chessbase india logo

सीनियर नेशनल 2019 :आकाश ने अरविंद को चखाया हार का स्वाद, पहुंचे टॉप पर

by Nitesh srivastava - 14/12/2019

अखिल भारतीय शतरंज संघ से संबंद्ध सिक्किम चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में सिक्क्मि मानीपाल विश्वविद्यालय में हो रही राष्ट्रीय सीनियर चेस चैम्पियनशिप में चौथे और पाचवें राउण्ड के हीरो बने तमिलनाडु राज्य के आईएम होल्डर जी आकाश। 21वीं सीटेड जी आकाश (2431) ने चौसठ खानों के इस खेल में अपनी बादशाहत साबित करते हुए पांच अंक बनाकर अंकतालिका में एकल बढ़त बनाते हुए टॉप पर पहुंच गए है। अपने चौथे राउण्ड में जहां उन्होंने ग्रांडमास्टर दीपसेन गुप्ता और पाचवें में ट्रिपल नेशनल चैम्पियन अरविंद चितांबरम को अपने बेहतरीन खेल से मात देकर आसमान दिखा दिया। वहीं मे अंकतालिका चार ग्रांडमास्टर 4.5 अंक बनाकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बने हुए है। पढ़े नितेश श्रीवास्वत की रिपोर्ट

 

सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में जहां तीन चक्रों के बाद अंकतालिका में वरियता प्राप्त खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार था। वहीं चौथे और पांचवें राउण्ड में टॉप टेन वरियता के बाद के खिलाड़ियों ने अपने हैरत भरे खेल से अंकतालिका का रूप पूरी तरह से बदल दिया। क्योकि इन दोनों राउण्ड में तीन बेहतरीन ग्रांडमास्टरों का जहां विजय अभियान रूक गया। वहीं टॉप पर चल रहे टॉप सीटेड अभिजित गुप्ता का चौथे राउण्ड में ग्रांडमास्टर दीपन चक्रवर्ती से खेला गया मैच ड्रा हो गया। वहीं 10वी सीटेड ग्रांडमास्टर विष्णु प्रसन्ना को भी आई पीडीएस गिरीनाथ के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पांच चक्रों की समाप्ति के बाद ग्रांडमास्टर संदीपन चंदा, एमआर लतिथ बाबू, और भारत के 65वें ग्रांडमास्टर गोवा के अनुराग महामल अपराजित प्रदर्शन जारी है।

जी आकाश- बेहतरीन खेल से दिग्गजों को दिखाया आसमान

21वीं सीटेड तमिलनाडु के जी आकाश ने बेहतरीन लय में रहते हुए अपना नाबाद प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। सभी पांच मैच जीत कर वह अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गए हैं। 

 

राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप पांच राउण्ड के बाद अपने पूरे रोमांच पर पहुंच चुकी है। प्रतियोगिता में इस रोमांच को बरकरार किया है 23वर्षीय युवा खिलाड़ी आई जी आकाश ने। पांच चक्रों में पांच अंक बनाकर खेल रहे जी आकाश ने चौथे राउण्ड में काले मोहरो से खेलते हुए ग्रांडमास्टर दीपसेन गुप्ता को धरासाई कर दिया। दोनों के बीच प्रचलित सीसीलियन डिफेंस के रोसोलिमो एटैक शैली से मैच खेला गया। हालांकि दोनों के बीच खेला गया मैच 31 चालों तक बराबरी बना रहा लेकिन 32वें चाल में आकाश ने अपने घोड़े को जी5 खाने पर चलकर हल्की बढ़त हासिल कर ली। मैच के 41वीं चाल में दीपसेन गुप्ता द्वारा अपने हाथी को एफ4 खाने पर चलना भारी पड़ गया। इसके बाद आकाश ने कोई गलती नहीं करते हुए अपने हाथी से सफेद के e5 प्यादे को काट कर सफेद की रानी को बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखाकर मैच में पूरी तरह से अपनी पकड़ बना ली और 52 चालों में विजय पताका फहराकर दीपसेन का विजर रथ रोक दिया।

प्रतियोगिता में चार राउण्ड तक टॉप पर रहने वाले ग्रांडमास्टर अरविंद चितांबरम को जी आकाश के हाथों पाचवें राउण्ड में हार का सामना करना पड़ा। इससे अंकातालिका में वह संयुक्त रूप तीसरे स्थान पर पहुंच गए। 

