chessbase india logo

नेशनल ब्लाइंड -किशन और आर्यन को सयुंक्त बढ़त

by Niklesh Jain - 05/02/2018

दुनिया भर के शतरंज प्रेमियों की मदद से आखिरकार भारतीय नेशनल ब्लाइंड शतरंज चैंपियनशिप नें अपने पहले तीन राउंड के सम्पन्न होते ही रफ्तार पकड़ ली है कर्नाटक के चार बार के चैम्पियन किशन गांगुली और महाराष्ट्र के आर्यन जोशी नें अपने पहले तीन मैच जीतकर बढ़त बना ली है । और देखा जाए तो यह किसी भी समांन्य शतरंज प्रतियोगिता से कई गुना कठिन प्रतियोगिता है क्यूंकी खेलने वाले खिलाडी 75% से 100% तक देख नहीं सकते , उनके लिए सही चाल चलना ,सोचना और एक योजनाबद्ध तरीके से खेलना तो फिर काफी बड़ी बात है । इन सबके अलावा चाहे ब्लाइंड संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चारुदत्त हो , मुख्य निर्णायक मंजूनाथ हो या अन्य कोई अभिभावक उनका सहयोग और जज्बा एक बड़ी बात है । अभी भी हम कुल प्रयोजक राशि से थोड़ा दूरी पर है और अभी सभी से अभी भी सहयोग की उम्मीद है । 

मुंबई ,महाराष्ट्र ( निकलेश जैन ) अखिल भारतीय राष्ट्रीय शतरंज संघ ( ब्लाइंड ) के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ब्लाइंड शतरंज चैंपियनशिप के पहले तीन राउंड के बाद कर्नाटक के चार बार के विजेता और वर्तमान एशियन स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा गांगुली नें अपने तीनों मैच जीतकर बढ़त बना ली है उनके साथ महाराष्ट्र के आर्यन जोशी भी पहले तीन मैच जीतकर एकल बढ़त पर आ गए है । देशो के 14 श्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर यह प्रतियोगिता खेली जाएगी ।

चार बार के विजेता और वर्तमान एशियन स्वर्ण पदक विजेता किशन गांगुली नें अपने तीनों मैच जीतकर बढ़त बना ली है

महाराष्ट्र के आर्यन जोशी भी पहले तीन मैच जीतकर एकल बढ़त पर आ गए है

वही उड़ीसा के प्रधान भाई प्राचुर्य प्रधान और सौन्दर्य प्रधान  2.5 अंको के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर बने गए है । 

पहले तीन राउंड के परिणाम 

Round 1 on 2018/02/03 at 10.30AM
Bo.No.RtgNameResultNameRtgNo.
111604Patra Subhendu Kumar0 - 1Kishan Gangolli199614
221698Patil Shirish0 - 1Yudhajeet De167813
331753Soundarya Kumar Pradhan0 - 1Krishna Udupa171112
441749Gaurav Gadodia0 - 1Marimuthu K161311
551813Aryan B Joshi1 - 0Swapanil Shah167810
661744Makwana Ashvin K½ - ½Deeptyajeet De16079
771611Prachurya Kumar Pradhan1 - 0Samant Milind16728
Round 2 on 2018/02/04 at 09.00AM
Bo.No.RtgNameResultNameRtgNo.
1141996Kishan Gangolli1 - 0Samant Milind16728
291607Deeptyajeet De½ - ½Prachurya Kumar Pradhan16117
3101678Swapanil Shah0 - 1Makwana Ashvin K17446
4111613Marimuthu K0 - 1Aryan B Joshi18135
5121711Krishna Udupa½ - ½Gaurav Gadodia17494
6131678Yudhajeet De0 - 1Soundarya Kumar Pradhan17533
711604Patra Subhendu Kumar½ - ½Patil Shirish16982
Round 3 on 2018/02/04 at 02.30PM
Bo.No.RtgNameResultNameRtgNo.
121698Patil Shirish0 - 1Kishan Gangolli199614
231753Soundarya Kumar Pradhan1 - 0Patra Subhendu Kumar16041
341749Gaurav Gadodia½ - ½Yudhajeet De167813
451813Aryan B Joshi1 - 0Krishna Udupa171112
561744Makwana Ashvin K½ - ½Marimuthu K161311
671611Prachurya Kumar Pradhan1 - 0Swapanil Shah167810
781672Samant Milind1 - 0Deeptyajeet De16079

 

