मॉस्को फीडे ग्रांड प्रिक्स - दिग्गज हुए बाहर !
मॉस्को में इस समय चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स के पहले पड़ाव में मैच नए नियमों के तहत खेले जा रहे है जिससे प्रतियोगिता अब पहले से ज्यादा रोचक हो गयी है । इससे पहले फीडे ग्रांड प्रिक्स एक राउंड रॉबिन मुक़ाबला होता था पर अब इसे नॉक आउट के आधार पर खेला जा रहा है । पिछले कुछ समय से फीडे नें विश्व चैंपियनशिप की पूरी प्रक्रिया को कुछ इस अंदाज में बदला है की अब यह पहले से ज्यादा प्रतिस्पर्धी और परिणाम देने वाली नजर आ रही है । इसी का परिणाम है की अब तक इस प्रतियोगिता में पहले राउंड के बाद शाकिरयार ममेद्यारोव ,लेवान अरोनियन , अनीश गिरि और कार्याकिन जैसे दिग्गज बाहर हो चुके है जबकि जल्द ही अंतिम 8 के बीच चल रहे मुक़ाबले में से सिर्फ अंतिम चार बचे रह जाएँगे । पढे यह लेख
वैसे तो ग्रांड प्रिक्स के लिए कुल 22 खिलाड़ियों के नाम है पर हर खिलाड़ी को 4 में से 3 ग्रांड प्रिक्स खेलनी है हर बार सिर्फ 16 खिलाड़ियों को नॉक आउट आधार पर मुक़ाबले खेलने है पूरी तरह से विश्व कप के नियमों के जैसे । इनमें से विजेता चार खिलाड़ियों के बीच ग्रांड प्रिक्स के खास अंक जोड़े जायंगे जिसके आधार पर चार ग्रांड प्रिक्स के बाद शीर्ष दो खिलाड़ी कैंडीडेट के लिए पात्रता हासिल कर लेंगे ।
खिलाड़ियों को होटल से लाने ले जाने के लिए खास तरह की बीएमडबल्यू का इंतजाम किया गया है
पहले राउंड के बाद जहां लेवान अरोनियन , ममेद्यारोव , अनीश गिरि ,निकिता वितुगोव ,और जाकेवेंकों सीधे ही पराजित होकर बाहर हो गए तो तिमूर रद्ज्बोव ,जान डुड़ा टाईब्रेक में हारकर बाहर हुए
अब तक हुए राउंड 2 के मुक़ाबले मे पीटर स्वीडलर को राडोस्लाव ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है
पीटर स्वीडलर हमेशा से नॉक आउट मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करते रहे है पर मॉस्को ग्रांड प्रिक्स में राड़ास्लाव नें उन्हे बाहर करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है
ग्रीसचुक और वेसली सो के बीच दोनों मुक़ाबले ड्रॉ रहे है और अब फैसला टाईब्रेक से होगा की कौन आगे जाएगा
वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन रूस के डेनियल डुबोव और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा भी अब टाईब्रेक से आगे का सफर सुनिश्चित करेंगे
शानदार लय में चल रहे रूस के इयान नेपोमनियची और चीन के वे यी अब सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए टाईब्रेक में टकराएँगे
अगर आप भारत के पेंटाला हरिकृष्णा के बारे में सोच रहे है तो आप को बता दे की अभी वह फ्रेंच लीग में खेल रहे है और अब आने वाली सभी ग्रांड प्रिक्स में वह नजर आएंगे
राउंड 2 के सभी मुक़ाबले