 

चार चक्रों में चार अंक बनाकर अपने पूरे लय में चल रहे जी आकाश का मुकाबना पांचवे चक्र में ट्रिपल नेशनल चैम्पियन व नाबाद चल रहे ग्रांडमास्टर अरविंद चितांबरम से पड़ा। पहले बोर्ड पर हो रहे इस मैच पर सबकी नजरें थी। वहीं आकाश भी जानते थे यह मैच उनके लिए कितना महत्वपूर्व है। लेकिन सफेद मोहरों से खेलते हुए आकाश मानसिक रूप से काफी मजबूत नजर आये। सीसीलियन डिफेंस के ड्रैगन लाइन पर खेला गया यह मैच 20 चालों तक पूरी तरह बराबरी पर था। लेकिन 21वीं चाल में बी फाइल के प्यादे की कुर्बानी देना अरविंद को महंगा पड़ गया। जिसके बाद 22वीं चाल में आकाश ने अपने उंट से काले के बी फाइल के प्यादे को काट कर अरविंद के जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और एक से एक सधी चालें चलकर 59 चाल में अरविंद का घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। आप को बता दें की तमिलनाडु के जी आकाश 2012 में राष्ट्रीय प्रीमियर शतरंज प्रतियोगिता के विजेता रह चुके है।

 

चौथे राउण्ड में टॉप सीटेड मिस्टर कॉमनवेल्थ अभिजित गुप्ता का विजय अभियान रूक गया। पहले बोर्ड पर दीपन चक्रवर्ती के साथ उनका मैच ड्रा हो गया। वहीं पांचवे राउण्ड में उन्होंने वापसी करते हुए सफेद मोहरों से नीलोत्पल दास को हराकर 4.5 अंक अर्जित कर लिया और प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बने हुए है।

 

 

आईएम पीडीएस गिरीनाथ ने भी चौथे और पाचवें चक्र में बेहतरी खेल से दो ग्रांडमास्टर के खिलाफ 1.5 अंक बनाए।

 

चौथे राउण्ड में 35वीं सीटेड आईएम पीडीएस गिरीनाथ ने ग्रांडमास्टर विष्णु प्रसन्ना को काले मोहरों से खेलते हुए 41 चालों में बेहतरीन मात दी। दोनों के बीच फेंच डिफेंस के ओपेन वैरिएशन से मैच खेला गया। वहीं पांचवे राउण्ड में भी गिरीनाथ ने ग्रांडमास्टर दीपन चक्रवर्ती को ड्रा पर रोक दिया।

 

पांचवे चक्र में एक और ग्रांडमास्टर हिमांशु शर्मा को 20वें बोर्ड पर महाराष्ट्र के प्रतीक पाटील ने सफेद मोहरों से खेलते हुए मात दे दी। हालांकि जीत के लिए प्रतीक को 79 चाल तक इंतजार करना पड़ा। वहीं इस हार से हिमांशु अंकतालिका में संयुक्त रूप से पाचवें स्थान पर पहुंच गए।

 


 

Rank after Round 5

Rk.SNoNameFEDRtgClub/City TB1 
121IMAkash GIND2431Tamil Nadu5,0
21GMGupta AbhijeetIND2611PSPB4,5
5GMLalith Babu M RIND2556PSPB4,5
7GMChanda SandipanIND2545West Bengal4,5
11GMAnurag MhamalIND2490Goa4,5
62GMAravindh Chithambaram Vr.IND2605Tamil Nadu4,0
3GMVaibhav SuriIND2597Delhi4,0
6GMGhosh DiptayanIND2555West Bengal4,0
8GMDeepan Chakkravarthy J.IND2535RSPB4,0
12IMVignesh N RIND2475RSPB4,0
16IMRavi Teja S.IND2455RSPB4,0
19GMLaxman R.R.IND2444RSPB4,0
23GMKarthikeyan P.IND2423RSPB4,0
24IMMohammad Nubairshah ShaikhIND2421Maharashtra4,0
25IMGusain HimalIND2412RSPB4,0
35IMGirinath P.D.S.IND2330RSPB4,0
36IMNitin S.IND2329RSPB4,0
61CMPatil PratikIND2167Maharashtra4,0
194GMSengupta DeepIND2564PSPB3,5
9GMVisakh N R