कैसे खेलते है ब्लाइंड शतरंज - सभी नेत्रहीन खिलाड़ी एक ऐसे बोर्ड का इस्तेमाल करते है जिसमें  सफ़ेद खाने जहां थोड़े गहरे तो काले (हरे ) खाने थोड़े उठे हुए होते है । काले मोहरो के उपर भी पहचान के लिए खास निशान होते है । खिलाड़ी इन्हे छूकर महसूस करते है और खेल की स्थिति का अपने दिमाग में ही आकलन करते है , अगर देखा जाए तो उनका ध्यान किसी भी सामान्य शतरंज खिलाड़ी से कई गुना बेहतर होता है । 

 

राउंड 3 के बाद की स्थिति 

Rk.NameRtgFED1234567891011121314Pts. TB1  TB2  TB3 
1Aryan B Joshi1813IND*1113,00,03,003,0
2Kishan Gangolli1996IND*1113,00,02,003,0
3Prachurya Kumar Pradhan1611IND*½112,50,01,502,0
4Soundarya Kumar Pradhan1753IND*0112,00,02,002,0
5Makwana Ashvin K1744IND*½½12,00,01,251,0
6Krishna Udupa1711IND01*½1,50,02,501,0
7Marimuthu K1613IND0½*11,50,02,001,0
8Yudhajeet De1678IND0*½11,50,01,001,0
9Deeptyajeet De1607IND½½*01,00,02,250,0
10Gaurav Gadodia1749IND½0½*1,00,01,500,0
11Samant Milind1672IND001*1,00,01,001,0
12Patra Subhendu Kumar1604IND00*½0,50,50,250,0
Patil Shirish1698IND00½*0,50,50,250,0
14Swapanil Shah1678IND000*0,00,00,000,0


बाहर से देखने में शायद आपको ऐसा लगे जैसे की यह टूर्नामेंट किसी सामान्य मैच के ही जैसे है पर करीब से देखने पर आपको समझ आएगा की कैसे ये ब्लाइंड खिलाड़ी परेशानियों से जूझते हुए खेल के प्रति समर्पित है और खेल को कितना प्यार करते है 

जब आप इस तरह किसी भी ब्लाइंड खिलाड़ी को देखेंगे तो शायद आपको लगे की वह बोर्ड को देख सकते है लेकिन ऐसा नहीं है वह 75%से 100%तक नेत्रहीन है 

उन्हे सब कुछ इतना धुंधला नजर आता है की उन्हे या तो समय देखने के लिए घड़ी को काफी नजदीक लाना होता है 

...या फिर इस ब्लाइंड घड़ी से टेप रिकार्डर के माध्यम से सुनते है ,अपनी चालों को भी वह इसी में बोल कर दर्ज करते है ,आपको बता दे की वे स्कोर शीट का उपयोग नहीं करते है 

अश्विन मकवाना अपनी चाल रिकार्ड करते हुए 

मुख्य निर्णायक मंजूनाथ जैन एक बेहद शानदार भूमिका का निर्वहन करते है ,कई बार खिलाड़ी गलत चाल कहते है जिसे बोर्ड पर चला जाना भी संभव ना हो ऐसे में दोनों खिलाड़ी गलत स्थिति का आकलन करने लगते है ऐसे में निर्णायक उसे तुरंत सुधारने का काम करते है । 

मंजूनाथ चेसबेस इंडिया के अतुल दहाले के साथ मिलकर सीधे प्रसारण की व्यवस्था देखते हुए 

मुख्य निर्णायक स्वयं पानी के केन को भरते हुए !यहाँ सहयोग ही सम्मान है !

अभिभावक खिलाड़ियों को चाय देते हुए 

वैसे तो नवीन कुमार मारी मुथु के साथ आए है पर यहाँ अब वह आर्बिटर की भूमिका निभा रहे है और जिन भी खिलाड़ियों को पूर्ण रूप से कुछ भी नजर नहीं आता है उन्हे वह समय समय पर वाशरूम लेकर जाते है । वाकई सभी का सहयोग अतुल्य है !

 

इस विडियों में देखे आखिर कैसा होता है नजारा :

बिना कुछ देखे मैच खेलना ,आपको शीर्ष

 कुछ खिलाड़ी अलग अलग बोर्ड पर खेलना पसंद करते है ..

...जब की कुछ एक ही बोर्ड पर .

 

संकट मे था आयोजन - तीन दिन पूर्व प्रायोजको नें प्रतियोगिता से हाथ वापस ले लिए और ऐसा लगा की इसका आयोजन नहीं हो पाएगा ऐसे में जब आयोजन मुश्किल नजर आ रहा था बच्चो के लिए शतरंज के सॉफ्टवेयर कंपनी चेसबेस इंडिया नें खिलाड़ियो से मदद की अपील की और देखते ही देखते भारतीय शतरंज खिलाड़ियों नें जमकर मदद की और मात्र दो दिन में तकरीबन 3.5 लाख की मदद खिलाड़ियों नें की किसी नें 500 तो किसी ने 30000 तक की मदद की और अब मैच संभव हो गया है । 

आप सभी के सहयोग से अब तक  Rs. 3,31,153! सहयोग राशि प्राप्त हुई है ,हमें उम्मीद है हम जल्द ही 5,12,000 के अपने लक्ष्य को छू लेंगे !

