है लेकिन अब उनकी बढ़त अब सिर्फ आधा अंक की रह गयी है । आज वह अपनी लगातार आठवीं जीत नहीं कर सकी और मध्य प्रदेश की प्रतिभावान खिलाड़ी नित्यता जैन के हाथों उन्हे पराजय का सामना करना पड़ा । नित्यता नें निमजो इंडियन ओपेनिंग में बेहतर समझ दिखाते हुए 70 चाल तक चले मुक़ाबले में जीत दर्ज की ,

उनकी इस जीत से अब प्रतियोगिता पुनः रोमांचक हो गयी है और ऐसे में विजेता वह बनेगा जो अंतिम तीन राउंड में बेहतर खेल दिखाएगा !

बालिका वर्ग में आठ राउंड के बाद 7 अंक के साथ संस्कृति गोयल (यूपी ) पहले स्थान पर चल रही है और आज टॉप सीड आशना से मैच खेलेंगी !

6.5 अंक के साथ नित्यता जैन (मध्य प्रदेश ) को आज समृद्धा घोष ( बंगाल ) से पार पाना होगा !

दिव्या देशमुख ( महाराष्ट्र ) अभी 6.5 अंको पर है ,संस्कृति से हार के बाद उन्होने पूरी एकाग्रता से वापसी की है 

समृद्धा घोष ( बंगाल ) भी 6.5 अंको पर है और आज कल पहले बोर्ड पर जीतने वाली नित्यता से मुक़ाबला खेलेंगी 

साइना  सलोनिका (उड़ीसा) भी 6.5 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है और आज वह अंडर 12 विश्व चैम्पियन दिव्या देशमुख से मुक़ाबला करती नजर आएंगी 

बालिका वर्ग -पेयरिंग /परिणाम 

राउंड  9 on 2017/10/07 दोपहर 1400 बजे 

Bo.No.NameRtgPts.ResultPts.NameRtgNo.
11Makhija Aashna213767Sanskriti Goyal181910
22WFMDivya Deshmukh2051WFMSalonika Saina20413
38Jain Nityata1842Ghosh Samriddhaa19845
47WFMLakshmi C190766WFMTanishka Kotia157524
525Garima Gaurav157466WFMBommini Mounika Akshaya181011
627Sudipa Haldar156066Rajashree Rajeev167617
74Shanya Mishra2000Kaur Palkin179113
821Bhagyashree Patil1619Tejasvi M18239
912Srimathi R17995Mishra Riya154329
1014Eesha Ajay Sarda174755Madhani Shilpee149937

 


बालक वर्ग 

अहमदाबाद के राजपथ क्लब  में  176 खिलाड़ी भाग ले रहे है 

 

बालक वर्ग की बात करे तो आज बंगाल के कौस्तुब चटर्जी नें बंगाल के ही नीलेश सहा को पराजित करते हुए 7 अंको के साथ एकल बढ़त बना ली ।

पहले बोर्ड पर अर्जुन एरगासी (तेलांगना )और अरोण्यक घोष (बंगाल )के बीच बाजी ड्रॉ रहने से दोनों अब 6.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है

उनके ही साथ मोक्ष अमित दोषी (गुजरात ),राहुल वीएस (तमिलनाडू ),कुशाग्र मोहन (तेलांगना ) 6.5 अंको के साथ ही संयुक्त दूसरे स्थान पर है ।

टॉप सीड इनयान पी की वापसी काफी हद तक अंतिम तीन राउंड के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी 

बालक वर्ग -पेयरिंग /परिणाम 

राउंड  9 on 2017/10/07 दोपहर 1400 बजे 

Bo.No.NameRtgPts.ResultPts.NameRtgNo.
18Moksh Amit Doshi22227Koustav Chatterjee22227
29CMKushagra Mohan2215FMErigaisi Arjun23542
310CMAronyak Ghosh2185Raahul V S215312
419Neelash Saha201266IMIniyan P24611
530Saksham Rautela187766Saurabh Anand22883
65Sankalp Gupta224466Rahul S207913
76CMRaja Rithvik R223766Banerjee Ashutosh180241
844Manish Anto Cristiano F178966Dileep Kumar R218211
94Anuj Shrivatri2244Shyam Prasad Reddy K185335
1028Dhanush Ragav1884Mehta Naitik R203917

 

सभी शानदार तस्वीरे भेजने के लिए चेसबेस इंडिया पावर के महत्वपूर्ण सदस्य अंकित दलाल को आभार !

 

 

 

 

 


Contact Us