सभी गणमान्य दान दाताओं की सूची आपके सहयोग के लिए हम आपके आभारी है 

No.AmountName
15000Sachin Samant
22000Rochelle D'souza
311000Madhusudan Iyer
41000Atul Dahale
510000Ritu Mohit Bhandari
625000Sainath Ramanathan
72000Priti Mahendru
81000Mamta wadhwa
95000Shailesh Gadre
105000Avathanshu Bhat
11500Rekha  Raghavan
121000Vikas Sharma
1310800Rekha Pinkesh Nahar
141000Aditya Mukund Kulkarni
152100V j gupta
16500Nishchint Sharma
171500Jeet shah
185000Swapnil Kothari
1911000Sanjoy Shome
201000Sudhahar
211000Giriappa T Amin
222000Vanita Noronha
23500Rajesh gupta
241000Tamojit Chakraborty
25200Devansh Singh
265000Shubham Sanjiv Kumthekar
27100Harshal Pramod Patil
2810000Sushir Lohia
292000PAVAN BNB
302000Nitish Mittal
315000Sudip Singh
322000S C AGARWAL
331000Deepak chavan
341500sanjeev Tambe
352000Laishram Imocha
361000Niranjan Prasad
372000Niranjan Prasad
38500Eshan Tilwani
3910000Vedaprakash PC
405000Vivek Gupta
412000Prathamesh Mokal
421000Chaitanya Kulkarni
43251Aditya Vimal
441000Mitul KH
451000Aruna Shiv shankar Singare
462000Sneha Ghatpande
472500Abdesh Jha
4810000Anand Kashelkar
4927000Mullick Somnath Charitable trust
501001Ramkrishna Kashelkar
512000Aravind
522000PR Krishna
531000Aniruddha Deshpande
543000Sundararajan Kidambi
552500Rahul Anil Bhagwat
565000Himanshu Kumar
57500Rohan Bharat Joshi
58500Yoges kumbhar and Deepak vaychal
595000Romit
60700Vishal Sodani
612000sankaran ponnada krishnaswamy
621000Durgaprasad Mahapatra
631500Priyanka Ved
641001CMA (Dr.) Ashish Thatte
655000BHAKTI PRADIP KULKARNI
66500VIMAL RAJ M
671000Pankaj arora
682000Vikrant Malvankar
691000Satyajit Basak
702000Sureshkumar .T.J
7130000Karthik Rangarajan
7210000Jayaram Swaminathan
731000Bina Manoj Sanghvi
74500Suhas Murthy
75500Dinesh Prakash Gaikwad
765000Tania Sachdev
772000Kunal kochar
785000Padmini Rout
795000Seema Thukral
801000Amit Sanjay Raje
812500Roktim Bandyopadhyay
821000Vedant panesar
837500Nikhil And Dipika Joshi
8410000Amruta and Sagar
853000Vasudevan RR
865000Karthikeyan Sankaran
 331153TOTAL

 

आप अभी भी इस नेक काम में मदद का हाथ बढ़ा सकते है 

 

आप चाहे तो इस अकाउंट पर सीधे दान राशि दे सकते है :

All India Chess Federation For The Blind

Indian Bank

SB a/c: 415222082

IFSC: IDIB000B027

Address:  Ground floor, United India Building, Sir P. M. Road, Fort Branch, Mumbai – 400001.

 

अगर आप सीधे दानराशि भेजते है तो आप इसकी कापी  office@aicfb.in with a copy (cc) to chessbaseindia@gmail.com पर आपके नाम । पते और पैन नंबर के साथ भेजे , यह जानकारी आयकर विभाग के लिए आवश्यक है

 

रेडियो चेस 

रेडियो चेस वैसे तो अखिल भारतीय ब्लाइंड शतरंज संघ के खिलाड़ियों के लिए तैयार किया गया था ,ताकि उन्हे शतरंज की सभी जानकारी मिल सके पर मुझे लगता है यह सभी तरह के खिलाड़ियों के लिए बेहद शानदार साबित हो सकता है । आप गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते है .

 रेडियो चेस डॉ चारुदत के दिमाग की उपज है  Google Play Store

 

 


Contact Us